Windows 10 Installation step by step in Hindi – विंडोज 10 डाउनलोड और इंस्टॉल

Window 10 install kaise kare step by step app is post ki help से जान सकते है दोस्तों आप सब अपने pc operating system को window 10 me upgrade करना चाहते होंगे. But बहुत sare logo को window 10 install करनी नहीं आती कोई बात नहीं. लोग समझते है की computer में window install करना बहुत मुश्किल काम है but ऐसा बिलकुल नहीं है आप बड़ी आसानी से window ko pc में install कर सकते है or us का मजा ले सकते है,वह भी बिना किसी technical knowledge ke. Bas ap मरे in step को follow करे!

Window 10 Installation बहुत ही simple और आसान है अगर आप इसके बारे में जाना चाहते है तो आप मेरे इस article को पूरा रीड करे और यहाँ पर मैं आपको पूरी detail me window ko install करना बताऊंगा.

  • How to Upgrade Windows 7 to Windows 8.1 Without Losing Data

अगर आपके पास आपके computer या laptop में window 10 नहीं और आप download करना चाहते है then आप नीचे link par click करके जान सकते है

Friends सबसे पहले आपको window 10 ko CD/DVD me फिर PendriveUsb में Bootable बनाना होगा इसके बारे में मैंने पहले ही बताया हुआ है.

दोस्तों आप ऊपर बताये हुए दोनों तरीको में से किसी एक को use करके disc जा फिर Pendrive Bootable बना सकते है अगर आपके 8GB की pendrive है तो आप window को pendrive में bootable बनाये क्युके अगर हम window को pendrive के जरिये install करते है तो सिर्फ 6-7 Minutes Me install हो जाती है और आपको dvd disc लेने की भी जरुरत नहीं है

Window 10 को bootable बनाने के लिए हमारे पास window फाइल की.iso file होनी जरूरी है अगर आपके पास windows की files है और आप उसको. iso file में convert करना चाहते हो तो आप यह आर्टिकल पढ़े

Basic Requirement – कुछ मतहावपूण बातें

  • 1 GHZ Processor
  • RAM 1 GB For 32Bit And 2 GB For 64Bit
  • Hard Disk – Minimum 16 GB

How Window 10 Install Kaise Kare Step By Step Guide

दोस्तों में यकीन के साथ बोल सकता हु की आप मेरे इन स्टेप को फॉलो करके विंडो अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है

Step.1 सबसे पहले Bootable CD से या फिर Pendrive PC में इन्सर्ट करे और PC restart करे .
Step. 2 जब pc restart होना शुरू हो जाये तो आपको अपने motherboard के हिसाब से boot key लगातार press करनी है जिस से एक boot menu open होगा
Step.3 आप नीचे देख सकते है कुछ popular company की shortcut key जिसे press करके आपको boot menu में enter होना है

Note. अगर किसी के पास lenovo g50-80 लैपटॉप है तो लैपटॉप में एक NOVO button दिया होगा आप उस पर क्लिक करके boot menu में जा सकते है

Acer – F12
ASUS – F8
HP – ESC
Dell – F12
Toshiba – F12
Gigabyte – F12
Sony – F2
फिर आपके सामने एक बॉक्स open होगा उसमे 2 option होंगे.
1. CD/DVD
2. USB/Pendrive

आपको एक ऑप्शन सिलेक्टेड करना है अगर आप CD से install कर रहे हो तो first option select करे and अगर pendrive से installation कर रहे हो तो 2nd option select करे

1 – फिर next screen में ऐसा दिखेगा
Press any key to boot from CD or DVD._ _ _ _ _ _

2 – अगर आप Pendrive से install कर रहे हो तो ऐसा दिखेगा
Press any key to boot from USB_ _ _ _ _ _ _

Note:- जब यह option आपको दिखे तो आपको लगातार enter key press करनी है

3 – फिर आपके सामने एक step open होगा उसमे आपको next पर click करना है.

4 – Next button पर click करने के बाद Install Now पर Click करे

5- फिर आपसे product key के बारे में पूछा जायेगा अगर आपके पास product key है तो उसको enter करे नहीं तो skip या i don’t have a product key पर click करे

6 – फिर आपके सामने edition show होंगे.

1. Window 10 edition Select करे जो आप install करना चाहते है .
2. Next पर click करे .

7 – I accept the license terms पर tick करे और next पर क्लिक करे.

8 – और इसके बाद Custom : Install Windows only (Advanced) Option को select करे.

9 – फिर आपके सामने pc drives open हो जाएगी

1. Local Disk C Drive select करे
2. Format पर click करे
3. Next पर click करे

* फिर आपकी window install होने लग जाएगी और फिर एक बार pc restart होगा .
* Restart होने के बाद Express setting पर click करे .
* फिर आपके सामने Create an account for this pc की option आएगी .

1. अपने pc के लिए username enter करे .
2. अगर आप password रखना चाहते हो तो पासवर्ड enter करे नहीं तो इस option को blank ही रेहें दो .
3. Next button par click kare.
Congratulation आपकी Window 10 Install Ho चुकी है .

Preview Your Install Window 10

Note: – दोस्तों अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर और  Comment करना न भूले. आज आपने  window 10 installation कैसे करे के बारे में जाना और अगर आपको  installation करने में कोई  problem आये तो आप मुझे कमेंट के जरीये मुझ से पूछ सकते है

Leave A Reply

Your email address will not be published.