Google search के Top पर आने के लिए करे इन ट्रिक को फ़ॉलो

इस Internet के दौर में आज हर Company और website चाहती है की वह google search में हमेशा ही top search में बनी रहे है जिसके लिए कई website के यूजर कई टिप्स का यूज भी करते है परन्तु फिर भी वह google search के top पॉजिशन में नही आ पाते है और google की इस process को Algorithm कहा जाता है जिस तरह किसी भी काम को करने से पहले हम सोचते जरुर है की इस काम को करने के लिए हमें क्या-क्या step को follow करना पड़ेगा ठीक उसी तरह google भी इस Algorithm को किसी भी website या page को top पर लाने के लिए यूज करता है कैसे आप भी अपनी website या page को Algorithm की हेल्प से google search के top position पर ला सकते है।

इस तरह google ranking देता है :-

हालांकि google ने हाल ही में अपना Algorithm process को चेंज किया है जिससे google उन्ही website और page को पहले दिखाता है जो ज्यादा से ज्यादा readable हो और उन्हें अधिक बार search किया गया हो इस लिए google search में पहले नंबर पर आने के लिए यूजर को अपने content में 4 चीजों का होना बहुत जरुरी होता है।

1. Adik click hona:-

कई website और content में ranking के लिए google सबसे पहले उस website के click को देखता है यानि की जिस भी website एंव page में जीतने ज्यादा click होते है google search उस website को top की पॉजिशन पर दिखाता है और यदि किसी website के click ज्यादा होने के कारण वह नंबर वन पर थी परन्तु बाद में उसके click कम होगये तो उस website को google दुसरे या तीसरे नंबर पर दिखाए गा और अधिक click वाली website पहले नंबर पर आ जाएगी।

2. Bounce Rate :-

बाउंस रेट का मतलब होता है की कोई भी यूजर आपके कंटेट तक पहुँच कर दोबारा google search पर आ जाए तो ऐसे स्थिति में google के Algorithm के अनुसार आपका content readable नहीं है या आपने जो जानकारी यूजर को दी वह अधूरी है जिसकी वजह से आप कभी भी google search के top पॉजिशन पर कभी नहीं आ पाएंगे।

3. User ka average time :-

यूजर के किसी भी website पर click करने के बाद में वह जीतनी देर तक आपके content पर टिका रहेगा उतनी ही google आपकी website को अच्छी ranking देगा इस लिए google search में नंबर वन आने के लिए यूजर का एवरेज टाइम तक website पर होना बहुत जरुरी होता है।

4. Traffic source :-

यदि यूजर आपके content को किसी social media और google search के द्वारा पहुँचता है तो google इसके लिए आपको बेहद अच्छी ranking देता है क्योकि ज्यादातर यूजर social media का ही यूजर करते है और अगर आपकी website का Traffic source बहुत कम है तो आपकी website को दुसरे या तीसरे नंबर पर रख सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.