Technology Tips : गूगल फोटोबुक में एेसे बनाएं एलबम

Hello Friends कुछ ही महीने पहले google ने गूगल फोटो के साथ album बनाने का विकल्प दिया है। इसमें album order करने की सुविधा दी गई है। फिलहाल यह भारत में उपलब्ध नहीं है, lakin इसकी लोकप्रियता के कारण यह bharat में आ सकती है। आपको बता दें कि सिर्फ google ही नहीं, बल्कि कई अन्य compeny ने ऐसी सुविधा दी हुई है। इनमें शाटरफ्लाई और स्नैपफिश apple प्रमुख हैं। इनमें भी ऑनलाइन फोटो से soft और hard कवर album बनाने की सुविधा है। हां, गूगल की बात ही अलग है। google की speed और quility दूसरों से उसे अलग बनाती है।

इसकी 20 पेज की 7 इंच soft कवर album करीब 10 यह एलबम बनाई जाती है? अपने laptop या डेस्कटॉप से नीचे बताए गए step को follow करें —

1. सबसे पहले आपको photos.google.com website पर जाना होगा।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपने google account में साइन इन करें।

3. अब अपने account पर जाने के बाद – left ओर photo book के option पर click करें और अब book start करें।

4. अब आपको जैसी बुक चाहिए, उसे select कर लें।

5. यहां आपको दो option मिलेंगे, 7 इंच soft cover व 9 इंच hard cover बुक। अब 20 से 100 के बीच तक photo select करें।

6. जब आप फोटो select कर लेंगे तो आपकी फोटो बुक अपने आप save हो जाएगी।

7. Photo Book के लिए भुगतान करने के लिए card पर भी click कर सकते हैं।

8. यदि आप उन user में से हो, जो अपने android device या अन्य platform का इस्तेमाल कर फोटो बुक बनाना चाहते हो तो आपको Google Photos पर जाना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.