youtube se kaise pasie kamaye jate hai

जानिए यू ट्यूब से कैसे पैसे कमाये!

भारत एक ऐसा देश है जहाँ लोग आज भी नौकरी की तलाश में अपने शहर ही नहीं बल्कि देश के बाहर जा रहे है वही आज कल ऐसे साधन उपलब्ध है जिसके चलते आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते है और वो भी पैसे बिना खर्च किये.इन साधनों में से एक साधन यू ट्यूब भी है.यू ट्यूब एक बहुत बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है. जिसपर लोग अपने टैलेंट को सभी तक पहुँचाने के साथ-साथ ढेर सारे पैसे भी कमा सकते है. यू ट्यूब से पैसे कमाने के लिए सब से पहले आपको यू ट्यूब  चैनल बनाना होगा जिससे आप अपनी विडिओ आसानी से पोस्ट कर सके और लोगो तक अपने टैलेंट को पहुंचा सके. आइये जानते है कैसे बनाये यू ट्यूब को अपने पैसे कमाने का जबर्दस्त जरिया बनाये.

यू ट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको किसी नए अकाउंट की जरूरत नहीं है, अगर आपके पास कोई Gmail I D है तो आप उससे भी यू ट्यूब पर sign in कर सकते है.

१.सबसे पहले यू ट्यूब की वेबसाइट पर जाये वहां से दाई ओर sign in बटन पर क्लिक करे. अब आपके सामने सभी आप्शन खुल जाएँगे फिर Gmail I D और Password डालकर  sign in करे.

२. लॉग इन होने के बाद my channel पर क्लिक करे.

३. my channel पर क्लिक करने बाद create a new channel par click करे.

४.चैनल बनाने के बाद  अपनी प्रोफाइल फोटो सेट करे.

आपका यू ट्यूब चैनल बन गया है.

                              

आइये जानते है कि यू ट्यूब पर अपने विडियो कैसे डाले.

1.gmail id se login करने के बाद homepage खुल जाएगा और अपलोड बटन दिखेगा.

२.अब विडियो को सेलेट करके विडियो को अपलोड करे.

३.इसके बाद विडियो के साथ tittle, description or tag डालना है.

४. विडियो १००% अपलोड हो जाए तो पब्लिश बटन पर क्लिक करे.

            अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की क्या बस एक id  बनाकर और अपने videos को अपलोड करके इतनी आसानी  से पैसे कैसे कमा सकते है?

सबसे पहले तो आपको अपने टैलेंट को पहचाना होगा और ये समझाना होगा की आप  यू ट्यूब पर किस तरह के विडियो डालना चाहते है जैसे-सिंगिंग विडियो ,डांसिंग विडियो  मूवीज review, प्रोडक्ट review, knowledege videos,prank videos, crazy experiment videos, stories,educational videos, cooking videos, DIYs,मूवीज, मूवीज ट्रेलर्स, विडियो SONGS legal hacking Videos  etc

videos को बेहतर बनाने के साथ साथ कुछ ऐसी शॉर्ट ट्रिक्स जिससे जल्दी कमाए ज्यादा पैसे.

  1. सबसे पहले ऐसे videos बनाये  जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करे और आपकी views ज्यादा हो.

  1. ऐसे videos बनाये जिसे लोग ज्यादा like, share और comment करे.
  2. अपने viewers से videos की starting या ending में subscribe करने को जरुर बोले.
  3. अपने videos के tittle को आकर्षक रखे जैसे आइये जानते है आज……… इससे पहले ये नही देखा होगा आपने……..etc
  4. यदि आप  कोई cooking videos बना रहे है तो उसकी सामग्री की सूची और बनाने के तरीके को description में जरुर लिख दे.
  5. यदि आप कोई legal hacking video , विडियो song या app review की विडियो डाल  रहे है तो उसका लिंक अपने description में  जरुर लिखे.
  6. यदि आपकी नयी विडियो में कुछ content पुरानी विडियो से मिलता है तो उस पुरानी  विडियो का यू ट्यूब लिंक डिस्क्रिप्शन में  जरुर डाले.
  7. अपने videos को सोशल मीडिया पर जरुर share करे ताकि इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके.
  8. videos की starting और ending आकर्षक तरीके से करे.
  9. जितना हो सके अपने videos पर आए comment पर जवाब जरुर दे और videos के बीच समय अंतराल कम रखे और नए नए videos जल्दी जल्दी पोस्ट करे .

इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए और सही जानकारी सभी लोगो तक पहुंचाते हुए आप अपने videos के जरिये घर बैठे पैसे कम सकते है और वो भी बहुत कम समय में.

Comments are closed.