How to verify Website on Google Search Console in Hindi 2020

हेलो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है गौरव गौतम इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं

webmaster tools kya hota hai इस पोस्ट में बात करने वाले हैं

What is Google Search Console 2020 in Hindi

गूगल सर्च कंसोल इसे वेबमास्टर भी कहा जाता है यह गूगल का एक फ्री टूल होता है जिसमें आप अपनी वेबसाइट के बारे में जान सकते हैं

दोस्तों ब्लॉग और वेबसाइट के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जिसमें जिसमें आप अपनी वेबसाइट के क्रिएट किए हुए पेज और पोस्ट को इंडेक्स करा सकते हैं

और जान सकते हैं कि आपकी वेबसाइट कब क्रॉल हुई है जब आप कोई पोस्ट क्रिएट करते हैं या कोई आर्टिकल लिखते हैं जब तक वह गूगल के टॉप टेन रिजल्ट में तो नहीं होगा तब तक आप की वेबसाइट पर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा

तो दोस्तों यह आपको बताएगा आप की वेबसाइट पर अगर आपका कोई आर्टिकल इंडेक्स नहीं है तो आप इसे मैनुअली इंडेक्स भी वह मास्टर के थ्रू करा सकते हैं

दोस्तों इस टूल की मदद से आप अपनी सर्च परफॉर्मेंस के बारे में भी जान सकते हैं

दोस्तों अगर आपको अपनी वेबसाइट पर आने वाले हर एक ट्रैफिक के बारे में जानना है कि हमारा ट्रैफिक कहां से आया है तो आपको गूगल एनालिटिक्स का यूज करना होगा

आप जान सकते हैं कि गूगल एनालिटिक्स क्या होता है

दोस्तों ऊपर बताई हुई इमेज में आप देख सकते हैं जिसमें आप मेरे घर साइड पर आने वाली परफॉर्मेंस के बारे में जान सकते हैं कि कहां से कितने क्लिक आए हैं

Google Search Console कुछ महत्वपूर्ण बातें

Performance : इससे आप जान सकते हैं आपकी वेबसाइट पर आने वाले वेब सर्च से क्लिक के बारे में

URL INSPECTION : यू आर इंस्पेक्शन से आप अपनी वेबसाइट पर क्रिएट किए हुए नए आर्टिकल के यूआरएल को सकते हैं

Coverage : आप अपनी वेबसाइट के प्रत्येक पोस्ट और पेेज के INDEX URL को check kar sakte hai

Sitemap : क्रिएट किए हुए साइटमैप को आप यहां पर इंडेक्स करा सकते हैं अपने सभी पेजेस को

How to add Gooogle Search Console code on Website and Blog Hindi

दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं स्टेप बाय स्टेप आप अपनी वर्डप्रेस ब्लॉग वेबसाइट पर कैसे हम गूगल सर्च कंसोल के कोड को ऐड करते हैं और गूगल वेबमास्टर पर अकाउंट क्रिएट करते हैं तो मेरी इस पोस्ट के अंत तक आप बने रहें

  1. सबसे पहले आपके पास एक जीमेल आईडी का होना बहुत ही जरूरी है

ऊपर इमेज में आप देख सकते हैं सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है गूगल सर्च कंसोल

आपके पास इस टाइप का एक डैशबोर्ड आ जाएगा फिर आपको अपनी बताएं जीमेल आईडी से उसे साइन अप करना है अगर आपके पास ऑलरेडी अकाउंट है तो आपको साइन इन करना है

दोस्तों आप ऊपर देख सकते हैं जैसे कि मेरे पास ऑलरेडी एक अकाउंट बना हुआ था मेरे जो ब्लॉग है उस पर मेरा ओल्ड इसमें अकाउंट क्रिएट किया हुआ था मैं आपको मेरे नए ब्लॉग पर कैसे अकाउंट कैसे करते हैं वह पूरा बताऊंगा लेकिन स्टेप आपको यही फॉलो करने

अब आपको वेबसाइट पर क्लिक करना है और आपके पास एक ऐड प्रॉपर्टी का ऑप्शन आ जाएगा उस पर क्लिक करना उस पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे

दोस्तों अब आपको एंड प्रॉपर्टी पर क्लिक करने के बाद कुछ इस टाइप का डैशबोर्ड दिखाई देगा

फिर आपको अपनी वेबसाइट की यूआरएल को पेस्ट करना है

फिर आपके पास कुछ टाइम बाद एक कोड आ जाए गूगल वेरिफिकेशन कोड आ जाएगा

दोस्तों फिर आपको अपनी वेबसाइट पर जाना है अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर हॉस्टल तो आपको एक प्लगइन डाउनलोड करना है जिसका नाम है ऑल इन वन एस यू ऑल इन वन सुपर जैसी आप क्लिक करेंगे तो आपको उसके जनरल पर जाना है जनरल पर क्लिक करने के बाद आपको

गूगल वेरिफिकेशन का एक ऑप्शन दिखाई देगा और वहां पर आपको वह कोर्ट पेस्ट कर देना है तो फिर

आपको अपनी फिर से गूगल वेबमास्टर पर आना है और वेरीफाई कर देना इससे आपकी वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल कर कंप्लीट हो जाएगा

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं मेरी बता ही इंफॉर्मेशन आपको पसंद आएगी अगर आपको मेरा ब्लॉक पसंद हो तो प्लीज मेरे इस ब्लॉग को कमेंट करके और लाइक जरूर करें

Comments are closed.