hosting and domain kya hai – 99 रुपीज में डोमेन और होस्टिंग कैसे लें

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है गौरव गौतम और इस पोस्ट के माध्यम से आज हम बात करने वाले हैं Hosting or Domain kya होता है

Hosting kya hai

दोस्तों जब भी आप कोई वेबसाइट बनाते हैं तो उसके सभी पर जैसे की इमेजेस कंटेंट फाइल वगैरह आपको सर्वर पर रखनी होती है

इन सभी को स्टोर करने के लिए हमें सबसे पहले सरवर की जरूरत पड़ती है उसे ही होस्टिंग कहते हैं

दोस्तों इमेजेस वीडियो कंटेंट फाइल को हमें सर्वर पर इंस्टॉल करना होता है ताकि लोग हमारी सरवर पर पड़ी फाइल को एक्सेस कर सकें और वह इंटरनेट के थ्रू इसे देख भी सकते हैं

Hosting एक तरह का सरवर होता है जहां पर हम अपनी वेबसाइट की फाइल फोटो इमेजेस सभी अपलोड करते हैं ताकि हमारी उन सभी इमेजेस को उन सभी फाइल को लोग इंटरनेट के थ्रू एक्सेस कर सके.

जब भी लोग अपनी कोई वेबसाइट स्टार्ट करते हैं तो उन्हें सबसे पहले सरवर की जरूरत होती है जिसे कहते हैं होस्टिंग

दोस्तों होस्टिंग दीपका बहुत प्रकार की होती है जैसे कि अगर हमें कोई अपनी वेबसाइट स ब्लॉक को रन करना है तो हमें कौन सी हॉर्स की लेनी चाहिए

दोस्तों हमारी वेबसाइट को 24 घंटे इंटरनेट पर बिना किसी प्रॉब्लम के यूजर को मिलती रहे

दोस्तों जैसे कि होस्टिंग को हम खुद से मैसेज नहीं कर सकते क्योंकि इसका मेंटेनेंस काफी हैवी होता है तो ऐसे ही हमें अपनी वेबसाइट स्कोर रन करने के लिए होस्टिंग कंपनी से कॉस्टिंग खरीदनी होती है

उन कंपनी के पास काफी सर्वर टेक्नोलॉजी और सर्वर को मेंटेन रखने के लिए स्टाफ होता है

दोस्तों अगर आपको भी कोई अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदनी है तो मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट

सजेस्ट कर सकता हूं जिससे आप आसानी से होस्टिंग खरीद सकते हैं वह भी लो प्राइस में एक अच्छा सरवर अपनी वेबसाइट के लिए ले सकते हैं

Web Hosting Kittne Parkar Ki Hoti Hai

दोस्तों वेब होस्टिंग भी कई प्रकार की होती है हमें अपनी वेबसाइट के अनुसार ही वैभव ऑस्टिन लेनी होती है वैसे वेब होस्टिंग मुख्यतः चार प्रकार की होती है

  1. Shared
  2. dedicated
  3. VPS
  4. Cloud

अगर आपको Shared Hosting के बारे में जानना है

दोस्तों अगर आपको इन सभी होस्टिंग के बारे में पूरा डिटेल लेनी है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं

Domain kya Hota Hai

डोमेन जैसे कि एक नाम को ही रिप्रेजेंट कर रहा है अगर हमें अपनी वेबसाइट स्टार्ट करनी है तो सबसे पहले हमें एक नाम अपनी वेबसाइट का रखना होगा

जिसे लोग डोमेन कहते हैं

इसी डोमेन नेम से आपकी वेबसाइट की पहचान होती है जिस तरह लोग आपको आपके नाम से जानते हैं उसी तरह इंटरनेट में आपकी वेबसाइट की पहचान के लिए एक डोमिन होना जरूरी है जिसे हम डोमिन कहते हैं

अपने ब्लॉग और वेबसाइट के नाम के आगे. Com,. Org,. Ca, in,. Gov,. Co. In इत्यादि देखा होगा

दोस्तों अगर आप इन सब का मतलब नहीं जानते तो आपका जानना बहुत ही जरूरी है तो आइए हम सभी कैटेगरी को एक-एक करके समझाते हैं

.net      Internet Administrative Site

.org      Organization Site

.edu      Education Sites     

.firm      Business Site

.gov      Government Site

.mobi    Mobile Phone Site

.int        International Organizations site

.io         Indian Ocean (British Indian Ocean Territory) 

.mil        U.S. Military site

.store     A Retail Business site

.web      Internet site

.in          India

.au        Australia

.ae       Arab Emirates

.sa      Saudi Arabia

.us      United States.ukUnited 

.ca Canada

दोस्तों अगर आपको कोई वेबसाइट या ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए डोमिन खरीदना है तो कुछ ऐसे ही पॉपुलर कंपनी है जिससे आप आसानी से डोमिन खरीद सकते हैं

Godaddy

Hostinger

Hostgator

इस टाइप की बहुत कंपनी है जो डोमेन प्रोवाइड करती है

99 रुपए में आपको डोमेन खरीदना है तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा अगर आप एक न्यू यूजर है तो आपको डैडी से सिर्फ ₹99 में एक डोमिन खरीद सकते हैं

दोस्तों आप अपनी अकॉर्डिंग कोई भी एक्सटेंशन का डोमेन खरीद सकते हैं अगर आपको ऑल ऑफ इंडिया टारगेट करना है तो मैं आपको सजेस्ट करूंगा सिर्फ और सिर्फ co.in ही लें

या फिर आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को ग्लोबली टारगेट करना चाहते हैं आप डॉट कॉम भी ले सकते हैं

आजकल कई कंपनियां अपने web server पर user की site के लिए स्थान उपलब्ध कराती हैं जो कंपनी सर्वर पर स्थान उपलब्ध करते हैं उन्हें ‘host server’ कहते हैं, ये कंपनी कई तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं जैसे कि सॉफ्टवेयर तकनीकी सहयोग इत्यादि। एक बार जब आप अपने डोमेन के लिए वेब स्पेस का रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो उसके पश्चात आप अपनी साइट की फाइलों को FTP या होस्टिंग कण्ट्रोल पैनल की सहायता से अपलोड कर सकते हैं, इसके बाद ही इन्टरनेट के माध्यम से यूजर आपकी साइट को एक्सेस कर सकते हैं|

कुछ कंपनी जो अपने सर्वर पर स्थान उपलब्ध कराती हैं वह निम्नलिखित हैं

  1. GoDaddy
  2. Bigrock
  3. Bluehost
  4. HostGatorcds

जब हम किसी भी होस्टिंग प्रोवाइडर से अपनी वेबसाइट के लिए स्पेस खरीदते हैं तो हमें एक होस्टिंग  कंट्रोल पैनल मिलता है जिसकी सहायता से हम अपनी साइड के कंटेंट को कंट्रोल कर सकते हैं।

कुछ लोकप्रिय कण्ट्रोल पैनल के नाम निम्नलिखित हैं|

  1. cPanel
  2. Plesk
  3. Webmin
  4. ZPanel

Comments are closed.