Angular JS क्या है? ये work कैसे करती है

Hello Friends – AngularJS का स्कोप बढ़ता ही जा रहा है, आज market में angularjs का बहुत क्रीज है, AngularJS vs Angular 2 ये दोनों ही different है, दोस्तों इस post में बात करते angularja की जो में hindi language में आपको बता रहा हु. अगर आपको AngularJS में कोई problem हो तो आप मुझ से comment के जररिये पूछ सकते है,

Angular JS क्या है

AngularJS एक open source-ओपन सोर्स JavaScript-जावास्क्रिप्ट framework-फ्रेमवर्क होता है । open source framework का मतलब hota है कि हमें AngularJS का उपयोग अपनी website में करने के लिए किसी से किसी प्रकार की permission लेने की jarurat नहीं है और ना ही हमें किसी को किसी प्रकार से पैसे देने होंगे , हम चाहें तो AngularJS के Source Code में बदलाव करके एक नया framework भी बना सकते हैं और इसके लिए भी हमें किसी से किसी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है|

इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की इसकी शुरुवात google के द्वारा की गई है पर अब ये एक open source framework है! ये web designer के साथ साथ web developer को भी इसकी समज एक अलग मुकाम तक पहुचाती है

angular js जहा एक और हमे html page को static से dynamic बदलाव करने मे मदद करता है वही दूसरी और ये हमे html attributes के साथ साथ ये हमे custom html attributes बनाने में भी देता है!

AngularJS को google company के कर्मचारी  Miško Hevery द्वारा 2012 में बनाया गया था|
Single Page Applications बनाने के लिए AngularJS सबसे बढ़िया framework है|

Single Page Applications का मतलब है ऐसा application जिसमें हम एक पेज से दूसरे पेज पर जा सकते हैं और पेज refresh नहीं होता है या हम databace से डाटा को पेज पर दिखाते हैं और पेज को refresh करने की जरूरत नहीं होता है इस प्रकार के एप्लीकेशन को Single Page Applications (सिंगल पेज अप्लीकेशन) कहते हैं|

AngularJS की कुछ महत्वपूण बाते

1). AngularJS किसी भी website को बहुत ही ज्यादा attractive और sunder बना देता है क्योंकि databace से जो डाटा हम website पर लाकर दिखाने हैं उस data पर Programmer का बहुत ज्यादा control होता है|

2). Angular JS के उपयोग से हम mobile apps जैसे कि Android App या IOS App बड़ी आसानी से बना सकते हैं, हमें बहुत सारे Programming Language सीखने की जरूरत नहीं होती हम एक ही Language से बहुत सारे अलग-अलग तरह के application बना सकते हैं| AngularJS से mobile application बनाने के लिए हमें AngularJS को IONIC Framework के साथ use करना पड़ता है|

3). AngularJS की मदद से हम किसी Application Development के काम को Model, View, और Controller, के रुप में बांट सकते हैं जिससे Application Development, का काम बहुत ही आसान आसान और साफ सुथरा हो जाता है|

AngularJS का प्रयोग करने के लिए हमें AngularJS की library को डाउनलोड करना पड़ता है Angular JS के library को download करने के लिए इस link पर Click करें- https://angularjs.org/

सबसे पहले आपको download angularjs पर click करना होगा. उस के बाद try new angularjs पर click नहीं करना है| दोस्तों उसके बाद Download Angular Js का एक Popup apke samne खुल कर आएगा वहां आपको Download बटन पर click करना है और Angular Js आपके computer में Download हो जाएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.