amazon se backlink kaise banaye jate hain

Dofollow Backlinks जो की ब्लॉग की rank बढ़ाते है.किसी भी ब्लॉगर के मन में यही एक सवाल हमेशा रहता है ” ब्लॉग की rank कैसे increase करे” और जिस ब्लॉगर के ब्लॉग की rank अच्छी है उसका प्रयास रहता है कि top rank को कैसे maintain रखे.आज की इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की Amazon से कैसे बनाएं dofollow Backlink ?.

दोस्तों अगर ब्लॉग की rank बढ़ानी है और उसे search engine में top page पर लाना है तो Blog seo पर concentrate करे.मैंने आपको seo के बारे में details बताये है अगर आपने नही पढ़े तो एक बार जरूर पढ़े.
दोस्तों,Amazon को आज कोण है जो नहीं पहचानता आज हर किसीके घर-घर तक amzon पहुचा है.Amazon जो की एक online शॉपिंग वाली वेबसाइट है.और हर एक प्रोडक्ट आपको amazon पर मिलता है.Amazon पर लोग Trust भी करते है क्योंकि आजतक Amazon ने अपने customer को अच्छी से अच्छी और बेहतरीन service provide की है.

Amazon dofollow Backlink क्यूँ बनाए ?
Freinds, जब हम किसी website से अपने ब्लॉग के लिए dofollow Backlink बनाने की सोचते है तो जरा संभल कर क्योंकि सभी backlink हमारे ब्लॉग के लिए अच्छी नही होती.अगर backlink में क़्वालिटी नही हो तो इसका असर उल्टा भी हो सकता है.इसलिए जिस भी website से backlink बनाना है उस website की पूरी हिस्ट्री जान ले.

Amazon

Amazon एक ऑनलाइन store है
Amazon पर हमें हर वो चीज मिलती है जिसका उपयोग हम अपने दैनंदिन कामकाज में करते है
Amazon आज हमारे भारत के हर शहर और हर गांव तक अपने प्रोडक्ट  पहुचा रहा है.
हर indian के दिल में amazon ने अपनी एक अलग जगह बनाई है. 
Amazon 1994 में जैफ बिजोस द्वारा स्थापन किया गया था.
Amazon के headquarters सिएटल,वाशिंग्टन,अमेरिका में स्थित है.
Amazon की Alexa रैंकिंग अगर देखि जाये तो ए 11 नंबर पर आता है.
ए दुनिया की सबसे बड़ी online store है.
Amazon का एक मोबाइल फ्रेंडली ऍप भी है जो हमे play store पर मिलता है.
Amazon के users reviews बहुत ही अच्छे है.
इसकी अच्छी सर्विस की वजह से ए अपने ग्राहक के दिल में अच्छी जगह बनाए हुए है

Amazon से high quality dofollow Backlink कैसे बनाए ?
दोस्तों, आज ही अपने ब्लॉग के लिए amazon जैसी high quality बॅकलिंक बनाए और उसके स्टेप बिलकुल ही सिंपल है

स्टेप:-1

सबसे पहिले अपने मोबाइल में chrome browser डाउनलोड करे.
Chrome browser में जो right hand साइड में सबसे उपर जो थ्री डॉट्स है उसपे क्लीक करे.
स्क्रॉल करके dekstop site सिलेक्ट करे.

स्टेप:-2
अब गूगल पर जाए और Amazon.in पर login करे.
अगर अकाउंट नही है तो अकाउंट create करे

स्टेप:-3
अगर अकाउंट create हुआ है तो आपके सामने amazon का homepage आएगा.बिलकुल नीचे दिए गए स्क्रीन शॉट जैसा दिखेगा.

स्टेप:-4
अब आपको इस डैशबोर्ड में “your profile” दिखाई देगा.
Your profile पर क्लिक करे.
अब नीचे जैसा page दिखेगा.

स्टेप:-5

Edit प्रोफाइल पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आयेगा जिसे आपको फील करना है

Website में ब्लॉग url लिखे
इस पुरे फॉर्म को भरे जैसे की फेसबुक,ट्विटर सब url फील करे.
Website की जगह पर अपने ब्लॉग का url लिखे.

स्टेप:-6
सबसे नीचे एक save वाला बटन दिखाई देता है उसपे क्लीक करे.
Congratulation आपकी Amazon से dofollow backlink बना क्रिएट हो चुकी होगी.

अब आप दोस्तों, इस aaiyesamje ब्लॉग पर मैं Gaurav Gautam आपको ब्लॉग पर traffic कैसे बढ़ाते है स्टेप by स्टेप समजा रहा हूं. मैंने इसके लिए एक सेरिस ही तैयार की है.बस आप मेरे साथ बने रहे.
अबतक मैंने मेरे thoughts आपके साथ शेयर किए अब आपकी बारी,कमेंट करे और मुझे कुछ suggest करे

Comments are closed.