Online Resume Kaise banaye – Online Mobile Se Resume कैसे बनायें – सिर्फ 10 मिनट में

नमस्ते दोस्तों,आज के इस लेख में मैं आपको सिखाऊंगा की Online Resume कैसे बनाये वह भी screenshots के साथ. लेकिन online रिज्यूमे बनाने से पहले आपको रिज्यूमे क्या होता हैं? और रिज्यूमे में क्या-क्या लिखना होता हैं?ये दो चीजे जाना बहुत ही जरूरी हैं. 

जब आपको ये दो चीजे पता होगी तभी आप अपने job के लिए रिज्यूमे बना सकते हो. तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते है आखिर online रिज्यू मे बनाने की आवश्यकता क्या-क्या पड़ती हैं?

Online रिज्यूमे बनाने के लिए आपके पास एक email Id, इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर होना बहुत जरूरी हैं. अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो कोई बात नहीं, आप हमारा दूसरा आर्टिकल Mobile Se Resume Kaise Banaye पढ़ सकते हैं.

रिज्यूमे क्या हैं

रिज्यूमे एक पेज होता है जिस में आपकी सारी information short में लिखी होती हैं. और इसी रिज्यूमे के माध्यम से आपको नौकरी मिलती हैं. इसलिए जब भी आप अपना रिज्यूमे बनायेंगे, तब आप उस रिज्यूमे में अपनी सारी information अच्छे से लिखिए गा.

रिज्यूमे में क्या-क्या लिखना होता हैं

जितने भी में points यहाँ पर बताऊंगा, आपको यही points आपको अपने रिज्यूमे में लिखना होगा. ताकिजो भी आपका recruiter होगा उसको आपका रिज्यूमे पढ़ने से ही पता चाले की इस उम्मीदवार को इस पोस्ट में कितना ज्ञान हैं.

  1. Personal Information

जब भी आप अपना रिज्यूमे बनाना शुरू करेंगे, जो सबसे पहला स्टेप आता है वह है अपनी personalinformation को लिखना. यानी की आपको सबसे पहले अपने रिज्यूमे में First Name, last Name, Phone Number, email Id, Address और एक passport size photograph Add करा होगा.

  • Educational Information

रिज्यूमे बनाते समय आपको अपनी Qualification उस रिज्यूमे में जरूर add करनी होगी. क्योंकि आपकी qualification के ही माध्यम से आपके ज्ञान का पता लग जाता हैं. इसके साथ-साथ आपको Technical Qualification के बारे में भी लिखना होगा.

  • Skill

अगर आपके पास कोई भी ज्ञान है और जिस job के लिए आपने apply किया होगा. अगर आप उस job के लिए रिज्यूमे में अपनी skilladd करेंगे तो फिर आपको बहुत ही chances होते है उस job को पाना. क्योंकि कोई भी company सबसे पहले चाहती है कि, जो भी मेरे company में काम करने के लिए आएगा. उसको सारी जानकारी पहले से ही पता होनी चाहिए. इसलिए आप अपनी skill को अपने रिज्यूमे में जरूर लिखना.

  • Work Experience

जिस job के लिए आप apply करना चाहते है. उस job के लिए जो आप रिज्यूमे बनाना चाहते है आपको उस रिज्यूमे में अपनी work  experience लिखना होता है. यानी की अगर आप इस job से पहले आप किसी company में काम कर रहे थे तो आपको उसी से संबंधित अपनी work  experience लिखनी होगी.

  • Objective

जब भी आप अपना रिज्यूमे बनायेंगे तब आपको उस रिज्यूमे में objective लिखना बहुत ही जरूरी हैं. क्योंकि Objective से ही पता चलता है की ये उम्मीदवार इस company के लिए क्या कर सकता हैं. इसलिए जितना हो सके उतना अच्छा Objective अपने रिज्यूमे में लिखना.

  • Reference

रिज्यूमे के last में लिखना होता है Reference. Reference का मतलब होता है की आपको किस ने इस job के बारे में बताया हैं. आप उसका नाम Phone number अपने रिज्यूमे में लिख सकते हो.

Online Resume Kaise Banaye

Step 1. सबसे पहले आप canva.com पर जाए और signup करें.

Step2. Signup करने के बाद आपके सामने canva का डैशबोर्ड दिख जायेगा. आप नीचे इस image में देख सकते हो.

Step 3. आपको ऊपर दिख रहा होगा searchbox. आपको इसी box में लिखना होगा resume जैसे की मैंने लिखा हैं. उसके Resume लिखने के बाद आपको इस list में रिज्यूमे दिख जायेगा आपको इसी पर क्लिक करना होगा.

Step 4. आपके सामने बहुत ही सारे रिज्यूमे के templates शो हो जायेंगे जैसी की आप इमेज में देख सकते हो. जो भी आपको इन templates में अच्छा लगे गा उस पर आपको क्लिक करना होगा. ( Note: Canva पर आपको Free में बहुत सारे templates मिल जायेंगे. लेकिन कोई-कोई template इसका Paid है इसीलिए जब भी अपना template select करेंगे उसको पहले देखा की इस पर dollar का sign तो नहीं लगा है. अगर लगा होगा तो फिर वह Paid हैं.

Step 5. किसी भी template पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Panelopen हो जायेगा. इसके साथ-साथ आपका वह template भी इसी panel में शो हो जायेगा जो की आपने import किया होगा. आप नीचे देख सकते हो इमेज में.

Step 6.इस template को edit करने के लिए आपको अपने mouse से उदार क्लिक करा होगा जो की आप edit करना चाहते हैं. मैं ने इस में अपना नाम लिखा है आप देख सकते हो नीचे वाली इमेज में.

Step 7.अपने रिज्यूमे को पूरा लिखने के बाद आपको वह डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर डाउनलोड का option दिख रहा होगा आपको उसी option पर क्लिक करना होगा.

Step 8. डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने PDF का option शो हो जायेगा. आप इसको PDF में भी save कर सकते है और JPG,PNG. मैं मान के चलता हूँ की मुझे इसको PDF download करना है तो उसके लिए मुझे डाउनलोड के option पर क्लिक करना होगा.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Online resume kaise banaye लेख helpful रहा होगा. इसको आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ताकि वह भी अपने job के लिए free में रिज्यूमे बना सके.

Comments are closed.