बिना Paisa लगाए घर बैठकर शुरू करें काम, रोजाना कमा सकते हैं हजारों

अगर आपके पास खाली समय है और आप उसका उपयोग कर कुछ कमाई करना चाहते हैं तो यह संभव है. इसके लिए आपको जरूरत है Computer और Internet की. घर से बाहर जाए बिना ही आप यह कमाई कर सकते हैं. लेकिन यह जरूरी है कि आपको Internet की अच्छी समझ के साथ ही Computer पर काम करना आना चाहिए. इसके लिए काम को आप अपने समयानुसार Adjest कर सकते हैं. आगे हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह घर पर काम करके ही एक्सट्रा कमाई कर सकते हैं. आगे पढ़िए कुछ ऐसे ही तरीके…

Paid Reviews
Software या अन्य उत्पादों के लिए Review लिखना. अगर लिखने में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है. इसके लिए कईं Website Paid Review जैसेकाम आपको देती हैं. इनमें विंडेल रिसर्च (Vindale Research) और एक्सपोटीवी डॉट कॉम(Expotv.Com) वेबसाइट्स हैं जो इसके लिए अच्छा Paisa देती हैं.

Online Work
Online वर्क को लेकर जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये जालसाज पैसे देने का वादा कर Online काम तो करा लेते हैं, लेकिन पैसे नहीं देते हैं. ऐसे जालसाजों से सावधान रहते हुए ही काम करें. Www.Odesk.Com और Www.Elance.Com जैसी Site Online कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है. इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को Site के लिए यूजफुल साबित करना होता है. एक बार रजिस्टर होने के बाद आप Site अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रैक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है. काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से Paisa देती है. दुनिया भर में कई Website ऐसा करती हैं.

Virtual Call Center Agent
आप घर बैठे कॉल सेंटर Agent के रूप में काम कर सकते हैं. Liveops.Com आपको यह सुविधा मुहैया कराता है. इस Site पर जाकर आप Company के Agent बन सकते हैं. होम पेज खुलने के बाद Agent बनने के लिए अप्लाई करें. इसके लिए घर पर एक फोन, Computer और Internet की जरूरत है. अंग्रेजी अच्छी होनी जरूरी है. अगर आपकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है, तो भी आप इससे जुड़ सकते हैं. क्योंकि कॉल लगते ही कंपनी आपको बताएगी कि आपको क्या बोलना है. यानी कॉल शुरू होते ही स्क्रीन पर लिख कर आने लगेगा, जो आपको बोलना है.

Swagbucks (Http://Www.Swagbucks.Com)
स्वागबक्स डॉटकॉम एक फेमस Website है, जिस पर फ्री में रजिस्टर करके आप कमाई शुरू कर सकते हैं. फेसbook के जरिए भी इससे जुड़ा जा सकता है. इसमें आपको Paisa तो कम मिलेगा, लेकिन आपके जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे मोबाइल, हार्ड डिस्क, मग, टीशर्ट, आदि ज्यादा मिलते हैं. गिफ्ट इस Site पर बस आपको कुछ समय बिताना है और शॉपिंग से लेकर सर्चिंग, प्ले, सवाल-जवाब और प्रोडक्ट की जानकारी हासिल करनी है. इसकी एवज में Website आपको कुछ प्वाइंट्स देगी. इन प्वाइंट्स को आप शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर कैश में भी बदल सकते हैं.

Self Publish Book
अगर आपको लिखने से प्यार है, तो कई Site पैसे देकर Online Book लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं. इन्हीं साइटों में से एक है अमेजन. अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम सेयह फीचर चलाती है. इसमें कोई भी Online Book लिखकर उसे किंडल Book Store पर डाल सकता है. इसकी बिक्री पर Writer को 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है. Site और सेल्फ पब्लिश Book की अधिक जानकारी केलिए Https://Kdp.Amazon.Com/ पर क्लिक करें. इस पर आप अपना अकाउंट भी बनाकर रेगुलर मेम्बर बन सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.