What is Computer Short Tricks in Hindi – कंप्यूटर के बारे में 27 रोचक तथ्य

Computer एक ऐसी चीज जिसके बिना आज के संसार की कल्पना भी नही हो सकती। Computer का उपयोग विद्यालय में, बैंक में, विज्ञान में लगभग सभी जगह होने लगा है. आज दुनिया में 3 अरब के आसपास Computer है। आइए आपको computers के बारे में कुछ चौंकाने वाली, होश उड़ाने वाली जानकारी देते है…

C= Common
O= Oriented
M= Machine
P= Particularly
U= United and used under
T= Technical
E= Educational
R= Research

कंप्यूटर का इतिहास – History of Computer in Hindi

Computer का इतिहास आज से करीब 2 हज़ार साल पुराना है और इसे बनाने का श्रेय किसी एक शख्स को नही दिया जा सकता. पहली बार ‘Computer ’ शब्द 1613 में एक इंसान के लिए प्रयोग किया गया था जो गणित की गणना करने में सक्षम था.

शुरुआत में Computer एक लकड़ी के रैक के रूप में होता था जिसे अबेकस भी कहा जाता है, अगर बात पहले mechanical computer की करे तो इसे चार्ल्स बैबेज ने सन् 1822 में बनाया, इसी वजह से उन्हें “फादर ऑफ Computer ” की उपाधि से भी नवाजा जाता है.

अगर बात पहले programmable computer की करे तो इसे जर्मनी के कोनराड झूस ने सन् 1936 से 1938 के बीच बनाया जिसका नाम था ‘Z1 ‘. अब अगर बात पहले electronic digital computer की करे तो इसे जॉन मौच्ली और जे प्रेस्पर एकर्ट ने सन् 1943 से 1946 के बीच बनाया जिसका नाम था ‘ENIAC ’. यह इतना बड़ा था कि इसे रखने के लिए 200 गज जगह की जरूरत पड़ती थी।

1. हर महीने करीब 6,000 नए Computer वायरस बनाए जाते हैं।

2. पहला Computer माऊस लकड़ी का बना था जिसे सन् 1964 में Doug Engelbart द्वारा बनाया गया था।

3. आमतौर पर एक इंसान 1 मिनट में 20 बार पलकें झपकाता है लेकिन Computer के सामने बैठने पर केवल 7 बार झपकाता हैं।

4.Apple के Macintosh Computer’ के orignal case पर 47 लोगों के Signature हैं।

5. 2034 तक, दुनिया की 47 % नौकरी Computer खुद ही करने लगेगे।

6. किसी टाइपिंग करने वाले इंसान की उंगलियाँ हर रोज लगभग 20 किलोमीटर चलती हैं।

7. कीबोर्ड की किसी एक लाइन से लिखा जाने वाला सबसे लंबा शब्द ‘Typewriter हैं।

8. Windows स्टार्ट होते समय आने वाली आवाज Apple Mac का प्रयोग करके बनाई गई हैं।

9. यदि मानव दिमाग जितना शक्तिशाली कोई Computer हो तो वह प्रति सेकंड लगभग 4 करोड़ ऑपरेशन करने में सक्षम होगा और 35 लाख जीबी से ज्यादा मेमोरी सेव कर सकेगा।

10. आपको जानकर हैरानी होगी कि 1968 से लेकर 1976 तक यानि 8 सालों तक अमेरिका की न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने वाले Computer कंट्रोल का पासवर्ड 00000000 था।

11. बिल गेट्स के घर का नक्शा एप्पल के ‘Macintosh’ Computer से डिजाइन किया गया था।

12. दुनिया की पहली Hard Disk जो 1979 में बनाई गई थी उसमें केवल 5 MB डाटा स्टोर हो सकता था. आजकल इससे ज्यादा एमबी का तो एक फोटो खींच जाता हैं।

13. 1 GB की पहली Hard Disk का वजन एक मगरमच्छ के बराबर था और कीमत $40000. इसे 1980 में बनाया गया था।

14. 1 TB यानि 1000 GB की पहली Hard Disk बनाने वाली कंपनी ‘Hitachi’ थी. जिसने सन् 2007 में इसे बनाया।

15. पहला microprocessor 1971 में Intel कंपनी ने बनाया था. Intel 4004 नाम के इस प्रोसेसर को एक calculator के लिए डिजाइन किया गया था जिसकी maximum clock rate सिर्फ 740KHz थी. जबकि आज बाजार में 8.805 GHz clock rate तक के प्रोसेसर आ चुके है।

16. संस्कृत को Computer Software के लिए सबसे बेहतर भाषा माना गया है।

17. HP,Microsoft और Apple में एक बात सामान है कि इन तीनों की शुरूआत गैराज से हुई थी।

18. Computer शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के शब्द ‘Compute’ से हुई है जिसका अर्थ होता है ‘गणना करना’।

19. आपको जानकर हैरानी होगी कि पहला Computer बग एक मृत कीट था।

20. दुनिया का पहला Computer प्रोग्राम ‘Ads Lovelace’ नामक महिला द्वारा लिखा गया था।

21. ताश के पत्तों का गेम (Solitaire) पहली बार किसी Computer में सन् 1990 में डाला गया था।

22. आज की तारीख तक एक भी ऐसा Computer नही बना है जो Captcha को अपने आप हल कर सकें।

23. 1950 के आसपास Computers को “Electronic Brains” कहा जाता था।

24. हर 10 supercomputers में से 9 windows की बजाय linux पर चलते है. Google, Amazon,Facebook, Twitter ये सभी linux पर ही चल रहे है।

25. हर साल 30 december का दिन Computers Security Day’ के रूप में मनाया जाता है।

26. हर साल 2 december का दिन Computer साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

27. 86 प्रतिशत लोग USB को उल्टा लगाने की कोशिश करते है।

दुनिया का पहला Computer वायरस जिसका नाम था ‘Elk Cloner ’ सन् 1982 में अमेरिका के एक 15 साल के बच्चे Rich Skrenta ने मजाक-मजाक में बनाया था. यह एक तरह का ‘boot sector virus’ था जो सिर्फ Apple II computers को प्रभावित कर सकता था. आपने कई जगह ये बात भी पढ़ी होगी कि पहला Computer वायरस दो पाकिस्तानी भाईयों ने बनाया.. दरअसल, जो ‘Brain ’ नामक वायरस दो पाकिस्तानी भाईयों बासित और अमजद फारूख अल्वी द्वारा जनवरी 1986 में बनाया गया था वह Windows के लिए बनाया गया पहला वायरस था ना कि दुनिया का पहला Computer वायरस।

भारत में Computer कब आया ?

भारत में Computer आया सन् 1952 में.. जिसे ‘Dr. Dwijish Dutta ’ द्वारा कोलकत्ता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान में स्थापित किया गया. लेकिन ये बाहर से मंगाया गया था. सिद्धार्थ पहला ऐसा Computer था जो भारत में ही बनकर तैयार हुआ था और ‘Param 8000 ’ पहला ऐसा सुपर Computer था जो भारत में ही बनकर तैयार हुआ था. इस सुपर Computer को सन् 1991 में ‘द्वारा तब बनाया गया था जब अमेरिका ने भारत को सुपर Computer देने से मना कर दिया था।

Kuch computer master tricks Jankari ke bare me me aj apko bata rha hu apne Acedigitech.com par, computer magic tricks in hindi pdf, computer tricks in hindi 2019-18 , computer tricks in hindi pdf free download, computer short tricks in hindi, computer tricks and secrets for windows 7, 8 10 in hindi, computer tricks in hindi youtube, computer and mobile tips and tricks.

उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आई होगी. यदि आपके पास इसके बारे में कोई सवाल या जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.