Signal Desktop Par Kaise Chalaye | Signal App PC par Kaise Chalaye [HINDI 2021]

Signal Desktop Par Kaise Chalaye | Signal App PC par Kaise Chalaye [HINDI 2021] – यहाँ पर हम आज हम बात करने वाले है की signal desktop par kaise chalaye? दोस्तों अगर आपके पास Windows या Mac laptop या फिर आपके पास desktop है तो आप कैसे इस WhatsApp alternative secure calling, chatting app को PC या लैपटॉप में चला सकते है. Signal Private Messenger को 50 million से ज्यादा लोगो ने download कर लिया गया है और बहुत सारे लोग WhatsApp alternative की तौर पर Signal app का इस्तेमाल कर रहे है. signal app se website par traffic kaise laye

दोस्तों जब से WhatsApp का नया Privacy & Policy update आया है तब से लोगो को अपने personal information को लेकर काफी परेशानी हो रही है और वैसे में Facebook पर आये दिन data के गलत इस्तेमाल का उपयोग होते रहते है. ऐसे में लोग secure messaging platform चाहते है और Signal Private Messenger एक ऐसा ही encrypted और secure WhatsApp alternative है और इसे आप PC पर भी उपयोग कर सकते है.

लेकिन अभी तक अपने इसके बारे में नहीं सुना तो आईये पहले थोड़ा जानकारी हासिल कर लेते फिर जानेंगे की signal desktop par kaise chalaye jati hai पर कैसे चलाये?

दोस्तों Signal App एक Cross-platform encrypted messaging service है जिसे Signal corporation और Messenger ने एक साथ मिलकर बनाया है और इसमें One-one और group messaging किया जा सकता है. और इसकी शुरुआत 2014 से हुआ थी लेकिन इसका इस्तमाल करने का stable version mobile app 2021 में launch किया गया है

No ads. No trackers. No kidding – इस App का सबसे खाश बात यही है की इसमें आपको किसी भी प्रकार का advertising, promotion देखने को नहीं मिल सकता हैऔर ना ही यह user data को track करता है. इसको pure messaging के लिए बनाया गया है. ताकि लोग इसे personal message और अपने खाश दोस्तों इसे बात चीत कर ना की बिज़नेस, प्रोडक्ट और affiliate का प्रमोशन के लिए लेकिन इसे आप इस्तमाल कर सकते है

Free – दोस्तों वैसे तो WhatsApp भी Free है लेकिन उसमे अब आपको बहुत से promotional content देखने को मिलते है लेकिन ये सब सिग्नल App पर देखने को नहीं मिलेगा इसे पूरी तरह से messaging के लिए बनाया गया है जो की बिलकुल फ्री होगा और बिना किसी प्रमोशन एक्टिविटी के होगा

Signal Messenger App दोस्तों जैसा की अपने देखा की यह एक Cross platform application होता है तो यह Android, iOS के साथ-साथ आपको PC के लिए भी मिलेगा और इसपर भी WhatsApp की तरह Phone Number के माध्यम से Account बनाया जाता है.

  1. Singal Mobile app download करे. (Android or iOS )
  2. App को Open करे और mobile नंबर दर्ज करे.
  3. OTP enter करे और एक PIN code set करे
  4. App Mobile पर इस्तेमाल करने के लिए ready.


Mobile पर अपने Account पहले से बना लिया है तो आपको PC पर Signal App के लिए account बनाने की जरुरत नही है और आप एक बार में permanently connect हो जायेंगे PC के साथ जैसा WhatsApp Web connection में होता है वैसा इसमें बिलकुल नहीं होता है इसको Signal App PC पर चलने के लिए यहाँ बताये गए guidका इस्तेमाल करे.

Signal desktop ye Laptop Par kaise chalaye jati hai


Signal App को PC चलने का सबसे बड़ा फायदा है की अगर आप laptop पर काम कर रहे है तो बार-बार message का reply करने के लिए mobile पर जाना नहीं पड़ेगा आप direct PC से reply कर सकते है और और दूसरा फायदा ये की Laptop पर अगर आप Signal private messenger app syn कर लेते है तो mobile और laptop दोनों जगह एक साथ इस्तेमाल कर सकते है.

Signal App PC पर कैसे चलाये

स्टेप 1. सबसे पहले आप Signal website पर जाए और वहा Windows और Mac के application मिल जायेगा उसे download करे.

स्टेप 2. Software download करने के बाद आप इसे Apne PC ya Laptop software की तरह से Install करे.

स्टेप 3. अब आप PC software को open करे और आपको यहाँ पर एक QR code देखने को mil jayega.

Step -4 Feer Ap Apne Android Mobile ki Signal Setting Me Jana hai Or uspar click karne par apko Linked Devices milega.

Step – 5 Feer par apne desktop par jakar apne devices ka name apne according choice karle.

Step – 6 Feer Apke PC par Contact or Group Suncing hoge or apka Singal App Desktop or Laptop kar chel jayega.

Comments are closed.