youtube se paise kaise kamaye 2020

Youtube इनमें सबसे मजेदार तरीका है | अगर आप में थोड़ा सा टैलेंट है या आप कुछ ऐसा कर सकते है जो लोगों को पसंद आये, तो आप मजे से अपने घर में बैठे बैठे Video बनाकर और उसे यूट्यूब पर Upload करके पैसा कमा सकते हैं

क्या आपको पता है की Youtube से पैसे कैसे कमाए Youtube से आज बहुत सारे लोग हज़ारो और लाखों रुपये कमा रहे है। आपने शायद आम लोगों की यूट्यूब पर कमाई करने की कहानियाँ सुनी होंगी. और यह बिल्कुल सच है यह आप भी जानते होंगे। आजकल ज्यादातर Internet User किसी भी जानकारी के लिए या किसी Latest Product के Reviews के लिए Youtube का रुख करते हैं क्योकि YouTube दुनिया का सबसे बड़ा video प्लेटफार्म है जहाँ आपको हर तरह की videos देखने को मिल जायेंगी।

सुनने और पढ़ने में बहूत अजीब लगता है लेकीन यह सच है आज में आप लोगों को Youtube से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ जिससे आप Online Internet से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं ? वह जान सकेंगे।

Online Internet से पैसे कमाने के तरीके बहुत है जहा से आप अच्छे पैसे कमा सकते है जैसे ब्लॉगिंग, Affiliate Marketing, Freelancing, etc. लेकिन इन सबमे सबसे ज्यादा Famous हैं Blogging और Youtube से पैसे कमाना का तरीका

अगर आप में थोड़ा सा टैलेंट है या आप कुछ ऐसा कर सकते है जो सबसे अलग है यानी की कूछ ऐसा जो लोगों को पसंद आये, तो आप आरम से घर बैठे पैसे कमा सकते है you tube से और आप चाहें तो इसे part time या फिर full time career की तरह भी चुन सकते हैं.

यहा से लोग लाखो रुपए तक कमा रहे है जो आप भी कमा सकते है। YouTube एक free platform है और यहां पर आप बिना कोई पैसे खर्च किए लाखों रुपए तक कमा सकते हैं.

you tube से पैसे कमाना एकदम आसान है तो इसके बारे में अगर स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारा पूरा आर्टिकल You Tube से पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते है

यूट्यूब से पैसे कमाने की कई तरीके है उनमें सबसे पहला तरीका आता है

1 एडसेंस अकाउंट- जी हां भाई ऐडसेंस अकाउंट की मदद से आप पैसे कमा सकते हैं सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना होगा जिसके लिए आपको 4000 घंटे वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइब 1 साल के अंदर पूरा करना होगा जब आपका चैनल रिव्यू में जाएगा और आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा तब आप इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं

2. sponsored video-इसके लिए आपको अपना चैनल पॉपुलर बनाना होगा जब आपका चैनल पॉपुलर हो जाएगा तब आपसे कंपनियां कांटेक्ट करेंगे और आपको स्पॉन्सरशिप देना चालू कर देंगे वह आपको स्पॉन्सरशिप के लिए पैसे देंगे इससे आप अपनी अर्निंग और बढ़ा सकते हैं

3. affiliate marketing-इसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू करते हैं और आप अपने डिस्क्रिप्शन में उसका लिंक देते हैं कोई व्यक्ति यदि उस लिंक के द्वारा इस प्रोडक्ट को परचेस करता है तो आपको उसके बदले कुछ कमीशन दिया जाता है इसके द्वारा आप अपनी अर्निंग को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.