learn affiliate marketing in hindi

आजकल के Internet के युग में लगभग सभी कुछ Digital हो चुका है| यहाँ तक कि, Marketing का पारंपरिक तरीका Network Marketing भी अब Digital Marketing में बदल चुका है| क्योंकि, Digital Marketing, Network Marketing से काफी Advance Marketing तकनीक है और इसे Advance बनाने में एक बहुत बड़ा योगदान है Affiliate Marketing का| आज के इस Article में मैं इसी के बारे में बात करने जा रहा हूँ कि Affiliate Marketing क्या है (Affiliate Marketing In Hindi) तथा Affiliate Marketing से घर बैठे कमाई कैसे करे| साथ ही, Affiliate Marketing के बारे में और भी कुछ और जरुरी चीजें बताने वाला हूँ जो कि कुछ इस प्रकार से होंगी;

Affiliate Marketing Kya hai! Affiliate Marketing In Hindi
Affiliate Marketing से घर बैठे कमाई कैसे होती है ?
Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं?
Affiliate Marketing से आप कितने पैंसे कमा सकते हैं?

तो चलिए शुरू करते हैं:

Affiliate Marketing क्या है – Affiliate Marketing In Hindi

Affiliate Marketing की वह तकनीक है जिसमें आप किसी कंपनी के Product को लोगों को बीच प्रमोट करते हैं और उसे बेचते हैं और बदले में आपके द्वारा बेचे गये प्रत्येक Product पर कंपनी द्वारा आपको commission के रूप में पैसें दिए जाते हैं|

आपको केवल कंपनी से उसके Product या सर्विस का लिंक लेना है और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना है जैसे ही आपके दिए लिंक के माध्यम से कोई भी उस Product या सर्विस को खरीदता है तो उस पर निर्धारित commission सीधे आपके अकाउंट में आ जाता है|

उम्मीद है आप समझे होंगे कि Affiliate Marketing क्या है (Affiliate Marketing In Hindi) तो चलिए आप बात करते हैं कि Affiliate Marketing से घर बैठे कमाई कैसे करे|

Affiliate Marketing से घर बैठे कमाई कैसे होती है?

Affiliate Marketing में, जो भी Product आप बेचते हैं उस Product के प्राइस का कुछ % हिस्सा आपको commission के रूप में मिलता है|

उदाहरण के लिए; मान लीजिये, आप Dell कंपनी का कोई laptop जिसका price 50,000 रूपये है और Affiliate commission 10% है| आप उसे किसी को बेचते हैं तो आपको बेचे गये laptop की कीमत का 10% यानि कि 5000 रूपये आपके बैंक अकाउंट में कंपनी द्वारा दे दिए जायेंगे| इसी प्रकार यदि आप दिन भर में कई सारे laptop या अन्य Product बेच देते हैं तो आप हजारों रूपये commission के रूप में कमा लेते हैं|

और सबसे interesting बात तो ये है कि इसमें आपको किसी Product को बेचने के लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है आपको बस प्रोडक्ट्स लिंक लोगों तक शेयर करने हैं और उन्हें Product के बारे में बता कर Product बेचना है|

Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं?

तो ये तो था, Affiliate Marketing क्या है (what is affiliate marketing in Hindi) और Affiliate Marketing किस प्रकार से काम करता है और आप Affiliate Marketing से कमाई कैसे करते हैं| अब बात कर लेते हैं Affiliate Marketing से पैसें कमाने के तरीकों की जिसमें आप घर बैठे-बैठे ही Marketing करके पैसें कमा सकते हैं|

Affiliate Marketing से पैसें कमाने के लिए सबसे पहले जो तरीका इस्तेमाल किया जाता है वो है खुद की वेबसाइट या ब्लॉग बनाकर, इसमें आपके पास अपनी एक वेबसाइट होनी चाहिए फिर आप उमसें कई सारे कंपनियों के अलग-अलग Product को एक साथ प्रमोट कर सकते हैं और अपनी कमाई को कई गुना बढ़ा सकते हैं|

इसके अलावा Affiliate Marketing से पैंसे कमाने के लिए सोशल मीडिया साइट्स जैसे; फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, google plus आदि का भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है| आप इनमे से किसी भी तरीके को Marketing के लिए चुन सकते हैं या चाहें तो कई सारे तरीकों को एक साथ इस्तेमाल भी कर सकते हैं|

Affiliate Marketing से घर बैठे पैंसे कमाना शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने हैं और फिर आप पैसें कमाना स्टार्ट कर सकते हैं;

कोई भी अच्छा-सा फायदेमंद Affiliate प्रोग्राम सेलेक्ट कर लेना है| आप एक से ज्यादा भी चुन सकते हैं|
उनमे Affiliate मार्केटर बनने के लिए apply करना है|

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप कोई Product का url link लेकर उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करना है| इसके लिए आप सोशल मीडिया, ईमेल या फिर वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं|

Affiliate Marketing से आप कितने पैंसे कमा सकते हैं?

Affiliate Marketing क्या है (Affiliate Marketing In Hindi) के इस क्रम में अब बात कर लेते हैं कि Affiliate Marketing से होने वाली कमाई की| Affiliate Marketing से कितने पैंसे कमा सकते हैं? ये सवाल बहुत से लोगों के मन में होता है, शायद आपके मन में भी हो|

तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि Affiliate Marketing में कमाई की कोई भी लिमिट नहीं है, Affiliate Marketing से होने वाली कमाई मुख्यतः दो चीजों पर निर्भर करती है;

Affiliate Product पर मिलने वाला commission रेट: जितना ज्यादा commission रेट उतनी ज्यादा कमाई|
आपके काम करने का तरीका (smart work more than hard work): आप कितनी आसानी से और कितने ज्यादा Product बेच सकते हैं|

हाई commission रेट और अच्छी selling स्किल्स तथा अच्छी Marketing तकनीक की मदद से आप आसानी से कम-से-कम 5000 से 50000 रूपये प्रति दिन कमा सकते हैं|

बात करें commission रेट की तो, वैसे तो Internet पर काफी सारे अच्छे Affiliate प्रोग्राम मौजूद हैं लेकिन वे सभी भरोसेमंद नहीं है| इसलिए, हमारे solvers ने रिसर्च करके आपके लिए इंडिया के 10 सबसे अच्छे Affiliate प्रोग्राम की लिस्ट तैयार की है| ये सभी प्रोग्राम भरोसेमंद तो हैं ही साथ ही साथ आपको काफी अच्छा commission भी देते हैं| आप यहाँ क्लिक करके ये लिस्ट देख सकते हैं|

तो ये था Affiliate Marketing In Hindi, उम्मीद है, मैं आपको ठीक से बता पाया हूँ कि Affiliate Marketing क्या है तथा Affiliate Marketing से घर बैठे कमाई कैसे करे| फिर भी, यदि आपके मन में Affiliate Marketing से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं|

और यदि ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मडिया पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करके अपने Affiliate Product लिंक को प्रमोट करने की प्रैक्टिस करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.