seo update hindi

दोस्तों आज में बात करने वाला हु seo latest update की लगभग हर दिन, Google अपने रैंकिंग एल्गोरिथ्म में परिवर्तन करता रहता है दोस्तों आज में ेशे ही seo 8 major Google algorithm updates in Hindi बताने वाला हु ! SEO update के अभी तक बहुत अपडेट आये है लेकिन मजेर अपडेट तो आठ है लेकिन माइनर अपडेट तो आते रहते है

लेकिन इससे पहले कि हम शुरू करें, कुछ मजेदार होने दें। क्या होगा यदि आप देख सकते हैं कि कौन से अपडेट आपके Organic traffic को प्रभावित करते हैं, Rank Tacker एक tools है जिसमे आप अपने वेबसाइट से आने वाली हर एक एक्टिवटी का पता लगा सकते है ये आपको गूगल पर free में download करना होगा और डाउनलोड करने के बाद आप उसको इनस्टॉल कर ना होगा फिर रैंक ट्रैकर आपको बताये की कहा से आपके पास आर्गेनिक आ रहा है

निचे बताये हुये कुछ seo major update है उन्हें जरूर पढ़े और अब तक गूगल के सभी अपडेट आपको क्लियर हो जियेंगे

1. Panda
2. Penguin
3. Hummingbird
4. Pigeon
5. Mobile
6. RankBrain
7. Possum
8. Fred

1. Panda
Launch date: February 24, 2011 (24 फ़रवरी 2011)

Hazards: Duplicate, plagiarized or thin content; user-generated spam; keyword stuffing (ये अपडेट वेबसाइट कंटेंट को लेकर थे )

How it works: “यह कैसे काम करता है?” : गूगल पांडा Algorithm की हम कोई सटीक परिभाषा नहीं दे सकते है बस यदि इसे समझना हो तो हम इस परिभाषा का इस्तेमाल इस प्रकार कर सकते है.”Algorithm एक ऐसा सिस्टम होता है जिसमे Search Filters का इस्तेमाल किया जाता है,जिसके द्वारा Better Search Result Find ये show किये जाते है और उनसे संबंधित Websites को Search Engine में बेहतर Position दी जाती है

गूगल Panda Algorithm का इफ़ेक्ट वेबसाइट पर कैसे पढता है कुछ points है

किसी भी Site का यदि Organic Traffic बढ़ रहा होता है तो इसका मतलब है की उस वेबसाइट को Core Algorithm में होने वाले Updates का फायदा मिला है लेकिन दोस्तों यदि वेबसाइट का Organic Traffic कम हुआ है तो इसका मतलब होता है की Updates का उस साईट को बहुत नुकसान हुआ है.इस नुकसान में सर्च रैंकिंग कम होगी.लेकिन सवाल यह है की क्यों किसी वेबसाइट को फायदा हुआ जबकि किसी साईट को नुकसान.

Google Panda Update से कुछ Website की Search Ranking बढ़ने के साथ Organic Traffic भी बढ़ा लेकिन कुछ Website को Google Panda Update से नुकसान हुआ है.तो आइये हम कुछ आधारों के बारे में जानकारी प्राप्त करते है जिन पर यह मुख्य रूप से आधारित है.और जिन आधारों पर यह Website को Search Filter करता है.

1 – Thin Content
2 – Duplicate Content
3 – Poor Quality Content
etc.

Leave A Reply

Your email address will not be published.