Facebook Two Part Authentication Kaise Kare in Hindi | Two Factor Authentication Enable कैसे

हेलो नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला हु की Facebook Two Part Authentication कैसे करे । आजकल अपने देखा होगा की फेसबुक अकाउंट बहुत हैक हो रहे है। इस आर्टिकल में को पूरा रीड करे और मेरे बताये स्टेप को फॉलो करे। इस पोस्ट में आपको दो स्टेप के बारे में बताउगा।
Facebook तो आप सभी इस्तेमाल करते ही होंगे और कई बार आपको यह डर भी सताता होगा कि कहीं आपका Account Hack ना हो जाए। हाल ही में Facebook के 50 मिलियन Account Hack हो गए थे, ऐसे में जरूरी है कि Account को सिक्योर बनाया जाए। Two-Factor Authentication को Activate कर आप Facebook Account की Security को बढ़ा सकते हैं। आज हम अपने पाठकों को बताएंगे कि कैसे आप इस फीचर को Activate कर Hack से अपने Account को प्रोटेक्ट रख सकते हैं।

ऐसे Activate करें Two-Factor Authentication

1) सबसे पहले Facebook Account को लॉग-इन करें।
2) दाहिनी तरफ ऊपर की और दिख रहे ट्रायंगल पर Click करें और Settings में जाएं।
3) Settings में जाने के बाद आपको बायीं तरफ Security और लॉग-इन का विकल्प नजर आएगा।
4) Security और Log-In पर Click करने के बाद नीचे की तरफ आपको Change Password और Log-In Option मिलेंगे। इन Option के ठीक नीचे है ‘Two-Factor Authentication’।

facebook two part authentication 3
5) Two-Factor Authentication पर Click करें।

facebook two part authentication 4
6) इसके बाद Get Started पर Click करना है।

facebook two part authentication 3
7) अब आपके सामने दो विकल्प होंगे- टेक्स्ट मैसेज और Authentication ऐप।

facebook two part authentication 2

दोस्तों अगर आप फेसबुक से और आदिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है

जैसे:-

First Step: Text Message

1) अगर आप टेक्स्ट मैसेज विकल्प का चयन करते हैं तो आपको फोन नंबर दर्ज करना होगा। ध्यान रहे कि वेरिफिकेशन के लिए आपके इसी नबंर पर कोड भेजा जाएगा।
2) नबंर दर्ज करने के बाद आपके फोन पर एक कोड प्राप्त होगा।
3) कोड डालते ही Two-Factor Authentication Activate हो जाएगा।

Second Step: Authentication App

यदि आप अपना मोबाइल नबंर दर्ज नहीं करना चाहते तो आप इस विकल्प का चयन कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Google Authenticator ऐप को डाउनलोड करना होगा।
2) ऐप को डाउनलोड करने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे क्यूआर कोड को Authentication ऐप की मदद से स्कैन करें।
3) इसके बाद ऐप में दिखाई दे रहे कोड को Computer पर दर्ज करें।
4) कोड डालने के बाद आप देखेंगे कि Two-Factor Authentication On हो जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.