facebook account hack ho jaye to kya kare

Dosto jara sochiye की अगर आपका Facebook Account Hack हो जाये तो ?, कोई अनजान आपके सारे message पढ़ सकता है, किसी को message send सकता है, आपका Facebook Account डिलीट कर सकता है, आपकी प्राइवेट इनफार्मेशन बदल सकता है, यहाँ पर जानिए की आप क्या कर सकते हो अगर आपका Facebook Account Hack हो जाये.

केसे जाने की आपका Facebook Account Hack हो चूका है ? (How Do You Know Your Facebook Account Was Hacked?

आपका Facebook Account Hack हुआ है या नहीं ये जानने के लिए कुछ sign है जो निचे दिए गए है

 

  • अगर आप Facebook में लॉग इन नहीं कर पा रहै है तो आपका Facebook Hack हो चूका है (You can’t Login on facebook)
  • आपने जो पोस्ट कभी की ही नहीं है वो आपके Facebook के वोल पर दिखाई दे (Posts that you didn’t write appear suddenly on your wall !)
  • कोई दूसरी जगह से आपका Facebook Account खोला गया हो (Strange Access Location)
  • अगर आपका Facebook Account कोई दूसरी जगह से खोला गया है या नहीं ये आप केसे जान सकते हो ? (How can i see when and where my facebook account was accessed?)
  1. आपके Facebook Account में लॉग इन हो जाये
  2. Account Setting पर जाये
  3. सिक्यूरिटी (Security) में जाये
  4. एक्टिव सेशन (Active Session) में जाये
  5. Facebook Account Hack एक्टिव सेशन

एक्टिव सेशन में आप जान सकते हो की आपका Account पिछली बार कहा से लॉग इन हुआ था और कब हुआ था.

ये तो बाते हुई की आप केसे जान सकते हो की आपका Facebook Account Hack हुआ या नहीं, अब हम आगे जानते है की अगर आपका Facebook Account Hack हो जाये तो क्या किया जाये

अगर Facebook Account Hack हो जाये तो क्या करे (If Your Facebook Account is hacked then What should you do ?)
१.Facebook Account का पासवर्ड बदल दे (Change Your Facebook Account Password)

ऐसे आप अपने Facebook Account का पासवर्ड बदल सकते हो

Facebook में लॉग इन हो जाये
Account Setting पर क्लिक करे
General पर क्लिक करे
और आखिर में पासवर्ड पर क्लिक करके अपना पासवर्ड बदल ले
२. अगर आप Facebook में लॉग इन नहीं हो पा रहै हो तो क्या करे (If you can’t login on facebook then what should you do?)

अगर किसी ने आपका Facebook Hack कर लिया है तो शायद आप अपने Facebook में लॉग इन नहीं हो पा रहै होगे, अगर आप आपका Facebook Account एक्सेस नहीं कर पा रहै है तो ये करे

www.facebook.com खोले और फॉरगेट पासवर्ड करे (Forget Password)

facebook forget password

जब आप फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेगे तो आपको कुछ माहिती पूछी जाएगी, निचे दी गई तस्वीर देखे

identify facebook account

इसमें से आपको जो याद हो वो fill Up करे, जेसे की अगर आपका ईमेल id और आपका मोबाइल नंबर, और आपके Facebook की प्रोफाइल लिंक, यहाँ पर हम ईमेल के ज़रिये पासवर्ड रिसेट करेगे, आप आपकी मर्ज़ी का कोई भी option पसंद कर सकते है

रिसेट Facebook पासवर्ड

अगर आपने आपके Facebook में जो ईमेल और फ़ोन नंबर डाले थे वो अब आपके पास मोजूद नहीं नहीं है तो आप No Longer have access to these पर क्लिक करे, जब आप No Longer have access to these पर क्लिक करोगे तो आपको निचे दिखाई गई तस्वीर नज़र आएगीNo Longer have access to these

आप इसमें आपका न्यू ईमेल id दे दीजिये, Facebook आपको आगे की प्रक्रिया में ईमेल के ज़रिये साथ देगा.

३. अगर ऊपर बताई गई कोई भी जानकारी काम नहीं आ रही, तब आप ये करे

अगर आपने रिसेट पासवर्ड का option भी आजमा लिया है, और वो भी काम नहीं कर रहा तब आपके पास एक ही रास्ता है की आप Facebook को इस हैकिंग के बारे में जानकारी दे.

तो आप इस तरह ऊपर बताई गई ट्रिक से ये जान सकते हो की आपका Facebook Account Hack हुआ है या नहीं, अगर आपका Facebook Account Hack हो चूका है तो क्या करे ये सब जानकारी हमने विस्तार से बताई है, अगर आपको कुछ समज में ना आया हो तो आप कमेंट कर सकते हो, आपको ये पोस्ट केसा लगा ये भी कमेंट करे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.