How to Port Your Number To Reliance Jio From Vodafone, Airtel And idea

आज के समय में हमारे पास काफी सारे Telecome Network है। जिसका हम अपने जरुरत के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि हमें Network में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, फोन के खराब Network की वजह से Users अपना Number किसी और Oprater में Port कराते हैं।

कनेक्शन बदलने का खास कारण ज्यादातर Internet होता है। वहीं, मंहगा बिल और प्लान भी Port कराने का खास कारण है। अगर आप भी अपने Oprater के कनेक्शन से परेशान हैं तो अपना मोबाइल Number आसानी से Jio में Port करा सकते हैं। जिसके लिए आपको बस कुछ स्टैप्स को फॉलो करने की जरुरत होती है।

कैसे करें सिम को जियो में Port (Kaise Kare Sim Ko Jio Me Port)

इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Text Message को ओपेन करें। वहीं New Message के ऑपशन पर टैप करें।

port sim hindi

वहां आपको मैसेज बॉक्स में टाइप Port ‘ लिखकर 1900 पर सेंड करना होगा। ध्यान रहे इस Port लिखने के साथ अपना 10 अंक का वही Number डालें, जिसे आपको जियो में Port कराना है।

port sim hindi1

इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा। जिसमें यूनीक पोर्टिंग कोड(Upc) और उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होगी।

port sim hindi3

जिसे लेकर आपको अपने नज़दीकी जियो स्टोर या रिलायंस डिजिटल पर जाना होगा। ध्यान रहे कि जब भी Upc लेकर स्टोर पर जाएं, साथ में अपना Address Proof (Pof)/ Proof Of Identity (Poi) डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।

इसके अलावा जियो कनेक्शन के डिजिटल Kyc प्रोसेस के लिए आधार कार्ड की जरुरत होगी। बता दें,

Number Port कराने से पहले यूजर्स को करेंट Oprater के सारे बिल की पेमेंट करनी होगी। जिसके बाद सरकार के निर्देश अनुसार आपका Number 7 दिनों में Port हो जाएगा। “How to Port Your Number To Reliance Jio From Vodafone, Airtel And idea”

Leave A Reply

Your email address will not be published.