Top 10 Best Affiliate Networks For 2018 – High Paying Affiliate Programs

Top 10 Best Affiliate Marketing Websites For Earning

ये तो आप जानते ही होंगे कि Affiliate Marketing क्या है और कैसे की जाती है| अगर आप नहीं जानते हैं तो आप हमारा पिछला Article “Affiliate Marketing क्या है और इससे Money कैसे कमाए जाते हैं?“ पढ़ सकते हैं जिसमें हमने Affiliate Marketing के बारे में काफी विस्तार से बताया है| और यदि आप Affiliate Marketing के बारे में जानते हैं और इससे Money कमाना चाहते हैं तो फिर आप सही जगह आये हैं क्योंकि इस Article में मैं आपको बताने जा रहा हूँ India की 10 best affiliate marketing websites के बारे में|

वैसे तो इंडिया में Affiliate Marketing से Money कमाने के लिए कई सारी best affiliate marketing websites हैं लेकिन इनमे से कई सारी Affiliate Marketing Program Website फायदेमंद नहीं हैं| बहुत से affiliate marketing websites ऐसे हैं जिनमें Affiliate Market को मिलने वाला commission रेट बिल्कुल ही कम होता है और ना ही उनकी Product की quality और वैरायटी सही होती है|
India की 10 best affiliate marketing websites को मैंने category के साथ बताया है, और उन category का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं:
Common for All – जिन्हें आप किसी भी प्रकार की website, blog या social media page के साथ use कर सकते हैं|

Tour & Travel – tour and travelling Related site, blog या social media page के लिए बेस्ट program हैं|

Family, Relationship, Dating – ये Affiliate Program love, relationship, dating, chatting या किसी online community type platform के लिए बेस्ट option है|

SEO & Web Development – यह program SEO, web development, blogging, या इसी प्रकार के advance Marketing के Area में काम करने वाले Market के लिए उपयोगी है|

Medical & Health – ये Program medical, health, fitness तथा family Related Area में काम करने वाले Market के लिए बेस्ट है|

India की 10 Best Affiliate Marketing Websites

1. अमेज़न Affiliate Program (Common for All):
India की 10 best affiliate marketing websites की List में Amazon Associates सबसे पहले स्थान पर है| इसका कारण यह है कि यह सबसे ज्यादा पोपुलर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है| इसके साथ ही यह अन्य Affiliate Marketing Program की तुलना में ज्यादा Product वैरायटी तथा ज्यादा commission रेट देता है| आप Amazon Associates की Affiliate commission रेट भी देख सकते है|

2. फ्लिपकार्ट Affiliate Program (Common for All):
India की 10 best affiliate marketing websites की List में दूसरी सबसे अच्छा Affiliate Marketing Program Website फ्लिप्कार्ट ही है| ये भी अमेज़न की तरह काफी फेमस ऑनलाइन शॉपिंग Website है और यह आपको अनेक प्रकार के Affiliate Product अच्छे commission rate पर provide करवाता है|

3. मेक माई ट्रिप (Tour & Travel):
यह Affiliate Website भी India की 10 best affiliate marketing websites में शामिल है| यह Affiliate Website आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हो सकती है यदि आप टूर एंड ट्रेवलिंग Related online business, website या blog या अन्य कोई social media page चलाते हैं|

4. Yatra.com (Tour & Travel):
India की 10 best affiliate marketing websites की इस list में yatra.com भी tour and travelling के Area में काम करने वाले internet marketers के लिए एक अच्छा option है| यह काफी कुछ make my trip affiliate program से मिलता जुलता Program है और ठीक उसी की तरह Affiliate commission रेट आपको देता है|

5. Shaadi.com (Love, Relationship, Dating):
यह affiliate program आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है यदि आप love, relationship, dating या online community Related Area में काम कर रहे हैं| आपके द्वारा करवाए गए प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के लिए यह आपको commission तो देता ही है साथ ही आपके द्वारा रेफर किये गए client के स्टेटस के हिसाब से आपको बोनस भी देता है| यदि आपके पास आपका कोई ब्लॉग या Website ना हो कर सिर्फ एक अच्छा facebook fan page या group भी है तो आप इस Affiliate Marketing Program का उपयोग करके facebook marketing से भी Money कमा सकते हैं|

6. Bharat Matrimony (Love, Relationship, Dating):
यह program भी shaadi.com की तरह ही India की 10 best affiliate marketing websites में से एक है| अगर आप कोई ऑनलाइन डेटिंग, चैटिंग या रिलेशनशिप पर आधारित कोई ब्लॉग, Website या सोशल मीडिया नेटवर्क चला रहे हैं तो आपको इस Affiliate Program को ज्वाइन करके भी Money कमा सकते हैं|

7. HostGator (SEO and Web Development):
यह affiliate website आपके लिए एक best affiliate marketing website हो सकती है अगर आप website building, web designing या कोई technology से related Blog ya website पर काम करते हैं तो| India की 10 best affiliate marketing websites की list में ये tech, computer, blogging या SEO के Area में काम करने वाले marketers के लिए सबसे अच्छा program है| तो मैं आपको यही कहूँगा कि आप digital marketing se related किसी भी topic पर काम कर रहें हैं तो आपको ये affiliate program जरुर join करना चाहिए|

8. BigRock Affiliate (SEO and Web Development):
यह affiliate program भी hostGator से काफी मिलता-जुलता है| इसके product, affiliate commission ret तथा payment भी बिलकुल HostGator की तरह ही है| तो यदि आप कोई SEO blog ya website या इससे related अन्य किसी platform पर काम कर रहे हैं तो आप इसे भी उपयोग कर सकते हैं|

9. SellHealth (Medical & Health):
sellhealth.com भी India की 10 best affiliate marketing websites की इस List में शामिल है| यह आपके लिए एक बेहतरीन affiliate program website है अगर आप health, family life या medical से related कोई online business करते हैं या इससे related कोई blog या website चलाते हैं

10. Market Health (Medical & Health):
यह affiliate program भी sellhealth की तरह ही health और fitness के Area में काम करने वाले internet marketers और blogger के लिए एक अच्छा affiliate program है| यह केवल india में ही नहीं बल्कि किसी भी सभी देशों में affiliate market program provide करती है| तो यदि आपके पास health से Related कोई ऐसा social Media pages , youtube channel, कोई blog या फिर कोई website है तो आप इसे जरुर use करे|

तो ये थे India की 10 best affiliate marketing websites जिन्हें आप join करके affiliate marketing से Money कमाना शुरू कर सकते हैं| एक और बात जो आपको जाननी चाहिए, वो ये कि Affiliate Marketing से Money कमाने के लिए ये सबसे जरुरी है आप Product का प्रमोशन किस तरह से करते हैं, क्योंकि Marketing का सही तरीका ही आपको अच्छी सेल करने में मदद करता है| और यदि, आप नहीं जानते कि Affiliate Marketing करने का सही तरीका कौन-सा है तो आप हमारा ये Article पढ़ सकते हैं|

अगर आपके पास ऊपर बताई गयी India की 10 best affiliate marketing websites से Related कोई भी sawal हो या कोई और कोई affiliate website हो जो ऊपर बताई गयी list में ना हो तो आप हमें comment में जरुर बता सकते हैं| और यदि आपको ये post अच्छी लगी हो तो share करना ना भूलें|

Leave A Reply

Your email address will not be published.