Google search history permanently delete kaise kare : इस तरह Google से अपनी History Delete करे

आज के दौर में internet में google सबसे ज्यादा use किए जाने वाली site है और ऐसा इस लिए क्योंकि google पर ही हम हर website को search करते है यही नहीं बल्कि इस के अलावा भी हम youtube, news, maps आदि भी हम google पर ही search करते है जिसकी पूरी History google में save हो जाती है और उससे जुड़े Ads और offer आपको Facebook और दूसरी social Media आदि कई plateforme पर दिखाई देते है और इस History की कोई सीमा नहीं होती है क्योंकि गूगल आपकी कई महीनो पहले की भी History को save करके रखता है और यह History ऑनलाइन होती है जिसे केवल हम ही देख सकते है लेकिन हम अपनी प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए इस History को delete भी कर सकते है जिसके बारे में आज हम आप लोगो को बताने वाले है तो आइये जानते है किस तरह से आप आपनी गूगल History को delete कर सकते है.

• History देखने के लिए सबसे पहले आपको history.google.com में अपने गूगल account से लॉग इन करना होगा जिसके बाद में आपके सामने search रिजल्ट्स की पूरी History आ जाएगी.

• पुरानी डेट या महीने की History देखने के लिए आपको कैलेंडर पर क्लिक करना है और डेट चुनना है.

• यदि आप कुछ search की History ही delete करना चाहते है तो उसके लिए आपको आइटम सेलक्ट करके के delete के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

• इसके बाद में You tube, Maps, Device, Voice इन सभी की History देखने के लिए आपको लेफ्ट site में ऊपर की तरफ बने menu पर क्लिक करना है और उसमे search के सारे आइटम को सेलेक्ट करना है.

• यदि आप अपनी History को save होने से रोकना चाहते है तो ऊपर menu में setting पर क्लिक करे.

• और नेक्स्ट पेज से स्विच को बंद कर दे.

• ऐसा करने के बाद में भी आपकी पूरी History delete नहीं हो पाएगी.

• अगर आप अपनी पूरी History को delete करना चाहते है तो उसके लिए आपको right menu में जाकर delete के option पर क्लिक करना है.

• इसके बाद में आप अपनी जितनी चाहे उतनी History को delete कर सकते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.