Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare | यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें?

नमस्कार दोस्तो हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है । दोस्तो आज के इस पोस्ट मे हम आपको Youtube shorts video viral kaise kare के बारे मे बताने वाले हैं ।

दोस्तो आपको तो पता ही होगा कि भारत मे TikTok अप्प आने के बाद लोग Shorts Videos देखना बहुत ज्यादा पसंद करने लगे हैं। लेकिन अचानक एक दिन भारत मे TikTok बैन हो गया।

TikTok के बैन होने के बाद लोग Shorts Videos Publish करने के लिए दूसरे Plateforms Search करने लगे। इसी का फायदा उठाते हुए YouTube ने एक नया फीचर्स लंच कर दिया जिसमे आप शॉर्ट वीडियो को Publish कर सकते है और उस वीडियो को YouTube Shorts Video का नाम दिया गया। अगर आप Youtube se Video Download Kaise Kare जानने के लिए आर्टिक्ल पढ़ें।

Youtube Shorts क्या है?

Youtube ने 2021 के मध्य मे YouTube अप्प पर एक नया फीचर्स Youtube shorts एड किया है । YouTube Shorts पर आप 15 से 60 सेकंड तक के वीडियो बना कर Publish कर सकते है।

Youtube Shorts Video के द्वारा लोगों को कम समय में ज्यादा जानकारी मिलने के कारण यह बहुत पापुलर हो गया है। YouTube Short वीडियो को वायरल करके आप बहुत जल्दी फेमस हो सकते हैं। हम आपको YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare के टिप्स बतायेगे।

Youtube Shorts Video से आप जल्दी से 4000 Hours Watch Time और 1000 Subscriber पा सकते है और उसके बाद आप अपना चैनल Monetize करके Google AdSense से पैसे कमा सकते है।

Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare

दोस्तों Youtube Shorts Video Viral करने से पहले आपको Shorts वीडियो बनाना पड़ेगा जिसको बनाने के लिए आप अपने YouTube अप्प पर जाकर भी बना सकते हो या फिर आप पहले से Video बना कर उसे YouTube पर अपलोड कर सकते है लेकिन ध्यान रहे कि आपके वीडियो 60 सेकंड से ज्यादा की न हो।

दोस्तों अब हम बताने जा रहे हैं कि YouTube Shorts Video को Viral कैसे करें यदि आप यहाँ पर दिये गए टिप्स को फॉलो करेगे तो आप जरूर सफल होंगे।

Decide Your Niche ( टॉपिक का चुनाव करें )

दोस्तों YouTube चैनल बनाने से पहले आपको यह Decide करना चाहिए कि आप कि टॉपिक से रिलेटेड अपने चैनल पर Video Publish करोगे।

दोस्तों आपको टॉपिक चुनते समय ऐसे टॉपिक का चुनाव करें जिसके बारे में आपको जानकारी है और आप उस टॉपिक पर लगातार काम कर सकते हैं। इसलिए हमेशा अपने मन पसंद टॉपिक का चुनाव करें।

दोस्तों अपने YouTube चैनल का टॉपिक Decide करने के बाद आप अपने YouTube चैनल का नाम भी अपने टॉपिक से रिलेटेड रखिये।

ध्यान रखे कि आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड ही Shorts वीडियो को Publish करना है उसके अलावा किसी दूसरे टॉपिक के Video नहीं Publish करना चाहिए। जैसे कि आप का टॉपिक Technology से रिलेटेड है तो आप उस पर comedy Video Publish न करें। वरना आपके चैनल को रियल Subscriber नहीं मिल पायेंगे।

अपने चैनल का Introduction वीडियो बनाये

दोस्तों इसके बारे में आपको कहीं भी नहीं मिलेगा लेकिन ये हमारी पर्सनल तरीका है Views बढ़ाने का। आप अपने YouTube Channel के बारे में Video बनाए कि आप इस Channel पर कैसी Video Publish करोगे।

Introduction Video में नये लोगों को आपका Channel Subscribe करने के लिए बोले कि यदि आपको हमारे चैनल के टॉपिक से रिलेटेड Video देखना अच्छा लगता है तो Subscriber करें।

दोस्तों जैसी Video Publish करने के लिए आप Introduction वीडियो में बोले हैं वैसी ही Video Publish करें ऐसा करने से लोगों पर आपका trust बनेगा।

Keyword Search करे

दोस्तो Introduction Video बनाने के बाद जब भी आप नया Video बनाने जाए उससे पहले आप अपने वीडियो के टॉपिक से रिलेटेड Keywords जरूर Search करें।

ऐसे Keywords का चुनाव करें जिसके बारे में लोग तो Search कर रहे हैं लेकिन उस Keywords पर ज्यादा विडियो नहीं बना है मतलब की ऐसे Keyword पर वीडियो बनाएं जिसका Search Valume ज्यादा हो और competition कम हो।

Video 9:16 मे ही बनाये

दोस्तों YouTube Shorts Video बनाते समय आपको ध्यान रखना है कि video हमेशा 9:16 मे ही होनी चाहिए इससे लोगों को देखने मे अच्छा भी लगता है।

आपको पता होनी चाहिए 9:16 video YouTube Shorts वाले section मे आ जाते हैं जिससे आपको ज्यादा Views मिलने के Chance रहते हैं।

इसलिए दोस्तों हमेशा वीडियो 9:16 मे ही बनाए।

Hashtag (#) का इस्तेमाल करें

दोस्तों Youtube Shorts Video Publish करने से पहले आपको अच्छे से Keyword और Description डालने के साथ – साथ उसमें #Shorts , #YouTubeShorts और अपने टॉपिक से रिलेटेड 1 -2 Hashtag जरूर डाले।

#Shorts डालने से Automatic आपका वीडियो Shorts मे चला जाता है जिससे व्यूज़ मिलने के Chance ज्यादा रहते हैं। अपने Keyword से रिलेटेड Hashtags इस्तेमाल करने से Youtube Search मे आने का Chance बढ़ जाता है।

दोस्तो इसलिए शॉर्ट वीडियो पब्लिश करने से पहले Hashtag का इस्तेमाल जरूर करें।

Attractive Thumbnail बनाएं

दोस्तों Thumbnail का मतलब आप पोस्टर समझ लीजिये । जब कोई इंसान video Search करता है तो उसको Thumbnail देखकर ही पता चलता है कि वीडियो के अंदर किस बारे मे बताया गया है ।

यदि आपका Thumbnail अच्छा है तो लोग आपका वीडियो जरूर प्ले करते हैं। इसलिए अपने Youtube वीडियो के लिए एक Attractive Thumbnail जरूर बनाएं।

Consistency बनाए रखे

दोस्तों YouTube Channel बना लेने के बाद उस पर काम करने की जरूरत पड़ती हैं। आपको अपने चैनल पर हमेशा वीडियो पब्लिश करते रहना चाहिए।

ऐसा नहीं होना चाहिए की आप एकदिन 10 वीडियो पब्लिश करदे और फिर 10 दिन कुछ भी न पब्लिश करें। ऐसा करने से YouTube आपके चैनल को प्रोमोट करना बन्द कर देता है और इसके अलावा आपके Suscriber भी आपके चैनल को unsuscribe करना शुरू कर देते हैं। क्युकी उनको कुछ समय के अंतराल पर नई वीडियो चाहिए ।

आप चाहे तो सप्ताह में 2 वीडियो ही पब्लिश करें लेकिन नियमित अंतराल पर वीडियो पब्लिश करते रहे जिससे आपकी Consistency बनी रहे।

Trending टॉपिक पर वीडियो बनाएं

दोस्तों Trending टॉपिक पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक रहता है लगभग लाखों में। ऐसे मे यदि आप Trending टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं और वह रैंक हो जाता है तब आपको कितना Traffic मिलेगा आप सोच भी नहीं सकते।

इसलिए आपको Trending टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहिए।

Quality वीडियो बनाएं

दोस्तों हमेशा अच्छी Quality मे ही वीडियो बनाए जिससे लोगों को देखने में अच्छा लगे। अपने वीडियो मे काम की बात ज्यादा करें।

यदि आप वीडियो मे काम की बात न करके बकवास करेगे तो आपके Viewers वीडियो को बीच में ही छोड़ के चले जायेंगे जिससे आपका Watchtime कम होगा। जिसके कारण YouTube को लगेगा की आपका वीडियो सही नहीं है। फिर वह आपका विडियो की रैंकिंग Down कर देगा।

इसलिए हमेशा Quality विडियो ही पब्लिश करें। जिससे लोगों को अच्छा लगे।

अंतिम शब्द / निष्कर्ष –

दोस्तों हम आशा करते है कि आपको Youtube shorts video viral kaise kare ( यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें? ) के बारे में विस्तार से जानकारी हमारे इस पोस्ट से मिल गई होगी । फिर भी यदि आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की पुरी कोशिश करेगे । आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा Comment में जरूर बताये ।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Youtube shorts video viral kaise kare की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।

Youtube Shorts Video Related FAQs

क्या हम Youtube Shorts से पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ, आप YouTube Shorts से Affiliate Marketing, Sponsership, Promtion और Adsense के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं।

Youtube Shorts Video को वायरल कैसे करें?

Youtube Shorts Video को वायरल करने के लिए आपको हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना है फिर उसपर Quality Video लगातार पब्लिश करने से अपने आप आपका Video वायरल होने लगेगा।

Comments are closed.