Hindi Blog Par Traffic Kaise Badhaye

दोस्तो, जैसा कि हर Blogger चाहता है कि उसके Blog पर अच्छी Traffic आए।
जिससे उसकी income बढ़े।दोस्तो हम बहुत सारी मेहनत करके एक पोस्ट लिखते हैं।


यदि उसके बाद भी Traffic ना आए तो यार मज़ा नहीं आता।
आज मै आपलोगो को कुछ Traffic बढ़ाने के तरीके बताऊंगा,जिससे आपको जरूर बहुत मदद मिलेगी ।

ब्लॉग की Traffic बढ़ाने के तरीके:


दोस्तो यदि बात आती है ट्राफिक बढ़ाने की तो इसमें हमको बहुत मदद मिलती है सोशल नेटवर्किंग साइट से जैसे:

१. फेसबुक अकाउंट

दोस्तो फेसबुक पर आप जहां से चाए, वहां से Traffic ला सकते हैं।
चाहे वह इंटरनेशनल हो या नेशनल हो,


क्युकी फेसबुक पर आप पूरे वर्ल्ड में दोस्त बना सकते हो और उनको डायरेक्ट टैग करके आप अपनी पोस्ट का लिंक शेयर कर सकते हो।


और यदि आपको ज्यादा CTR चाहिए तो आप US जैसे देश को टारगेट कर सकते हो।

फेसबुक पेज बनाकर

दोस्तो लाखो लोग हमेशा फेसबुक पर ऑनलाइन रहते है.और यदि आपके readers को फेसबुक पर आपके पोस्ट की नोटिफिकेशन मिलेगी.तो वो आपके पोस्ट को पढ़ेंगे


इसके लिए आप को फेसबुक पर पेज बना लेना है.और उसको अपने वेबसाइट पर about us में लगा देना है।


जो लोग आपके पोस्ट को पसंद करते है.वह आपके पेज को लाइक और फॉलो करेंगे।
और नई पोस्ट की जानकारी पाना चाहेंगे।

२.Youtube चैनल बनाकर:

दोस्तो, यदि आप अपने Blog से रिलेटेड Youtube पर एक चैनल बना लेते हो. तो इससे आपको डबल इनकम होगी


आपको बता दे ,


आजकल लोगBlog पढ़ने से अच्छा वीडियो देखना पसंद करते हैं।
और यदि आप अपनेBlog से रिलेटेड चैनल बनाओगे.तो यदि कोई आपकेBlog पर आता है


और उसको वहां नहीं समझ में आता तो.वह आपके चैनल में जाकर वीडियो देखकर समझने की कोशिश करेगा।


इसके लिए आपको अपनेBlog में Youtube चैनल का लिंक और Youtube चैनल के डिस्क्रिप्शन मेंBlog का लिंक देना होगा ।

३. url भेजकर:


आपको बता दे की ट्विटर, इंस्टाग्राम, वॉट्सएप जैसे ऐप्प भी आपके Traffic को अच्छा खासा बढ़ा सकते है.


बस आपको अपनेBlog पोस्ट की लिंक यहां शेयर करना है.
और आप अपनेBlog की लिंक को अपने प्रोफाइल में सेव कर दीजिए


जिससे आपके फॉलोअर आपके बारे में और जानने के लिए आपके वेबसाइट को विजिट करेंगे और आपकी Traffic बढ़ेगी।

४.शेयर बटन एड करें:


आप अपनेBlog में शेयर बटन एड करे. जिससे यदि किसी को आपकी पोस्ट पसंद आ जाए तो वह उसको शेयर कर सके।
यदि आपको नहीं पता कि शेयर बटन कैसे एड करे तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं।

५. एडवर्टाइज करके:


आप अपनेBlog को पॉपुलर करने के लिए उसको एडवर्टाइज भी कर सकते है पर इसके लिए आपको पैसे की जरूरत पड़ेगी।

६.सब्स्क्राइबर widget add करे:


आप अपनेBlog में suscriber wigdet add जरूर करे.जिससे यदि आपकी पोस्ट किसी को पसंद हो .तो वह आपके अगली पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको सब्स्क्राइब कर ले।

७.कॉमेंट का रिप्लाइ जरूर दे:


आप अपने रीडर के कमेंट का जरूर रिप्लाइ दे जिससे आपके और आपके रीडर के बीच अच्छा संबंध बन सके।

८.गेस्ट पोस्ट करे:


इसमें क्या होता है कि आप अपने से रिलेटेडBloggerको आप अपनी पोस्ट को गेस्ट पोस्ट करने के लिए बोलना पड़ता है.
जिससे आपके पोस्ट को एक अच्छी खासी black link मिलती है.और उससे आपके Traffic भी बढ़ते हैं।

Comments are closed.