facebook se paise kaise kamaye jate hai

बहुत ही कम लोग जानते है की facebook के द्वारा भी काफि अच्छी कमाइ हो सकती है । काफि अच्छी मे मेरा मतलब है १ से लेकर १० लाख तक हर महिना। (पर साथ मे बतादु की कोइ भी काम आसान नहि होता। वहा तक पहुंचने के लिये कितनी मेहनत लगती है वो आपको स्वयं अनुभव के बाद ही पता चल सकता है।

फिलहास मे इस काम से जुडा हुआ हु। आपको निचे लिखे उत्तर के बारे मे विशेष जानकारी युट्युब और गुगल से मिल सकेंगी।)

सबसे पहले मे मेरी facebook से की गई अर्निंग का एक फोटो अटैच कर रहा हु –

जी, हा! दो तरीके एसे है जिनमे डायरेक्ट facebook हि पैसा देता है। एक तरीका है इन्स्टन्ट आर्टीकल का और दुसरा विडिओ मोनिटाइजेशन का।

Facebook Instant Article : इसमे आपने facebook की एप पे सर्फिंग करते वक्त देखा होगा की कुछ बार कोइ वेबसाइट की लिंक के साथ एक तसवीर जुडी होति है और साथ मे – “जानिये

इनमे दरअसल facebook का इन्स्टन्ट आर्टीकल फिचर अनेबल होता है जो की आपकी वेबसाइट यदी अच्छा ट्राफिक ला रहि हो तो आपको अप्रुवल मिलता है, आप यकिन नहि करेंगे पर इस फिचर से पुरी दुनियामे कई सारे लोग महिने के १ से लेकर १० लाख तक रुपिये कमा लेते है।

इन्स्टन्ट आर्टीकल की फोटो नीचे अटैच कर रहा हु जिससे आपको समज आ जायेगा के facebook मे वो किस तरह दिखता है,जब भी हम एसी कोइ लिंक पे क्लिक करते है और उसके बिच मे जो एडवर्टाइझमेन्ट दिखते है उनका भुगतान facebook डाइरेक्ट वेबसाइट के मालिक के अकाउन्ट मे हर महिने देता है।

  1. facebook ads break monetization: ये बिलकुल युट्युब की तरह ही है, इसमे आप फेसबुक पे जो विडिओ देखते है उसमे बिच मे जो एडवर्टाइझमेन्ट आती है उसमे भी उपर लिखे हुए अनुसार पैसे चुकाये जाते है। हालांकी इसकी प्राथमिक शर्त ये है की, आपके पेज के कमसे कम १०,००० फोलोअर्स होने चाहिय, पीछले ६० दिनो मे आपके पेज द्वारा शेयर करे गये वीडिओ पे कुल ३०००० मिनिट का व्युअर टाइम आया और वो विडिओ कमसे कम ३ मिनिट की लंबाइ का होतान चाहिये। यदि इन सभि क्राइटेरीया को आप पास करते है तो बाद मे हर एक हजार व्यु पे १ डोलर का पेमेन्ट आपको मिलना शुरु हो जाता है!

Facebook पेज से पैसे कैसे कमाए – Facebook se paise kamaye ja sakte hai.

Facebook से पैसे कमाने के लिए हमें सबसे पहले एक Facebook पेज बनाना पड़ेगा। Facebook पेज बनाना बहुत ही आसान है। आपको याद रखना होगा कि बात केवल Facebook पेज बनाने पर ही खत्म नहीं हो जाती। यह Facebook पेज बेकार साबित होगा अगर आप अपने इस Facebook पेज पर लोगों को जोड़ नहीं पाते हैं।

Facebook पेज बनाने के बाद आपको लोगों को अपने Facebook Page से जोड़ना होगा। जितने ज्यादा लोगों को आप जोड़ पाएँगे, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। Facebook पेज से लोगों को कैसे जोड़ना है, यह आपके ऊपर निर्भर करता है। Facebook पेज से लोगों को कैसे जोड़ें, इसकी चर्चा हम लोग किसी और पोस्ट में विस्तार से करेंगे।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

जब आपका Facebook पेज बन जाए और उस पर अच्छे खासे लोग जुड़ जाएँ तो आप अपने इस Facebook पेज से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि Facebook पेज से पैसे कैसे कमाना है। नीचे दिए गए तीन तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

  1. अपनी खुद की Website बनाकर

Facebook पेज से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको अपनी एक Website बनानी पड़ेगी। अगर आप अपनी Website नहीं बना सकते हैं तो Website बनाने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

जब आपकी Website बन जाए तो जो कुछ भी आप अपनी Website पर लिखेंगे, उसे अपने Facebook पेज पर शेयर करें। इससे जो लोग आपके Facebook पेज से जुड़े होंगे, वह आपकी Website पर उस पोस्ट को पढ़ने पहुँच जाएँगे। जब वह उस पोस्ट को पढेंगे तो उनको उस पोस्ट में कुछ Ad भी देखने को मिलेंगे। उनमें से कुछ लोग उन Ads पर Click भी करेंगे, जिसके आपको पैसे मिलेंगे।

इसको एक उदाहरण के द्वारा समझ सकते हैं। मान लिया आपका एक Facebook पेज है – हिंदी वाटिका, जिससे एक लाख लोग जुड़े हैं। उसी नाम की आपकी एक Website भी है। आप अपनी Website पर एक लेख लिखते हैं। अब आप इस लेख को अपने Facebook पेज पर शेयर करते हैं। जब आप अपनी पोस्ट को Facebook पेज पर शेयर करेंगे तो आपकी वह पोस्ट एक लाख लोगों की नजरों में आ जाएगी। अगर एक लाख की वजाय 50 हजार लोग ही उस पोस्ट को पढ़ने आपकी Website पर जाते हैं तो यह संख्या कोई कम नहीं है।

अब 50 हजार में कम से कम 10 हजार लोग ऐसे होंगे जो उस पोस्ट को विस्तार से पढेंगे। जब ये 10000 लोग आपकी पोस्ट को पूरा पढेंगे तो उनको कई Ads देखने को मिलेंगे। उन 10000 लोगों में से कम से कम 100 लोग तो होंगे ही जो उन Ads पर Click करेंगे।

Website में 10 Click करने पर 1 डॉलर आराम से मिल जाता है तो 100 Click के हो गए 10 डॉलर, मतलब लगभग 600 रूपए एक दिन के, महीने के 18000 रूपए। इसका मतलब यह हुआ कि आप घर बैठे-बैठे अपने Facebook पेज के माध्यम से महीने के 20000 रूपए बहुत आराम से कमा सकते हैं।

  1. दूसरे की Websites की पोस्ट के Link शेयर करके

Facebook पेज से पैसे कमाने का यह तरीका उन लोगों के लिए है जो अपनी Website नहीं बना सकते। अगर आप अपनी Website नहीं बना सकते तो भी आप Facebook पेज से पैसे कमा सकते हैं। बहुत सी ऐसी Websites हैं जो चाहती हैं कि आप उनकी Website के Link अपने Facebook पेज पर शेयर करें। जब आप उनकी पोस्ट के Link को अपने Facebook पेज पर शेयर करेंगे तो वो आपको इस बात के पैसे देती हैं। इसके लिए आप के Facebook पेज पर कम से कम एक लाख लोग जुड़े होने चाहिए।

  1. एफिलिएट मार्केटिंग – Affiliate Market se paise kamaye.

आपने देखा होगा कि लोग आजकल अपना मनपसंद सामान घर बैठे मँगाना ज्यादा पसंद करते हैं। हाँलाकि भारत में अभी कम लोग ही Online खरीदारी करते हैं लेकिन आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा लोग Online खरीदारी करना पसंद करेंगे। Online खरीदारी के कई फायदे हैं इसलिए धीरे-धीरे लोगों का झुकाव इस ओर हो रहा है। जो कम्पनी अपना सामान Online बेचती हैं, वह इस बात को अच्छी तरह समझती हैं कि आने वाला समय Online खरीदारी का ही होगा।

ये कम्पनियाँ कई तरीकों से अपना सामान Online बेचने का प्रयास कर रही हैं। इन्ही में से एक तरीका है – एफिलिएट मार्केटिंग। एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा जहाँ एक ओर कम्पनी को भी फायदा होता है कि उनके Product आसानी से बिक जाते हैं, वहीँ इसके एवज में एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले को भी मोटा कमीशन मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग को एक उदाहरण के द्वारा आसान शब्दों में समझ सकते हैं। आपने कई ऐसी कम्पनी का नाम सुना होगा जो Online अपना सामान बेचती हैं। इन्ही में से एक कम्पनी है – Amazon. अगर आप Amazon के किसी Product को बिकवाने में सफल होते हैं तो कम्पनी इसके बदले में आपको कमीशन देती है। मान लिया आप Amazon पर उपलब्ध 500 रूपए की किसी शर्ट को बेचने में सफल हुए तो कम्पनी इसका लगभग 10% कमीशन (50 रूपए) आपको देगी। इसे ही कहते हैं – एफिलिएट मार्केटिंग।

अब आपको पता चल गया होगा कि आप अपने Facebook पेज से पैसे कैसे कमाए (How to make money from facebook page)। जब आप Amazon या Flipkart के किसी अच्छे और सस्ते Product के Link को अपने Facebook पेज पर शेयर करेंगे तो कुछ लोग उस Link के माध्यम से उस Product को जरूर खरीदेंगे। जब लोग आपके द्वारा शेयर किए गए Link से उस सामान को खरीदेंगे तो आपको इसका कमीशन मिलेगा।

अगर आपके Facebook पेज से 100000 लोग जुड़े होंगे तो 100000 लोगों में कम से कम 10 लोग तो ऐसे होंगे ही, जो उस Product को खरीदेंगे। मतलब आपके लगभग 500 रूपए पक्के, वो भी एक दिन में।

Comments are closed.