New Latest Youtube Update Kya hai

Ace digitech आप तो यूट्यूब के पुराने खिलाड़ी हैं।

यूट्यूब कोई “फ्री चैरिटी” कंपनी नहीं है। सन 2011 – 12 और 13 -14 तक जैसे गूगल सर्च इंजन ने काफी सख्त फैसले लेकर कई ब्लॉग और बिज़नेस वेबसाइट को ख़त्म किया था ठीक वैसे ही अगले कुछ सालों में यूट्यूब को भी करना है।

कोई भी कंपनी बिना पैसे के रन नहीं करती, फिर वो गूगल हो या यूट्यूब सबके अपने खर्चे हैं। गूगल को भी वेब पर पड़े लाखों करोड़ों वेबसाइट का डेटा सुरक्षित रखने में करोड़ो रुपये फूकने पड़ते हैं;

ठीक यूट्यूब को भी लाखों करोड़ों वीडियो को सुरक्षित रखने में करोड़ो रुपये लगाने पड़ते हैं। इसका अर्थ यह हुआ की यूट्यूब भी आपके चैनल और उसके तमाम वीडियो को सुरक्षित रखने के लिए काफी पैसे खर्च करता है। तो ऐसे में यूट्यूब भला वीडियो मेकर पर सख्ती क्यों ना दिखाए।

– यूट्यूब ने कहा है की जो चैनल मोनेटाइज नहीं हैं वो उनको हटा सकता है:

ध्यान से पढ़ें वो उनको हटा सकता है; हटा ही देगा ये जरूरी नहीं।

मान लीजिये,

मैंने एक चैनल जनवरी 2020 में शुरू किया और उसपर मैं ज्यादा एक्टिव नहीं हूँ। महीने में कोई 1 वीडियो या 2 वीडियो डाल देता हूँ।

मेरे इस लचर काम की बदौलत मेरे चैनल के सब्सक्राइबर्स भी नहीं हैं और ना ही वीडियो का वाच टाइम ज्यादा है। 2020 से लेकर 2022 आ गया किन्तु मेरा काम यूट्यूब पर बहुत ढीला-ढाला रहा। गुजरे 1 साल, 2 साल या 3 साल तक मैंने कुछ ख़ास काम नहीं किया और ना ही मेरा यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हुआ।

सवाल ये है की यूट्यूब मेरे चैनल को कब तक झेले ? मैं काम करूँ या ना करूँ मगर यूट्यूब को मेरे वीडियो को अपने सरवर पर सुरक्षित रखना ही होगा जिसपर उसके पैसे खर्च होते हैं।

अब अगर ध्यान से देखें तो यूट्यूब ने 2020 से लेकर 2022 तक मेरे वीडियो को सुरक्षित रखा किन्तु वह खुद मेरे वीडियो से पैसे नहीं कमा पाया।

अतः मेरा चैनल उसकी नज़र में “कचरा” है। यहाँ पर यूट्यूब मेरे चैनल को 100% हटा देगा।

दूसरी बात,

ठीक है मैं वीडियो लगातार बना रहा हूँ किन्तु वह वीडियो ऐसे हैं “ऐड इम्प्रेससिवे” नहीं हैं। मेरे चैनल पर वीडियो तो बहुत सारे हैं किन्तु वह कुछ ऐसे नहीं हैं जो मोनेटाईजेसन को बढ़ावा दें।

अतः कई सारे वीडियो, वाच टाइम, सब्सक्राइबर्स होने के बाद भी मेरा चैनल यूट्यूब से हटा दिया गया; क्योंकि वह मोनेटाइज नहीं हो पाया था।

क्या कह रहा है यूट्यूब:

– चैनल हो मगर काम करता हुआ चैनल हो।

– चैनल पर वीडियो हो मगर ऐड इम्प्रेससिवे हो।

– चैनल पर पड़े वीडियो का व्यू , वाच टाइम हाई हो।

– समय के साथ चैनल के सब्सक्राइबर भी बढ़ें।

** कुल मिलाकर आपका चैनल “audience engaging content” बनाने वाला हो, जिससे यूट्यूब कुछ कमा भी सके।

मैं अपनी बात कहूं तो, मुझे ख़ुशी है की यूट्यूब अब सख्ती के साथ काम कर रहा है। जब से लोगों की जेब में JIO आया है

बेकार के Hindi Content की बाढ़ सी आ गयी है यूट्यूब पर। जरूरी है की उनका पूरी तरह सफाया हो ताकि मेहनती लोग बाहर आ सकें।

दोस्तों अगर आपको यूट्यूब के बारे में वीडियो के जरिये जानना चाहते है तो आप मेरी वीडियो से भी शिखा सकते है और अगर आपको कोई भी टेक्निकल के बारे में सीखना है तो मुझे यूट्यूब पर फॉलो जरूर करे

Comments are closed.