mobile me youtube channel kaise banaye

Hello Dosto Aj ki post hai “mobile me youtube channel kaise banaye ” अगर आपने अच्छी पढ़ाई की है और आपको इसके बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही है

तो आप किसी भी नौकरी का इंतजार ना करें इसकी बजाय आप Online कई काम करके पैसे कमा सकते हैं


लेकिन सबसे बढ़िया और आसान काम है कि आप YouTube पर अच्छी नॉलेज वाली वीडियो डालें


और अपनी पढ़ाई से संबंधित ही वीडियो डालें ताकि दूसरों को इसकी जानकारी हो और आपको इसके बदले पैसे भी मिले


. . आज हम इस पोस्ट में यही बताने वाले की

आप Youtube पर अपनी विडियो अपलोड करके कैसे पैसे कमा सकते है .


इसकी सबसे बढ़िया बात ये ही इसके लिए आपको कोई पैसे लगाने की जरूरत नहीं आप फ्री में अपना Youtube Channel बना सकते है .


और उस विडियो उपलोड करे सकते है .


Note : YouTube में अभी कुछ Limitation बनाई है जिसके तहत आप अपने Channel पर 4000 घंटे का Watch Time होने के बाद में ही वीडियो से पैसे कमाने शुरू कर सकते
हैं.


तो आप YouTube पर लगातार वीडियो अपलोड करते रहे कुछ अच्छा वीडियो बनाएंगे तो आपके 4000 घंटे का Watch Time बहुत जल्दी पूरा हो जाएगा


और आप इस से पैसे कमाने लग जाएंगे. इसके बारे में हमने YouTube पर वीडियो डाला है जिसे आप देखें

Mobile से Youtube Channel कैसे बनाये


Mobile से Youtube Channel बनाने के लिए आपके Mobile में YouTube की ऐप होनी चाहिए अगर आपके Mobile में YouTube की ऐप नहीं है


तो आप गूगल प्ले स्टोर से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तो पहले Google Play Store से Youtube की ऑफिशियल Android ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करके ओपन करें.


ऐप को ओपन करते ही सबसे ऊपर आपको account का ऑप्शन दिखेगा


account के ऑप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपको सानिया का ऑप्शन दिखेगा जिसके ऊपर क्लिक करके आपको साइन इन करना है.


Sign In पर क्लिक करते ही आपको account के सामने प्लस का आइकन दिखेगा


अगर आपने अपने फोन में कोई ईमेल आईडी लॉगिन की है तो वह भी आपको यहां पर दिखेगी
अगर आप उस ईमेल ID से अपना Youtube Channel बनाना चाहते हैं.


तो उस ईमेल ID को सिलेक्ट करें और सीधा लॉगिन करें और अगर आप नया account बनाना चाहते हैं तो


प्लस के आइकन पर क्लिक करके अपना नया account बनाएं.


नया account बनाते ही या अपने पुराने एकाउंट से लॉगिन करते हैं आप फिर से इसकी होम स्क्रीन पर आ जाएंगे.


और फिर से account के आइकॉन पर क्लिक करना है

फिर My Channel पर क्लिक करे .

फिर आपको आपका नाम देखेगा यहां पर आपको अपने Youtube Channel का नाम भरना है

जैसे की हमारे यौतुबे Channel का नाम हिंदी ज्ञान बुक है.

तो आप भी ऐसे अपने Youtube Channel का कोई नाम यहां पर भरेंगे और नीचे Create Channel पर क्लिक करेंगे.

अब आपको अपने Channel की सेटिंग करनी है .

सेटिंग करने के लिए सेटिंग के आइकॉन में क्लिक करे

जहां पर आपको अपने Channel का लोगो लगाना है और Channel के लिए बैक कवर लगाना है.


यह दोनों ही चीजें लगानी बहुत जरुरी है अगर आप अपने Youtube Channel पर लोगो या कवर नहीं लगाते तो आपका YouTube Channel प्रोफेशनल नहीं लगेगा


तो सबसे पहले आप अपने Channel में लोगों या फोटो लगा लीजिए.


उसके बाद में आप अपने Youtube Channel का नाम फिर से बदल सकते हैं.


और उसके नीचे आपको अपने Youtube Channel का डिस्क्रिप्शन देना है डिस्क्रिप्शन में आप अपने Youtube Channel के बारे में बताओगे कि आपका YouTube Channel किस बारे में है
आप किस टॉपिक से संबंधित वीडियो डालेंगे तो यह सब जानकारी आपको भरनी बहुत ही जरुरी है.


यह सब जानकारी भरने के बाद में आपका YouTube Channel तैयार हो जाएगा

Comments are closed.