how to restore whatsapp chat history whatsapp backup tips and trick

WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा use किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. भारत में इसके सबसे ज्यादा user हैं. आप में से कई WhatsApp use करते होंगे. आप में से कई लोगों को ये भी पता होगा कि WhatsApp chat को restore कैसे किया जाता है. लेकिन जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें हम WhatsApp chat हिस्ट्री को restore करने के सबसे आसान तरीके के बारे में बताते हैं.

chat हिस्ट्री को restore करना एक तरह का WhatsApp backup tips है जिसे जानना आपके लिए जरूरी है. कई बार हम smartphone बदलते हैं या फिर कुछ वजहों से account delete कर लेते हैं. ऐसे में कुछ user WhatsApp Backup को ध्यान में नहीं रखते हैं और इस वजह से महत्वपूर्ण chat हिस्ट्री भी खत्म हो जाती है.

ध्यान देने वाली बात ये है कि WhatsApp backup लेने के लिए कई थर्ड पार्टी ऐप्स भी हैं. कोशिश करें की आपको ये ऐप्स use करने की नौबत न आए. क्योंकि आप इन ऐप्स पर भरोसा नहीं कर सकते हैं और आपकी वॉट्सऐप chat हिस्ट्री बेहद पर्सनल होती है. खतरा रहता है कि आपकी हिस्ट्री किसी और के पास न चली जाए.

chat हिस्ट्री ऐसे करें restore

आपको बता दें कि WhatsApp का data गूगल ड्राइव के जरिए backup लिया जाता है. लोकल backup के तहत आपके smartphone में ये data save होता है.

WhatsApp का backup Google Drive पर ऐसे लें

WhatsApp open करके यहां दाईं तरफ आपको तीन Dot. दिखेंगे.

1. सेटिंग्स में जाएं, chat्स ऑप्शन सेलेक्ट करें, इसके बाद Chat Backup पर टैप करें

2. यहां से आप Backup सेलेक्ट करके तुरंत backup ले सकते हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा.

3. एक ऑप्शन Backup to google drive दिखेगा, इसे सेलेक्ट करके सेट कर दें और ये खुद आपके तय किए गए समय पर backup होता रहेगा.

4.अगर गूगल account सेटअप नहीं है तो यहां ऐड account का ऑप्शन मिलेगा.

backup तो ले लिया, अब नए फोन में WhatsApp इंस्टॉल करने के बाद इसे restore कैसे करें?

जैसे ही आप नए smartphone में अपने पुराने नंबर के साथ WhatsApp लॉग इन करेंगे तो सबसे पहले आपको chat restore का ऑप्शन दिखेगा. यहां Restore पर टैप करें. अगर यहां कोई backup नहीं मिलता है तो शायद आपके लिए खतरे की घंटी है.

1.अगर आपने बताए गए तरीके से फोन में ही backup लिया था, तो गूगल ड्राइव के जरिए इसे restore कर सकते हैं. इसके लिए कंप्यूटर के जरिए आपको पुराने smartphone की backup फाइल नए smartphone में ट्रांसफर करना होगा.
2. अपने smartphone को कंप्यूटर से कनेक्ट करके फाइल फोल्डर में जा कर WhatsApp ढूंढे. आप इसके लिए एसडी कार्ड या फाइल एक्सप्लोरर का भी सहारा ले सकते हैं.

Notes- Best Google drive whatsapp, How to restore deleted whatsapp messages without backup, how to backup whatsapp iphone,whatsapp chat backup iphone, how to restore whatsapp backup without uninstalling, how to backup whatsapp to pc.

Leave A Reply

Your email address will not be published.