blog se paise kaise kamaye jate hai

blogspot पर free blog बनाना बहुत ही आसान होता है और यह service आपको Google द्वारा दी जाती है क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो free blog या website बनाने के लिए काफ़ी Popular है।


blogspot को blogger के नाम से भी जाना जाता है। blogspot एक blogging platform है जिसको google run कराता है। BlogSpot आपको ये opportunity देता है की आप इसके द्वारा एक free blog create कर सके।

Blogspot par free blog kaise banaye

बहुत सारे बड़े Blogger ने अपने blogging career की शरुवात इसी से की है आप भी अपना blog बनाकर अपने blogging कैरियर की शरुवात कर सकते है।

Blogspot पर free blog बनाने से पहले आपको जान लेना चाहिए Blog क्या है ?

Blog एक तरह की वेबसाइट है जिससे आप घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है। यह दो तरह के होते है एक free blog जिसे हम blogger के नाम से जानते है और दूसरा paid blog होता है

यहां free blog सुनकर आप यह न सोचें कि आप इससे रुपये नही कमा सकते।ऐसा सोचना आप के लिए गलत हो सकता है क्योंकि आप जिस blog पर ये पोस्ट पढ़ रहे है ये भी free blog है।

Blogspot गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं free service है blog के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।

घर बैठे लोग अपना blog लिख रहे और ढेरों पैसा कमा रहे हैं। यह बहुत कम लोग जानते हैं कि blog शब्द अंग्रेजी के “web-blog” का ही संक्षिप्त रूप है, जिसकी शुरुआत 1998 ई. में हुई। यह कहना गलत नहीं होगा कि blog वेब दुनिया पर उपलब्ध एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहाँ आप एक लेखक के रूप में अपनी बातों को पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं। blog लिखना ही ‘blogging’ कहलाता है और लिखने वाला एक ‘blogger’।

Blog पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है।

जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है यह अपने blog पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पढ़ना पसन्द करते है।

blog के कंटेंट को blog पोस्ट कहा जाता है। और एक blog में कई सारे blog पोस्ट हो सकते हैं।

blog पोस्ट को अपडेट करने की तिथि के अनुसार एक क्रम में दिखाया जाता है, इसमें नये पोस्ट पहले और पुराने पोस्ट बाद में दिखाए जाते हैं।

blog को प्राइवेट भी रखा जा सकता है ताकि दूसरे लोग उसे देख न सकें। लेकिन इन्टरनेट पर मौजूद ज्यादातर ब्लोग्स सार्वजानिक होते हैं जिन्हें कोई भी पढ़ सकता है।

blog बनाने के कई सारे फायदे होते हैं और अलग-अलग लोग अपने अलग-अलग फायदों के लिए blog्गिंग करते हैं। कई लोगों का उद्देश्य इससे पैसे कमाना होता है तो कई लोग दूसरों की मदद करने के लिए blog की शुरुआत करते हैं।

अब तो बड़े-बड़े कॉर्पोरेट ब्लोगिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं और वे अपने blog पर ढेर सारे कंटेंट शेयर करते हैं और इस काम के लिए वे कई लोगों की एक पूरी टीम रखते हैं।

आप blog पर लिखे गए पोस्ट ( कंटेंट) को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस आदि पर शेयर भी सकते है।

ज्यादातर blog में हर आर्टिकल (पोस्ट) के नीचे एक कमेंट सेक्शन होता है जिसमे कोई भी व्यक्ति उस कंटेंट के बारे में अपनी राय रख सकता है।

अब तो blog्गिंग को एक बिज़नस की तरह देखा जाता है और लोग इसमें अपना करियर भी बनाने लगे हैं।अब तो आप समझ ही गए होंगे कि blog क्या है?

Blogspot par free blog kaise banaye ?

BlogSpot पर free blog create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने browser में https://www.blogger.com लिख कर सर्च करना होगा। जब आप blogger.com के homepage आ जाये उसके बाद वहाँ पर अपने gmail acount से login करे।

Blogger.com पर login करने के बाद वहाँ पर आपको एक जगह पर new blog का option दिखाई देगा। आपको new blog पर click करना होगा।

New blog पर click करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा।

जिसमे Title का जो column होगा उसमे आपको अपने blog का title लिखना होगा जैसे- wphindiguide

Address वाले column में आप अपने blog का url लिखे। जैसे कि – wphindiguide.blogspot.com Address में आप जो लिखेंगे वह आपके blog का url होगा और आपका blog ओपन करने पर ब्राउज़र में वही url show करेगा।

Template वाले ऑप्शन में नीचे दी गयी कोई भी Template choose कर सकते है। आप बाद में अपने Template को कभी भी change करके अपने अनुसार कोई दूसरा Template भी लगा सकते है।
ये तीनो चीज़े करने के बाद Create Blog पर click कर दे।

Congratulations आपका new blog बन गया है। लेकिन अभी भी आपका काम ख़तम नहीं हुआ है।

Free blog create करने के बाद आपको कुछ setting को set करना बहुत ही जरुरी होता है।

blog बनाने के बाद सबसे पहले आप अपने blog के dashboard में जाकर Pages पर click करे। उसके बाद आप अपने blog की जरुरी pages को create कर ले जैसे- About, Contact

उसके बाद Most important चीज़ जो आपके blog में करने की जरूरत है वह ये है की आप अपने blog के default template को change करके कोई बढ़िया और good looking template upload कर ले ताकि आपका blog और बढ़िया दिखे। Blogspot blog में आप बहुत ही आसानी से अपने template को change कर सकते है इसके लिए आपको Settings > Template पर जाकर backup or upload पर click करना होगा उसके बाद आप अपने अनुसार कोई भी बढ़िया blogger template को वहाँ से upload कर सकते है।

अब आपको अपने free blog में logo add करके की जरूरत है। Blogspot blog में logo add करने के लिए आप सबसे पहले blogspot के dashboard में जाकर Layout पर click करे। Layout पर click करने के बाद आपको ऊपर एक header option दिखाई देगा। आप उस पर click करके अपने blog में logo add कर सकते है।

ये सारी सेटिंग कर लेने के बाद आप को blog dashboard में Settings पर जाकर improve your blog’s visibility को click करके change कर देना है।

जब आपका blog पूरी तरह से setup हो जाये तब आप अपने blog पर post लिखना शुरु कर सकते है। जब आपके blog पर कुछ बढ़िया पोस्ट हो जाये और आपके blog पर रोजाना 2000 व्यूज आने लगे उसके बाद आप अपने free blog को Google Adsense का ads लगा कर ऑनलाइन paisa कमाना शुरु कर सकते है।

Comments are closed.