एंड्रायड फोन को कंप्यूनटर से कैसे करें कनेक्ट : Android phone ko computer se kaise connect kare

Smartphone आने के बाद Laptop के कई काम अब फोन में ही किए जा सकते हैं जैसे ई-मेल चेक करना हो या फिर किसी को मेल करना हो, Document edit करना हो, टिकट से लेकर खबरें भी अब Smartphone में ही मिल जाती हैं। लेकिन कभी-कभी फोन मैमोरी कम होने की वजह से फोन में हम ज्या दा डेटा सेव नहीं कर पाते हैं ऐसे में फोन को PC से connect करके आप उसका डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। फोन को Laptop या फिर PC से connect करने के कई तरीके है जैसे bluetooth या फिर USB।

आईए जानते हैं फोन से PC को connect करने का आसान तरीका

1.सबसे पहले अपने computer के कंट्रोल पैनल में जाए

2.इसके बाद bluetooth device को connect करें

3.अब अपने फोन का bluetooth ऑन करें

4.फोन के Settings>Bluetooth में जाने के बाद Add Wireless Device या फिर Mirror Sharing option पर क्लिक करें और PC या फिर अपने Laptop को सर्च करने के बाद उसे ऐड कर लें।

5.जैसे ही आप फोन में PC के नाम पर Click करेंगे आपके PC और phone में pin number डालने का option आ जाएगा जिसके लिए दोनों में एक ही pin enter करें। ये pin आप खुद चुन सकते हैं। बस इस बात का ध्यांन रहे दोनों pin एक जैसे होने चाहिए।

6.pin डालने के बाद आपका फोन PC से connect हो चुका है अब आप अपने फोन में सेव डेटा bluetooth की मदद से transfer कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.