जब आप Holiday पर हो तो Gmail खुद Reply करेगा ऐसे करें Setting – How to Automatically Replay On Gmail hindi

क्या आपने कभी सोचा है? कि जब आप Holiday पर होते हैं तो आपका Gmail खुद Reply कर सकता है | लेकिन इसके लिए आपको Gmail में एक Setting करना पड़ेगा | यह बहुत ही छोटा सा Setting है इस छोटे से Setting से आप किसी को भी Gmail पर Automatic Reply दे सकते हैं |

अगर Gmail का उपयोग करते हैं तो आपने बहुत सारे Gmail Massege ऐसे देखे होंगे जब आप किसी को मेल करते हैं तो उसका तुरंत आपको Reply कुछ ना कुछ आ जाता है जैसे: Thank you, You are Welcome, We Contact you later इत्यादि | यह Reply ज्यादातर ऑटो (Auto) Reply होता है | इस तरह ऑटो (Reply) मेल आप भी अपने मेल यानि Gmail में सेट कर सकते हैं और आप भी किसी को भी Automatic Reply मेल दे सकते हैं | तो आइए जानते हैं कि Gmail से Automatic Reply आप कैसे कर सकते हैं ?

आइए सबसे पहले जानते हैं कि Auto Reply करने का जरूरत हमें कब पड़ता है ? जैसे: मान लीजिए आप कहीं Holiday पर हैं तो ऐसे में आप Gmail बार-बार खोल कर चेक नहीं करेंगे कि किस का मेल

vacation response on gmail

आपके पास आया और किसे आपने Reply किया है या नही तो समस्या से बचने के लिए आपको Gmail में एक छोटी सी Setting करना होगा और उसके बाद आप किसी को भी Gmail से Automatic Reply चला जायेगा | यह Reply आप अपने होली डे के लिए सेट कर सकते हैं या फिर किसी और कारण साथ ही इसमें अगर आप चाहें तो आप कब से कब तक Holiday पड़ है यह जानकारी भी Reply में बता सकते हैं |

Gmail से Automatic Reply भेजने के लिए Setting कैसे करें -How To Set Up Automatic Response From Gmail

Gmail से Automatic Reply करने का बहुत आसान तरीका है इसके लिए आप अपने Gmail ID से लॉगिन हो जाइए और right side में Setting आइकन पर Click कीजिए | अब यहाँ थोडा नीचे Setting पर Click कीजिये |

अब आपके सामने General Tab में थोडा नीचे Vacation responder में नीचे बॉक्स में वह Massege टाइप कर दीजिये जो आने वाले मेल के Reply में आप तुरंत देना चाहते है साथ ही आब कब से कब तक Holiday पर हैं यह भी Vacation responder: में ऊपर सेट कर सकते हैं | Setting (Setting) करने के बाद नीचे Save Changes Button पर Click करके Setting सेव कर दीजिये |

Leave A Reply

Your email address will not be published.