Youtube video dekhte waqt aane wali ads ko Kaise band kare

मैं जो ट्रिक बताने जा रहा हूं वो Youtube में कुछ बग की वजह से काम कर रही है। लेकिन इस भरोसेमंद ट्रिक से आप कुछ भी install किये बिना, पैसे दिए बिना या कोई ऐड- ऑन लगाए बिना Youtube पर कोई भी वीडियो बिना विज्ञापन के देख सकते है। बिल्कुल मुफ्त, सौ प्रतिशत।

जानते है ट्रिक कैसे इस्तेमाल करें –

हम जब भी Youtube पर कोई वीडियो देखते है तो हमे पहले पता चल जाता है की आगे कितने विज्ञापन दिखने वाले है, जैसे कि नीचे वाली तस्वीर में वीडियो के नीचे दिख रहे पिले डॉट्स।

अब करना ये है की, जो लाल रेखा दिख रही है उसे पूरा आखिरी छोर तक खिंचकर ले जाना है, नीचे दिखाई तस्वीर की तरह। अब वीडियो पर रीस्टार्ट का चिन्ह दिखेगा।

अब वीडियो रीस्टार्ट कीजिये। जादू…!

सभी विज्ञापन गायब…।

कोई भी पिला डॉट नही, मतलब नो एडवर्टाइज।

यह ट्रिक सौ प्रतिशत काम करती है। मैं Youtube पर ऐसेही पूरी फ़िल्म बिना विज्ञापन के रोज देखता हूं। आप भी मजा लीजिये।

Comments are closed.