How to use Facebook JIO Phone – अपने JioPhone में चलाएं Facebook, ये है तरीका

JIO Phone user के लिए दूसरी खुशखबरी आ चुकी है। whatsapp के बाद यूजर्स इस फोन में Facebook भी चला सकते हैं। Jio-Phone के लिए facebook का एक खास वेब वर्जन जियो ऐप स्टोर पर पेश किया गया है,

जिसे डाउनलोड कर facebook चला सकते हैं।ये ऐप 14 फरवरी से जियो ऐप स्टोर पर मौजूद है। लाइट ऐप में न सिर्फ facebook बल्कि गूगल ब्राउजर और यूट्यूब लाइट ऐप भी पेश किया गया है।

कंपनी ने ये सभी लाइट ऐप Jio-Phone ओपरेटिंग सिस्टम जियो काईओएस के लिए तैयार किए हैं।

अगर आप Jio-Phone यूजर हैं या Jio-Phone खरीदने का सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको Jio-Phone में facebook चलाने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।

how to use facebook in jio phone

1- सबसे पहले Jio-Phone में के अंदर मेन्यू में जाएं और यहां जियो ऐप स्टोर पर क्लिक करें। यहां आपको कई सारे ऐप नजर आएंगे। यहां facebook ऐप पर क्लिक करें।

how to use facebook in jio phone2

स्टेप 2- यहां से facebook का लाइट ऐप डाउनलोड कर लें।

how to use facebook in jio phone hindi
स्टेप 3- facebook ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद इसमें लॉगिन करें।

how to use facebook in jio phone hindi5
स्टेप 4- लॉगिन होते ही आपको facebook इंटरफेस नजर आने लगेगा और अब आप इससे लाइक, कमेंट और वो सबकुछ कर सकते हैं, जो आप नॉर्मल facebook ऐप से करते हैं।

how to use facebook in jio phone hindi6
स्टेप 5- यहां आपको Like, comment, Share, Search बार और नोटिफिकेशन जैसे सभी option नजर आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.