How to Find Trending Topics and Keyword for blogging

Blogging के लिए Free में Traffic Topic और Keywords Research कैसे करें -How to Find Trending Topics and Keyword for blogging

 

अगर आप भी परेशान हैं कि Blogging के लिए Free में Traffic Topic और Keywords Research कैसे करें -How to Find Trending Topics and Keyword for blogging तो आज के इस पोस्ट के द्वारा हम इन्ही चीजों के बारे में जानेगें | वैसे तो Internet पर Blogging के लिए Traffic Topic और Keywords Research करने के कई अलग-अलग Tools हैं | लेकिन इसमें से ज्यादातर Tools Free में नही है इन्हें इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको पैसे देने होते हैं, कुछ Free भी है तो वह ज्यादा दिन के लिए नही है, वह सिर्फ एक महीने या कुछ दिन ही आपको Free में ट्रायल के लिए उपयोग करने देते हैं और उसके बाद आपको पैसे देने होते हैं | लेकिन यहाँ मैं आपको Free में Keywords Research कैसे कर सकते हैं उसके बारे में बताने वाला हु |

 

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो Blogging के बारें में Traffic Topic और Keywords Research कितना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इसके बारे में आप जरुर जानते होंगें | Blogging करने के लिए Traffic Topic और Keywords Research यह सबसे पहले नंबर पर आता है | अगर आप बिना Traffic Topic और Keywords Research किये सिर्फ पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखते जा रहें हैं और उन पोस्ट पर कोई Traffic ही नही आ रहें हैं तो आपका ब्लॉग नही चल पायेगा | Blogging में Traffic Topic और Keywords Research से लोग जीरो से डायरेक्ट 100% तक पहुच जाते हैं और जो सिर्फ पोस्ट लिखते हैं वो जीरो पर ही रह जाते हैं और कुछ दिनों बाद ही वह Blogging छोड़ देते हैं | Blogging में सफलता प्राप्त करने का पहला तरीका Traffic Topic और Keywords Research ही है और उसके बाद दूसरें कई तरीके आते हैं जैसे: SEO, Backlink इत्यादि |

Blogging के लिए Free में Traffic Topic और Keywords Research कैसे करें –How to Find Trending Topics and Keyword for blogging

 

ट्वीटर ट्रेंड्स -Twitter Trends : आज के समय में ट्विटर को काफी बड़े-बड़े सेलिब्रेटी इस्तेमाल करते हैं जैसे: गायक, न्यूज़ मीडिया, नेता, हीरो, बिज़नस कंपनी इत्यादि | अगर आप ट्विटर इस्तेमाल करते है तो आपने देखा होगा कि ट्विटर पर लेफ्ट हैण्ड साइड में थोडा नीचे Twitter Trends होता है | यहाँ पर आपको वह सारे ट्विट और हैस टैग दिखाए जाते हैं जो Traffic में चल रहें होते हैं | आप ट्विट और हैस टैग के बारे में पोस्ट लिख सकते हैं | ये ट्विट और हैस टैग गूगल में भी काफी सर्च होने की आसंका हमेशा रहता है |

गूगल ट्रेंड्स -Google Trends : गूगल ट्रेंड्स में गूगल पर ज्यादा से ज्यादा खोजे जाने वाल सभी टाइटल और Keywords दिखाए जाते हैं | गूगल ट्रेंड्स को Blogging के लिए सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं, कई ऐसे न्यूज़ चैनल और वेबसाइट वाले भी इसे बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और तभी वह क्या होने वाला है ? और क्या हो रहा है ? क्या चल रहा है ? और लोग क्या पसंद करते हैं ? इसके बारे में अपने वेबसाइट और चैनल पर बताते रहते हैं |

सोशल मीडिया ट्रेंड्स -Social media Trends : सोशल मीडिया ट्रेंड में वह सभी चीजें आ जाते हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से फेल रहें या वायरल हो रहें है जैसे: कोई विडियो, फोटो, न्यूज़, या किसी मूवी का ट्रेलर इत्यादि | अगर आप अपने ब्लॉग पर तेजी से Traffic लाना चाहते हैं तो सोशल सोशल मीडिया ट्रेंड्स –Social media Trends पर भी नजर रखिये कि आज सोशल मीडिया जैसे: फेसबुक, Whatsapp, Youtube, Instagram, Twitter इत्यादि पर क्या सबसे ज्यादा शेयर किया जा रहा है और क्या वायरल हो रहा है |

न्यूज़ वेबसाइट और चैनल -Media : नये-नये पोस्ट आईडिया लेने और कुछ अलग जानकारी के लिए आप कुछ पोपुलर न्यूज़ चैनल और वेबसाइट को भी Follow करते रहिये, जिससे आपको पता चल पाए कि क्या हो रहा है ? और क्या नया आने वाला है ? इत्यादि |

Social Mention -socialmention.com : यह एक Keywords Research साईट है | यहाँ आप जिस भी Keywords को टाइप करके सर्च करेंगें उसके बारे में जानकारी मिलेगा | पोस्ट लिखने से पहले अपने पोस्ट का टाइटल और Keywords इसमें डाल कर चेक करें कि उसे लोग कितना ज्यादा सर्च कर रहें हैं और उस Keywords पर कितना Traffic आ सकता है इत्यादि |

अपने ज्ञान और Experience को और ज्यादा बढ़ाएं : ज्ञान कभी भी पूरा नही होता है | अगर आप एक अच्छे और फुल टाइम ब्लॉगर है तो अपने ब्लॉग पर हमेशा कुछ नया और Unique लाने की कोशिश कीजिये और कुछ नया सीखते रहिये और समय के साथ चलिए और इसके लिए आप मेरा यह ब्लॉग हमेशा पढ़ते रहिये | यहाँ मै टेक्नोलॉजी और Blogging के बारे में एक से बढ़ कर एक पोस्ट आपके लिए लाते रहता हु |

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.