Play Store Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप search कर रहे है कि Play Store Se Paise Kaise Kamaye तो फिर आप सही जगह पर आये हैं. क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपके ही सवालों का जवाब देना वाला हूँ जैसे कि, Play Store Kya Hai, Play Store Se Paise kaise kamaya jata hai ? इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए आपको ये लेख पूरा पढ़ना होगा ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाये.

Resume Kaise banaye

Play Store Kya hai

Google Play Store एक ऐसा स्टोर है जहाँ पर हमें बहुत सारे Apps download करने के लिए मिल जाते हैं. इस के साथ-साथ इस स्टोर में कुछ Apps Free है और कुछ App Paid मिलते हैं. 

Play Store Se Paise Kaise Kamaye

हम में से बहुत सारे लोग सोचते है कि हम कैसे प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन अगर मैं आसान भाषा में कहूं तो Play Store से कोई भी व्यक्ति पैसे नहीं कमा सकते हैं. लेकिन इसको इस्तेमाल करके ही हम पैसे कमा सकते हैं. यानी कि, Play Store से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Android App बनानी होगी.

जब आप Android App बनायेंगे उसके बाद वह App आपको Play Store पर publish करनी होगी. लेकिन Play Store पर किसी भी App को Publish करने से पहले आपको Google Developer console खरीदना होगा. इस Console को खरीदने के लिए आपको $25 Pay करने होंगे. 

जब आपके पास ये Console होगा तो उसके बाद आपको वह अपनी App इसी में Publish करनी होगी. जब आपकी App Publish हो जाएगी तो वह App Automatically Play Store पर दिखना शुरू हो जाएगी. 

लेकिन Publish होने से पहले आप अपनी App को दो तरीकों से Monetize कर सकते हो. सबसे पहला स्टेप आता है PAID App यानी कि, अगर आपकी ऐसी कोई App जिस में आप शिक्षा देते हो, या training या कोई भी ऐसी Service जिसके माध्यम से लोगों को फायदा मिलता हो तो फिर आप अपनी App को Paid में रख सकते हो.

अपनी App को Paid में रखने के लिए आपको अपने Developer Console में Paid का Option select करना होगा. Select करने के बाद आपके सामने एक option आएगा Pricing का तो तब आप अपनी App का Price रख सकते हो. 

इस तरह से आप पहले स्टेप के माध्यम से अपनी App को Paid App बना कर monetize कर सकते हो. अब बात आती है कि वह कोनसा दूसरा स्टेप है जिसके माध्यम से आप अपनी App को monetize कर सकते है? तो वह है Admob

Admob Kya hai

Admob एक गूगल का product है और हम इसके द्वारा हम अपने Apps में Ads लगा कर पैसे कमा सकते हैं. 

अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि अपने App में हम Ads लगाने के लिए किस Network का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यहाँ पर बात आती है कि कैसे आप Admob में signup करके अपने App में ads लगा सकते हैं?

तो इसके लिए आपको मेरे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाये.

Step 1. सबसे पहले आपको Admob पर जानना होगा.

Step 2. Admob पर जानने के बाद आपको signup पर क्लिक करना होगा.

Step 3. Signup में आपको अपनी personal information भी भरनी होगी. ताकि जब आपके account में $10 जम्मा हो जायेंगे तो गूगल आपको एक verification pin भेजता हैं. इसलिए अपनी Admob के account में अपनी information सही-सही से भरे.

Step 4. जब आप signup पूरा करोगे तो आपके सामने एक डैशबोर्ड शो हो जायेगा. उस डैशबोर्ड में आपको + या create का option दिख जायेगा. आपको उसी विकल्प पर क्लिक करना होगा.

Step 5. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा. जिस में आपको लिखना होगा अपने App का नाम उसके बाद आपको Create Ad Units पर क्लिक करना होगा.

Step 6. Create Ad Units पर क्लिक करने के बाद आपको Ad Units create करने होंगे. Ad Units create करना बहुत ही आसान है, आपको केवल कोई भी नाम रखना होगा ad units का उसके बाद वह create हो जायेंगे.

Step 7. Ad units को create करने के बाद आपके सामने एक ID शो हो जाएगी. वह ID आपको copy करके अपने App में लगनी होगी. ताकि आपके App में ads दिखना शो हो जाये.

अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते है तो आप बड़ी ही आसानी के साथ अपना Admob का account बना सकते हैं. Admob के अलावा अगर आप गूगल के बाकी Apps से पैसे कमाना चाहते है तो फिर आप हमारा दूसरा लेख Google Se Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते हैं.

Admob FAQ’s

Q. Admob को बनाने के लिए कुछ पैसे लगते हैं?

A. नहीं, Admob का account आप बिलकुल फ्री में बना सकते हैं.

Q. Admob के लिए हमारे पास क्या-क्या होना चाहिए?

A. Admob का account बनाने के लिए आपको एक Gmail की आवश्यकता पड़ती हैं.

Q. Admob का Pin Verification किस वह किस जगह पर आता हैं?

A. Admob का Pin Verification आपके घर में आता हैं. यानी कि, जो पता आप गूगल Admob में डालेंगे उसी पता पर वह Pin जाता हैं.  

Q. Admob कब पैसे देता हैं?

A. Admob हर महीने 21 से लेकर 30 के बीच में पैसे transfer करता हैं. 

Conclusion

अगर आपको Play Store से पैसे कैसे कमाए लेख पसंद आया है तो फिर आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना. ताकि उनको भी पता चल जाये play store से पैसे कमाने के बारे में

Comments are closed.