Download Window 10 iso File From Microsoft Website 32 Bit or 64 Bit All Edition Hindi

आज हम Window 10 Iso Free में Download कैसे करे. इसके बारे बात करेंगे. Window 10 Microsoft का ही एक Product है. Window Operating System बिना Computer एक डब्बा है World में सबसे ज्यादा Log Window 10 Operating System को अपने Pc में डल वाना पसंद करते है. क्योकि Window 10 सबसे अच्छा और बढ़िया Operating सिस्टम है

जिन Logo के Pass Pc या Laptop है उन Logo ने Window Xp, Window 7 और 8 तो अपनी Pc में ज़रूर चलायी होगी.पर कभी आप ने सोचा है के हम अपने Computer के Operating system को Window 10 में Upgrade कर ले जी है Window 10 यह Microsoft का सबसे Latest Operating system है हर कोई इससे अपने Pc Laptop में Install करवाना चाहता है.

  • Window 8 Upgrade to Windows 10 – विंडो 8, 7 को विंडोज 10 में कैसे अपग्रेड करे

Window 10 Download कैसे करे

आज मैं आपके लिए Window 10 Update लेकर आया हु आज मैं आपको Window 10 Download करने का आसान सा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप Window 10 32 Bit And 64 Bit Pro और Home Edition को Download कर सकते है और इसको Free Mein Activate भी कर सकते है . अब आप फ्री में Window 10 का Update पा सकते है घर बैठे बैठे आपको किसी शॉप पर जा कर पैसे खर्च ने की जरुरत नहीं है बस आप यहाँ से एक बार Window 10 Ko Download करके उसको Install कर ले.
सबसे पहले हम जान लेते है अपने Pc को Window 10 में Update करने के लिए Minimum Requirement क्या होती है.

  • Window 10 Installation – विंडो 10 इंस्टालेशन करना सीखे हिंदी में 

Minimum Requirement For PC, Laptop

Processor – 1 gigahertz (GHz) or faster processor
RAM – 1 gigabyte (GB) for 32-bit or 2 GB for 64-bit
Hard disk space – 6 GB for 32-bit OS 20 GB for 64-bit OS

Graphics card – DirectX 9 or later with WDDM 1.0 driver
Display – 800×600
Window 10 32 Bit और 64 Bit Pro And Home Edition Download कैसे करे

Step.1  सबसे पहले Microsoft की Official Site को नीचे दिए हुए Link पर Click करके Open करे .

Link – Click Here To Download Window 10 Latest Edition

Step.2 Link Open करने के बाद Download Tool Now पर click करके Media Creation Tool download करे.

Step.3 Download होने के बाद Media Creation Tool को open करके Accept par click करे.

Step.4 फिर “Create Installation Media for another Pc” select करके next par click करे. Create Installation Media for another par करे.

Step.5 सबसे पहले English Language select करे. फिर Edition में से window 10 Pro जा फिर अपने पसंद का कोई भी edition select करे. फिर नीचे Window 10 32 Bit और 64 Bit की Option आएगी, आपको अपने System के हिसाब से 32 Bit या फिर 64 Bit को select करना है.

Note. अगर आपको option select करने में कोई confusion आ रही हो तो आप उसे the recommended options for this PC को सेल्क्ट कर ले. जिसकी मदद से आपका pc या फिर laptop अपनी requirement के हिसाब से सब कुछ अपने आप ही select कर लेगा

Step.6 Last में Iso File को select करके, next button पर click करे . Select ISO File

अगर आपको Window 10 Download कैसे करे Post अच्छी लेगी तो इसको शेयर और Like जरूर करे New Latest Updates अपने Email Me पाने के लिए Subscribe जरूर करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.