online paise kaise kamaye

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए :  बैसे तोह मार्किट में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत तरीके हे लेकिन आज हम एक genuine और  एक अच्छे तरीके से पैसे कमाने की बात करेंगे और जानेगे की लोग इस तरीके से कैसे पैसे कमा रहे हे इसका भविष्य क्या रहेगा और क्या आप इस method से लम्बे समय तक पैसे कमा पाओगे तोह चलिए आगे भड़ते हे 

क्या ऑनलाइन लाखो रुपए महीना कमाया जा सकता हैं 
जी हाँ ऑनलाइन लाखो रुपए महीना कमाया जा सकता  हे लेकिन आपको पहले ये समझना होगा की जिस ऑनलाइन काम की बात हम करने बाले हैं

वो एक bussiness हैं और सारे ऑफलाइन  bussiness की तरह यहाँ पे भी आपको टाइम,पैसा,energy लगानी पड़ेगी ईसा बिकुल भी नहीं होगा की आप ने आज से काम करना स्टार्ट किया और आप 1 महीने बाद लाखो  कमाने लग जाओगे हाँ लेकिन ऐसे जरूर होगा  1 साल अच्छे  से म्हणत क्र लेते हो  रिजल्ट मिलना सुरु हो जायगे 50000/100000 रुपए आप आराम से कमा सकते हे  

इस bussiness का नाम हे ब्लॉग्गिंग इसके बारे में जानने से पहले ये जान लो की आपको किस किस चीज़ो की जरुरत पड़ने बाली हे इसको  start करने के लिए |

 
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किन किन चीज़ो  की जरुरत पड़ेगी 
1- laptop/pc2- internet connection
3- basic computer ki  knowlage 


ब्लॉग्गिंग क्या हैं?
दोस्तों ब्लॉग्गिंग को समझने से पहले अपन समझते हैं ब्लॉग क्या होता हैं आप लोग कभी भी कुछ गूगल पैर सर्च  करते होंगे तोह आपको कुछ वेबसाइट के आर्टिकल पड़ने को मिलते हे बो आर्टिकल जिस वेबसाइट पे होते हे उस वेबसाइट को ब्लॉग कहा जाता हैं | अपने  ब्लॉग पे आर्टिकल लिखते रहने को ब्लॉग्गिंग कहते हे 


आप ब्लॉग्गिंग से कैसे कमा सकते हो ब्लॉग्गिंग से कमाने के कितने तरीके हो सकते हे 
जब आप अपना एक ब्लॉग बना लेते हो और आप उसमे आर्टिकल डालते रहते हो और अपने ब्लॉग को update करते रहते हो तोह धीरे धीरे टाइम के साथ आपके ब्लॉग पे लोग आने लगते हैं और जैसे जैसे आपके आर्टिकल गूगल में rank  होना सुरु होते हे तोह आपके ब्लॉग में traffic आने लगता हे यहाँ traffic का मतलब लोगो की भीड़ आपके ब्लॉग पे आने से हैं फिर google आपके ब्लॉग पे advertisment चलता हे और लोग उस ad को देखते हैं उसके आपको पैसे मिलते हैं  और भी काफी तरीके होते हे कमाने के अगर एक बार आपके ब्लॉग पे ट्रैफिक आना start हो जाना चाहिए | 

ब्लॉग्गिंग किन-किन लोगो को करनी चाहिए ?

ब्लोगिंग  को बैसे तोह कोई भी कर सकता हे जैसे- कोई छात्र,कर्मचारी,गृहिणी अपने part time में कर सकते हैं लेकिन इसके कुछ चीज़ो की जरुरत होती हे जो हम पहले ही बता चुके हे |  और ये बहुत काम investment में सुरु होने बाला business  हैं 5000  रुपए  लगाकर आप इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते हो |  

ब्लॉग्गिंग स्टार्ट  कैसे करे? | how to start blogging ?
ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने के लिए आपको पहले  अपनी एक वेबसाइट या ब्लॉग create (बनाना)करना होगा अब आप सोच रहे होंगे  की बो कैसे होगा उसके लिए तो प्रोग्ग्राममिंग आनी चाहिए ऐसा कुछ भी नहीं हे ये जरुरी नहीं हैं की अगर आपको अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनानी हैं तोह आपको cording आनी चाहिए में आपको ऐसे टूल्स के बारे में बताउगा जो बड़े बड़े ब्लोग्गेर्स use  करते हैं और उन tools  की मदद से आप 2 घंटे के अंदर वेबसाइट बना कर ready  कर सकते हो  

(website) वेबसाइट और ब्लॉग कैसे बनाये हैं?

सारे बड़े ब्लॉगर वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए आज कल wordpress का use करते हैं आज कल इंटरनेट पे जितनी भी वेबसाइट हैं उनमे से 40% वेबसाइट wordpress पे बनी हैं wordpress एक ऐसा tool  हैं जिससे आप कुछ ही घंटो में वेबसाइट और ब्लॉग बना के ready कर सकते हो फिर आप उसपे आर्टिकल लिख कर आप उससे एअर्निंग कर सकते हो कमाई करने के लिए आपको google adsense पर signup  करना होगा और अपने ब्लॉग पर approval  लेना होगा फिर आप ब्लॉग्गिंग से कमाई कर पाओगे   | 

Comments are closed.