05+ Best Free Useful Computer Software 2018

आज के समय में Computer का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है Computer के मदद से कई सारे काम बहुत जल्दी हो जाते हैं। Computer में किसी भी तरह के काम को करने के लिए Computer Software का इस्तेमाल होता हैं सभी Computer User अपने कार्यों के अनुसार Computer Software को अपने Computer में Install करते हैं ताकि वो अपने काम को सही ढंग से कर सकें लेकिन कई सारे Computer Software ऐसे होते हैं जो ज्यादातर सभी User के लिए उपयोगी होते हैं। आज हम Best free useful Computer software के बारे में जानेंगे जिन्हे आपको अपने Computer में Install करना चाहिए।

Best free useful Computer software

इस Article में बताये गए सभी Computer Software बहुत ही उपयोगी हैं और सबसे अच्छी बात यह है की इन सभी Computer Software को आप फ्री में Download कर के उपयोग कर सकते हैं तो आइये अब जानते हैं बेस्ट फ्री Computer Software के बारे में –

1 – F.lux
आज के समय में कई सारे काम Computer में किये जाते हैं जिसके वजह से कई सारे Computer User अपने काम को पूरा करने के लिए देर रात तक Computer की Screen के सामने बैठे रहते हैं। अगर आप भी देर रात तक या रात को Computer का इस्तेमाल करते हैं तो F.lux Software आपके Computer में अवश्य होना चाहिए।

F.lux Software आपके Computer के Screen Light टेम्प्रेचर को आपके लोकेशन के अनुसार एडजस्ट करता है अन्य शब्दों में कहें तो यह Software समय के अनुसार ब्लू Light को फ़िल्टर करता है ताकि आपके आँखों पर ज्यादा लोड न पड़े। यह Software आँखों के चुभन, आँखों में तनाव जैसी समस्या का दूर करता हैं।

2 – Rainmeter
हम सभी Computer User अपने Computer की Screen को अट्रैक्टिव बना कर रखना चाहते हैं ताकि अपना Computer सबसे अलग और सबसे अच्छा लगे। अगर आप भी अपने कम्प्यूटर को सबसे अलग और अट्रैक्टिव बनाना चाहते हैं तो Rainmeter Software के मदद से आप आसानी से कर सकते हैं।

Rainmeter Software आपको अपने Computer की Screen को Customize करने की सुविधा प्रदान करता हैं। इस Software की मदद से आप अपने Computer Screen को पूरी तरह से Customize कर सकते हैं ऐसा करने के लिए बस आपको internet से Rainmeter skin Download करना होगा। अगर आप इस Software का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे Youtube पर Video देखना चाहिए ताकि आप आसानी से इस Software का इस्तेमाल कर सकें।

3 – Eraser
अगला Best free useful Computer software, Eraser है। Computer User कई बार अपने Computer पर ऐसे कार्य करते हैं या कई सारे Document फाइल होते हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण या सेंसेटिव होते हैं। ऐसे फाइल Document की सुरक्षा को लेकर Computer User काफी चिंतित होते हैं। कई बार ऐसी स्थिति आती है की इन सेंसेटिव Document को हमेशा के लिए Delete कर दिया जाये लेकिन Computer में किसी फाइल को Delete करने के बाद भी Data पूर्ण रूप से रिमूव नहीं होता हैं इसलिए रीसायकल बिन से Delete करने के बाद भी Data recovery Software के मदद से Delete किये हुए Data को वापस ला सकते हैं।

यह Software Computer से Data को पूर्ण रूप से Delete करने की सुविधा प्रदान करता हैं। Eraser Software की सबसे अच्छी बात यह यही की इस Software का इस्तेमाल करते हुए किसी भी फाइल को Delete करते हैं तो कोई भी Data recovery Software Data को recovery नहीं कर पायेगा। इस तरह से आप अपने Data को किसी दूसरे के हाथ में आने से बचा सकते हैं।

4 – Google Input Tool
भारत में कई सारे Language का उपयोग किया जाता है। जिसके कारण कई बार हमें इंग्लिश के अलावा अन्य Language में भी कई तरह के Document बनाने पड़ते हैं। ऐसे में सभी Language में टाइपिंग सीखना काफी मुश्किल हैं लेकिन आप गूगल इनपुट टूल Software की मदद से आसानी से कई सारे Language में टाइपिंग कर सकते हैं।

गूगल इनपुट टूल की मदद से आप कई सारे भाषा में आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं। इस Software को Download करते समय आपको Language को चुनाव करना होता हैं आप जिस भी भाषा में लिखना चाहते हैं उन Language को Select कर लें। इस Software की सबसे अच्छी बात यह है की यह बहुत काम साइज का है और यह बिना internet के काम करता हैं।

5 – Audacity
Software की लिस्ट में अगला Best free useful Computer software, Audacity है। internet पर ऐसे फ्री उपयोगी Software बहुत ही कम हैं। इस Software की मदद से आप Audio Editing कर सकते हैं। इस Software में आपको वो सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो एक प्रोफेशनल Audio Editing में होते हैं। अगर आप अपने Computer पर ऑडियो से सम्बंधित एडिटिंग करते हैं तो यह Software आपके Computer में अवश्य होना चाहिए।

इस Software का इस्तेमाल कई सारे म्यूजिक क्रिएटर गानों की एडिटिंग में उपयोग करते हैं।

6 – Handbrake
आज के समय Video क्वालिटी में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं ऐसे में कई सारे Video बहुत ही बड़े साइज़ जो Computer में बहुत ज्यादा स्पेस घेरते हैं जिसकी वजह से मेमोरी फुल होने की समस्या आ खड़ी होती हैं ऐसे में अपने पसंदीदा Video को Delete करना पड़ता हैं या कई बार सोशल मीडिया में Video अपलोड करते हैं तो Data का भी ज्यादा खपत होता हैं अगर आप इन सब परेशानी से दूर होना छाते हैं तो आपको Handbrake Software का इस्तेमाल करना चाहिए।

इस Software की मदद से आप किसी भी Video के साइज को कम कर सकते हैं या फिर दूसरे फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं साथ ही पहले से कई सारे प्रीसेट दिए होते हैं जिनका उपयोग करके फाइल को अपने उपयोग के अनुसार कन्वर्ट कर सकते हैं। इस Software की सबसे अच्छी बात यह है की Video के साइज कम करने या फॉर्मेट कन्वर्ट करने में Video की क़्वालिटी में ज्यादा बदलाव नहीं होता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.