Top 5 Tools For Growing Youtube Channels hindi

Hello Dosto me apne Article me jadha bor nahi karta sida topic par ki bat karta hu. To  Friends Aj ka humara Topic hai. ” Top 5 Tools For Growing Youtube Channels Hindi ” अगर आप एक Youtuber है या फिर Youtube पर आपका कोई Channel हैं या Channel बनाने वाले है और उससे Money कमाना चाहते है तो आज हम यहाँ 5  Best Tools के बारे में जानेगें जो आपके Channel को तेजी से आगे बढाने में आपकी मदद करेगा और आप इससे ज्यादा Money कमा पायेंगें | तो आइये एक-एक करके इन 5 Best Tools के बारे में जानते हैं -Top 5 Tools For Growing Youtube Channel.

Youtube Channel को तेजी से आगे बढाने के लिए 5 Best Tools -Top 5 Tools For Growing Youtube Channel

1.    VidIQ
2.    Social blade
3.    Rapid tags
4.    Tube buddy
5.    Social mention
6.    Google Trends

1.VidIQ

यह एक Software और extension दोनों है | आप Internet चलाने के लिए जिस भी Browser का उपयोग करते हैं जैसे: क्रोम, मोज़िला इत्यादि | इन Browser में आप VidIQ extension को जोड़ (add) लीजिये और उसके बाद इसमें अपना अकाउंट बना कर लॉग इन कर लीजिये और अपने Channel से इसे कनेक्ट कर लीजिये | अब आप किसी दूसरें की video के Tag और सोशल Rank और Earning  Youtube पर video चलाते समय ही राईट साइड में देख सकते हैं | किसी दूसरें की video के Tag और सोशल Rank और Earning  देखने के लिए आप VidIQ या Tube buddy का उपयोग कर सकते हैं | इससे आप किसी दूसरें की video के Tag को कॉपी कर अपने video में उपयोग कर सकते हैं |

2. Social blade

Social blade आपको किसी भी Channel की कमाई, सब्सक्राइबर, Views, Rank इत्यादि चेक करने में मदद करता है इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं |

3. Google Trends

Google Trends में Google पर ज्यादा से ज्यादा खोजे जाने वाल सभी Title और Keywords दिखाए जाते हैं | Google Trends को Blogging के लिए सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं, कई ऐसे News Channel और Website वाले भी इसे बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और तभी वह क्या होने वाला है ? और क्या हो रहा है ? क्या चल रहा है ? और लोग क्या पसंद करते हैं ? इसके बारे में अपने Website और Channel पर बताते रहते हैं |

4. Social Mention -socialmention.com

यह एक Keywords Research Site है | यहाँ आप जिस भी Keywords को टाइप करके सर्च करेंगें उसके बारे में जानकारी मिलेगा | पोस्ट लिखने से पहले अपने पोस्ट का Title और Keywords इसमें डाल कर चेक करें कि उसे लोग कितना ज्यादा सर्च कर रहें हैं और उस Keywords पर कितना Traffic आ सकता है इत्यादि |

5.Rapidtags

यह एक फ्री website हैं यहाँ से आप अपने video या blog पोस्ट के लिए Keyword या Tag चुन सकते हैं |
Youtube Partner Program 4,000 hour/1,000 subscriber Limit Update in Hindi – कैसा है यूट्यूब का अपडेट

Leave A Reply

Your email address will not be published.