Google analytics setup wordpress me kaise kare Hindi

हेलो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है गौरव गौतम और इस पोस्ट के माध्यम से आज हम बात करने वाले हैं Google analytics setup wordpress me kaise kare Hindi मैं.

दोस्तों क्या आप सभी वर्डप्रेस वेबसाइट में गूगल एनालिटिक्स टूल्स कॉल करना चाहते हैं तो आप एकदम सही वेबसाइट पर आए हैं इस वेबसाइट में आपको सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिलेगी

Google analytics Tools kya hai

दोस्तों गूगल एंड लाइटिंग टूल गूगल का एक फ्री टूल है जो वेबसाइट ट्रेफिक कन्वर्जन यूजर का बिहेवियर और यूजर की ऑडियंस के बारे में आपको बताता है

आप web analytics data को विभिन्न format मे export कर सकते हैँ या web analytics के लिए खुद की एक custom Daskboard create कर सकते हैं

WordPress or Blogger ya Website ke liye Google analytics kyo jaruri hai

वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए आखिरी सबसे महत्वपूर्ण होता है कि आप अपनी साइट को कैसे उपयोग करते हैं अर्थात आपने देखा होगा कि बहुत से लोग अपनी वेबसाइट पर कौन सी कंटेंट ज्यादा डालते हैं

दोस्तों यह आपकी साइट की बाउंस रेट भी दिखाता है इन सभी जानकारी का पता लगाने के लिए कोई और तरीका नहीं है इसलिए हम गूगल एनालिटिक्स का यूज करते हैं साथ ही साथ अपने साइड के लिए गोली सेट कर सकते हैं

google analytics tools kaise kam karta hai

दोस्तों आपको अपनी साइट में google analytics install करने के लिए आपको अपनी साइट पर google analytics tracking code install karna hoga गूगल एनालिटिक्स कोड इंप्लीमेंट करने के बाद जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट पर विजिट करेगा तो आपको ट्रैफिक के बारे में बताएगा

इस गूगल ट्रैकिंग कोड के द्वारा आप विभिन्न प्रकार के ट्रैफिक के बारे में जान सकते हैं

Pageview – आपकी वेबसाइट के पेज और पोस्ट पर आने वाले प्रत्येक विजिटर

बारे में आपको बताएगा

Traffic Source – आपकी वेबसाइट पर विजिटर कहां से आ रहे हैं आपको बताएगा जैसे (google search, paid traffic, organic traffic, social traffic, )

Bounce Rate – दोस्तों आप की वेबसाइट पर आने वाले विजिटर आपकी वेबसाइट पर कितना टाइम रुके और कितने टाइम बाद एग्जिट हो गए यह सब आपको बताएगा

Goals – इसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट के लिए सेट किए गए गोल का इलेक्ट्रिक का भी पता लगा सकते हो देख सकते आप की वेबसाइट पर कहां से कितना कन्वर्जन आया है

wordpress me google analytic kaise install kare

Google analytic install करने के लिए सबसे पहले आपको एक जीमेल आईडी की जरूरत होगी

उसके बाद आप www.analytics.google.com पर जाना होगा

और आपको अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा

Comments are closed.