5 Genius Ways to earn Make Money Online From Home Hindi

अक्सर हम आपको छोटे Business शुरू करने की Tips देते हैं, लेकिन आज हम आपको Online कमाई के Tips दे रहे हैं. इन्हें घर बैठे किया जा सकता है. हालांकि, इन कामों के अलावा भी बहुत Option होते हैं. लेकिन, सही दिशा नहीं मिल पाने के कारण लोग कन्फ्यूज रहते हैं. Finance से जुड़े कुछ ऐसे काम हैं,

जिनके जरिए कमाई की जा सकती है. इनमें Personal Finance Advisor से लेकर Market Analyst तक शामिल हैं. इन काम को Online करके हर महीने कमाई की जा सकती है. इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है.

1. Personal Finance Advisor: ये एक ऐसा काम है, जिसे आप कहीं से भी कर सकते हैं. बस आपके पास Computer होना चाहिए. अपना ऑफिस खोलने से लेकर कंपनियों के लिए प्रोजेक्ट बेसिस पर काम करना इस काम में शामिल है. इसमें आपको क्लाइंट से मिलना, ट्रैवलिंग और कॉन्फ्रेन्स अटेंड करना होता है. साथ ही, क्लाइंट्स को फाइनेंशियल एडवाइज भी दे सकते हैं. इसके लिए कुछ फाइनेंशियल फर्म्स(Wealthfront.Com) Online काम देती हैं. इसमें 27 हजार रुपए प्रति माह तक की कमाई हो सकती है

Virtual Task: कंपनी उन लोगों को अपने साथ जोड़ती है, जो इसमें प्रोफेशनल हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपके पास प्रोफेशनल डिग्री हो. यह काम अच्छी क्रिएटिव स्किल पर निर्भर करता है. हालांकि, एक्सपीरियंस की इसमें कोई खास जरूरत नहीं है

2. Online Accountant: Online Accountant का काम भी इन दिनों डिमांड है. आज कल कुछ कंपनियां आपको मौका देती हैं कि उनके साथ टाइअप करके उनके अकाउंट हैंडल कर सकें. इसके लिए हर महीने 15 से 20 हजार रुपए तक मिलते हैं. इसके लिए अकाउंट्स की जानकारी, प्रोफेशनल डिग्री और एक्सपीरियंस होना जरूरी है.
Virtual Task अकाउंटिंग Software की जानकारी होनी चाहिए. कई अकाउंटिंग Software Online मौजूद है,

3. Market Research Analyst: कॉरपोरेट सेक्टर में यह काम बहुत डिमांड में है. Market Research Analyst का काम बतौर Business या फिर Online किसी कंपनी से टाइअप करके किया जा सकता है. इसके लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट, क्वालिटी और रेट में कस्टमर्स की राय जानकर डाटा देना होता है. आप इसे अपना पार्ट टाइम Business भी बना सकते हैं. कंपनियों से प्रोजेक्ट लेकर आप खुद या इम्प्लॉइज से भी करा सकते हैं. एमएचआई ग्लोबल, ऑरबिट्ज वर्ल्डवाइड जैसी कंपनियां के साथ जुड़कर पैसा कमाया जा सकता है.

Virtual Task : इसमें Research करके कंपनी को डाटा और कस्टमर्स का फीडबैक देना होता है. प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर दूसरे प्रोडक्टस से तुलना करने तक की चीजों का ध्यान रखना होता है. इसके लिए कंपनी 20 से 30 रुपए प्रति माह के हिसाब से पेमेंट भी करती हैं

4. Graphic Designer: आज कई मीडिया हाउस, फिल्म और ऐड एजेंसियां हैं, जहां Graphic Designer की अच्छी डिमांड है. यहां आप प्रोजेक्ट के हिसाब से फ्रीलांस काम कर सकते हैं. इसके लिए 10 हजार रुपए से लेकर 18 हजार रुपए तक प्रोजेक्ट कमाया जा सकता है.

Virtual Task आपको Graphic डिजाइनिंग से जुडे Software और लेटेस्ट Software की जानकारी होनी चाहिए. क्रिएटिव स्किल के जरिए ही आप अपने Business को आगे बढ़ा सकते हैं.

5. Application Software Developer: नए-नए फीचर्स के फोन, Computer, लैपटॉप, टैब लगातार लॉन्च हो रह हैं. ऐसे में नए ऐप्स ऑर Software Developers का काम डिमांड में है. अगर आप इस मामले में प्रोफेशनल्स हैं तो आपका Business में चार चांद लग सकते हैं. Online App Development के जरिए पैसा कमाया जा सकता है. कुछ कंपनियां ऐसे प्रोजेक्ट्स देती हैं. Mokriya.Com भी इनमें से एक ऐसी कंपनी है. इसके जरिए आप हर महीने 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं.

Virtual Task इस काम के लिए सबसे जरूरी है क्रिएटिव स्किल, नए Software डेवलपिंग आइडिया, नए एप्लिकेशन डिजाइन और प्रोग्राम्स, फीचर्स जेनरेट कर सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.