blog ka traffic kaise badhaya jata hai

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है गौरव गौतम और आज हम बताने जा रहे हैं कि ब्लाग पर ट्रेफिक कैसे लाएं,

जब कोई नए ब्लॉगर ब्लॉग बनाते है उन के सामने सबसे बढ़ा सवाल आता है की ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये और तो उसके blog पर ट्रैफिक ना आने की वजह से blogging छोड़ देते हैं
दोस्तों blogging करने के लिए बस आपको सब्र का हो होना बहुत जरूरी है दोस्तों blog ko गूगल me rank करने के लिए SEO बहुत ज़रुरी है तो
ब्लॉग पर ट्रेफिक कैसे लाएं (blog par traffic kaise badhaye)

जिस तरह एक लाल काले पीले रंग के Background, लाल रंग के Text और बेकार Font Size वाली website पर जाने के बाद आप 2 second में site को बंद कर देंगे और दुबारा ऐसी website पर नहीं जाएंगे।

उसी तरह बेकार design वाले blog को कोई पसंद नही करता है और कोई दुबारा Blog पर नही जाता है।

Blog Design खराब होने से लोग website से तुरन्त बाहर जायेगे। जिससे Bounce Rate बढेगा।


और गूगल की अल्गोरिथम केहेती है की जिस वेबसाइट या ब्लॉग का बाउंस बहुत आदिक होता है उसके कीवर्ड की रैंकिग पर इफ़ेक्ट पड़ता है

जिससे Blog किसी भी Search engine में rank नही होगा और आपके Blog पर traffic नही आएगा।


अतः Website और blog की Design अच्छी होना बहुत जरूरी है।

अपने blog के लिए एक professional design वाली अच्छी theme का चुनाव जरूर करें।
जिससे आपके सभी पाठकों को design पसंद आये और सभी users Blog के contents को आसान तरीके से पढ़ कर सके।

Theme का सिलेक्शन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को देखे।

Theme professional दिखती हो।

Theme में आपकी जरूरत के सभी विकल्प होने चाहिए। (Sidebar, featured images etc.)

Blog Theme light weight की होनी चाहिए।

Theme Responsive भी होनी चाहिए।

Blog की Theme, Mobile Friendly होनी चाहिए

2.Content kaisa hona chahiye

सभी जानते है कि Blogging की दुनिया मे Content ही king होता है मतलब जितना अच्छा blog का Content होता है। उतना अधिक blog को पसंद किया जाता है ।
Google ने भी साफ कहा है कि सिर्फ users के लिए post लिखिए और आपकी पोस्ट अच्छी होगी तो google automatic आपकी post को rank करेगा।

अतः Blog पर सिर्फ Quality Content ही Publish करें। जो Users के लिए helpful और उपयोगी हो।
Content को बेहतर बनाने के लिए नीचे के points को ध्यान में रखे।

Research जरूर करे – Blog के Content को बेहतर बनाने के लिए post लिखने से पहले Post के विषय पर पूरी तरह Research जरूर करें और समस्त जानकरी को समझ लेने के बाद ही post लिखना आरम्भ करे।

Headings – Content को समझने में आसान और Attractive बनाने के लिए बेहतरीन headings का उपयोग करना बहुत जरूरी होता है। Article में 4 से 5 pragraph के बाद एक आकर्षक और उपयोगी Heading जरूर रखे।

Remove Boaring Content – लोगो को अपना समय बर्बाद करना बिल्कुुुल पसन्द नही होता है इसलिए Article को बड़ा करने के boaring contents को मत जोड़ें।

Article में सिर्फ उपयोगी Lines जोड़े ताकि लोग boar न हो और Content को पूरा पड़े। जिससे Time on pag बड़े और bounce rate कम रहे।

3. Article Length long honi chahiye


दोस्तों अधिक traffic के लिए Post को viral करना बहुत जरूरी होता है और Contents को viral करने के लिए articles का long होना बहुत जरूरी है

Buzz-sumo के अनुसार 3,000 से 10,000 words के Posts अधिकतर शेयर की जाती है क्योकि अधिक words मतलब अधिक engagement rate, जो आपके posts को viral करती है।

अतः यदि आपको पोस्ट को Search engines में पहले पेज पर दिखानी है या social media पर viral करनी है तो प्रत्येक post में 2000+ Words जरूर लिखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.