Diwali Rangoli Design kaise Banaye

Diwali Rangoli: दिवाली पर अपने बनाए रंगोली डिजाइन (Rangoli Designs) के अलावा और क्या आप मेहमानों के लिए क्या खास चीज बना सकते हो. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो दिवाली या त्योहार के मौके पर अपने हाथ से बने खाने को पसंद करते हैं, तो यकीनन आप हर त्योहार पर कुछ न कुछ नया बनाना चाहते होंगे.

अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को दिवाली की बधाई दे

www.acedigitech.com/diwali

Click kare और अपने नाम कैसे साथ बधाई दे

दिवाली पर घर को पेंट कराना, पूरे घर से सफाई करना और घर को सजाना (Diwali Decoration). हम सबके लिए दिवाली का मायना सालों से यही रहा है. दिवाली पर निबंध (Diwali Essay) लिखते हुए जाने कितने ही लोगों ने इस बात का जिक्र जरूर करते है. तो दोस्तों ये तो बात हो गई दिवाली से पहले की लेकिन अब बात आती है दिवाली की तैयारी की. दिवाली (Diwali 2019) वाले दिन क्या-क्या करते हैं. दिवाली वाले दिन पूरे घर को फूलों से और लड़ियो से सजावटी सामान से सजाया जाता है. माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी का आगमन होता जरूर है. इसलिए उनके स्वागत के लिए घर के आंगन में या एंट्री के पास रंगोली (Rangoli on Diwali) बनाने का रिवाज है. आजकल हर कोई एक दूसरे से रंगोली के डिजाइन (Rangoli Design) पूछ रहा है. व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्वीटर पर जमकर रंगोली के डिजाइन (Diwali Rangoli Designs) शेयर किए जा रहे हैं. रंगोली डिजाइन के वीडियो भी जमकर देखे और सर्च किए जा रहे हैं. फेसबुक और इंस्टाग्राम से कुछ सिलेक्टेड रंगोली डिजाइन्स हम भी आपके लिए लाए हैं

दिवाली के लिए रंगोली डिजाइन | Diwali 2019: Rangoli Designs

Diwali Rangoli Designs: दोस्तों वैसे तो बाजार में बहुत रेडिमेट रंगोली मिल जाती हैं. अगर आपके पास समय कमी है तो आप रेडीमेड रंगोली ले सकते हैं. इनमें भी रंगोली के डिजाइन बहुत सुंदर हैं. कई रंगोली में तो कैंडल भी लगे हुए हैं. इसे आपको बस जला कर रख देना है. लेकिन अगर आप खुद से रंगोली बनाना चाहते हैं तो यहां है कुछ डिजाइन जो हम Social Media से लाए हैं आपके लिए. एक instagram यूजर ने रंगोली बनाने के कई video साझा किए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.