12th ke baad kya kare – 12th के बाद इन कोर्स को जरूर करें

दोस्तों 12th करने के बाद सभी के मन में आता है कि अब हम क्या करें जैसे की हम दसवीं कक्षा पास करते हैं तो हमें सब्जेक्ट होने का मौका मिलता है और हम वह सब्जेक्ट मैथ करते हैं जिसमें हमारे रुचि होती है लेकिन बहुत से छात्र छात्रों को यह तय करने में बहुत परेशानी होती है कि 12th के बाद आखिर क्या करें

12th ke Bad konsa course kare इस टाइप के सवाल हर किसी के जेहन में आते हैं क्योंकि हर विद्यार्थी चाहता है कि वह अपने क्षेत्र में आगे बढ़े और महारत हासिल करें जिससे उसकी समाज में एक अलग पहचान बन सके

वैसे कुछ ऐसे छात्र मिलेंगे जो पहले ही यह निश्चय कर चुके हैं कि 12th पास करने के बाद उन्हें क्या करना है वहीं कुछ ऐसे छात्र भी मिलेंगे जिन्हें अभी तक यह क्लियर नहीं है कि उन्हें करना क्या है ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि वह कंफ्यूज याद रहते हैं और अपने भविष्य को लेकर क्लियर नहीं है उन्हें आखिर क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए

दोस्तों हम आपको सभी विश्व की संपूर्ण जानकारी देंगे जैसे 12th साइंस के बाद क्या करें ट्वेल्थ कॉमर्स के बाद क्या करें और ट्वेल्थ आर्ट के बाद क्या करें जिससे आपके भविष्य को सही दिशा में ले चलिए तो शुरुआत करते हैं एक ऐसे एक-एक करके सभी विषयों की जानकारी देते हैं

Science Student 12th ke baad kya kare

दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं साइंस स्टूडेंट्स के क्योंकि यह कॉमर्स और आर्ट विषय से थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है इसका यह कारण है कि साइंस टेक्निकल और थियोरेटिकल दोनों के रूप में होता है साइंस सब्जेक्ट में ट्वेल्थ पास करते करने वाले स्टूडेंट किसी भी फील्ड में जा सकते हैं और अपना कैरियर बिल्ड कर सकते हैं 12th साइंस में 3 तरह के ग्रुप होते हैं जो आपको नीचे बताए गए हैं

  • Physics, Chemistry, Math(PCM)
  • Physics, Chemistry, Biology(PCB)
  • General Group Physics, Chemistry, Math, Biology (PCMB)

दोस्तों जनरल ग्रुप वाले लोग दोनों फ्लोर में जा सकते चाहे वह मेडिकल फील्ड हो या फिर इंजीनियरिंग फील्ड चलिए हम आपको बताते हैं कि पीसीएमसी वाले स्टूडेंट कहां का अपना कैरियर बना सकते हैं

12th ke baad math vale kya kare

के स्टूडेंट की रूचि गणित के विषय में होती है उन्हें गणित के सवाल करना बहुत पसंद है ऐसे विद्यार्थी ट्वेल्थ के बाद बहुत कुछ कर सकते हैं

  • B.Tech
  • BCA
  • Bsc

के विद्यार्थियों का सपना होता कि वह इंजीनियर बने क्योंकि इंजीनियर एक ऐसा खेल है जहां पर सैलरी पैकेज की काफी अच्छा होता है मल्टीनेशनल कंपनी के साथ-साथ आप इंजीनियर में डिमांड अपने बढ़ा सकते हैं कि आप इंजीनियर बने तो इंजीनियर बनने के लिए आपको का टाइम बीटेक को भी करना होगा यह दोनों कोर्स को करने के लिए आपको 4 वर्ष का समय लगता है बेटा कामयाबी करने के लिए आपको 12th पीसीएम पास बहुत जरूरी है

बीटा केबी करने के लिए आपको जय मैन एडवांस पास करना जरूरी है b.tech क्या BE आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी से कर सकते हैं लेकिन आप जय मैन एडवांस पास करते हैं तो कॉलेज आपको मिलेगा तो उससे आपको बहुत फायदा मिलेगा जय मैन एडवांस प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए होता है और जी मैन एडवांस्ड सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए भी होता है

BCA Bachelor of computer application

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन बुक ऐसे ही कोर्स जिसे आप 12th पीसीएम पास करने वाले विद्यार्थी 3 साल में पूरा करता है इस कोर्स में वही विद स्टूडेंट जाता है जिसकी रुचि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में होती है

12th ke baad Bio Student kya kare

अगर आप इन लोगों में से हैं जिनकी दूसरे डॉक्टर फील्ड में हैं तो आपके ही प्रकार के मेडिकल कोर्सेज कर सकते हैं इनमें हक ने आपको बताया गया है कि कौन-कौन से कोर्स आफ बायो में ले सकते और कर सकते हैं

12th ke baad commerce student kya kare

12th करने के बाद कॉमर्स स्टूडेंट किन-किन क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं कॉमर्स एक ऐसा विषय है जो दसवीं पास करने के बाद सबसे ज्यादा लिया जाता है

इसका एक कारण यह भी है कि कॉमर्स वाला विद्यार्थी टेक्निकल और मेडिकल फील्ड दोनों छोड़ छोड़कर बाकी की फील्ड जैसे बिजनेस फाइनेंस अकाउंटिंग आदि में अपनी रुचि रखता है तो वह 12th के बाद कॉमर्स पास करके इन क्षेत्रों में जा सकता है

C.A (Chartered Accountant)

12th कॉमर्स पास विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा और सबसे उत्तम कोर्स होता है सीए का कोर्स इस कोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि चाहिए करने के बाद आपको नौकरी के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे भारत देश के पूरी दुनिया में CA की बहुत डिमांड होती है

BBA (Bachelor of Business Administration )

दोस्तों अगर आप का सपना बड़ा बिजनेसमैन बनने का है तो आप भी b.a. कर सकते हैं यदि आपका एमबीए करने का मन है उसके बाद आप बीबीए करने के बाद आप एमबी भी कर सकते हैं और एक अच्छा खासा बिजनेस के साथ-साथ अच्छी खासी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं

B. Com ( Bachelor of Commerce)

बीकॉम भी एक बैचलर डिग्री है जिसे पूरा करने में 3 साल का समय तो लगता है अगर आप इसे 3 साल में पूरा कर लेते हैं तो बिजनेस क्षेत्र में जाना आपके लिए संभव हो जाता है आप आप भी कम कर सकते हैं बीवी अभी किया जा सकता है इसके अलावा बहुत ऐसे कोर्स है जिसे आप आसानी से कर सकते हैं

  • B.Com Account and Finance
  • B.Com Banking and Insurance
  • CS (Company Secretary)

12th ke Baad Arts Student kya kare

दोस्तों हम आपको 12th के बाद ज्यादातर किए जाने वाली विश्व के बारे में बता चुके हैं अब बात करते हैं आर्ट वालों स्टूडेंट के लिए अगर आप आर्ट विषय के बारे में बात करते तो सबसे छोटा माना जाता है लेकिन दोस्तों यह सब लोगों की अपनी अपनी सोच पर निर्भर करता है आर्ट विषय में भी आगे बहुत से अवसर है

इस द्वारा हम अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं 12th आर्ट स्टूडेंट कैरियर ऑप्शन बहुत सारे हैं चलिए हम आपको बताते हैं

  1. BA
  2. B.ed
  3. BA LLB

Comments are closed.