Android Kya Hota Hai : एंड्राइड क्या है और इसका कैसे इस्तमाल करते है

Aj hum bat karege Ki android kya hota hai, me umid karta hu apko mera ye article jarur pasand aayega Dosto Android Google का Product है यानी कि Android को Google ने 2007 में निकाला था | आज Android इतना populer हो गया है कि जब भी कोई इंसान Mobile लेने जाता है तो वह Android Mobile ही मांगता है लेकिन क्या आपको पता है Android होता क्या है | अगर आपको Android क्या इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो घबराइए मत आज हम आपको Android की पूरी जानकारी बताएंगे | ताकि जब भी आप नया Mobile खरीदें तो आप समझ पाए Android क्या है ? और Android का कौन सा Version हमें लेना चाहिए|

Android kya hota hai or iska matlab kya hai

Android operating system है | जो की Mobile Device में डाला जाता है | अगर simple language में कहा जाए तो mobile device को operate करता है | जैसे आपने देखा होगा कि laptop या कंप्यूटर चाहे वह किसी भी कंपनी के हो उसमें आपको ऑपरेटिंग सिस्टम windows ही देखने को मिलेगा | क्या ऑपरेटिंग सिस्टम एक विंडो ही है ? जी नहीं ऑपरेटिंग सिस्टम window के अलावा Linux, ubuntu जैसे कई ऑपरेटिंग सिस्टम है | लेकिन विंडो सबसे आसान है और हर किसी की पसंद भी है और सबसे खास बात यह है कि windows में time to time New updates देखने को मिल जाते हैं और जिसे user और भी comfortable महसूस करता है | इसी तरह आपको Mobile में भी अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएंगे Android mobile, windows mobile और apple में iOS देखने को मिल जाएगा |

Read Article:-

  1. Jio Double Dhamaka Data Offer Recharge Plan
  2. बाबा रामदेव पतंजलि सिम कार्ड – Patanjali SIM Card Kya Hai
  3. 2018 में लॉन्च की गई ‘दुनिया की पहली’ सुविधाओं वाले 8 स्मार्टफोन
  4. Top 10 Best Video Editing Apps For Android Phones Hindi Me
  5. इन ऐप की मदद से दूर होकर भी रखें घर पर नज़र

Android operating system आज सबसे ज्यादा Mobile में चलने वाला operating system बन गया है | इसका कारण यह नहीं है कि एक Google का Product है बल्कि यह एक लोगों की पसंद बन गया है जो काम हम सिर्फ laptop या डेस्कटॉप पर कर सकते थे वह काम हम Mobile में भी कर सकते हैं आप | Android को हम Google Id द्वारा चला सकते हैं | Android के पहले से ही काफी प्रोडक्ट है जैसे YouTube, Play Store, Gmail, Google Drive, Hangout इत्यादि यह सब प्रोडक्ट Google की ID से ही चलते हैं यानी कि Simple Language में हम कह सकते हैं कि एक जीमेल अकाउंट के द्वारा ही access कर सकते हैं |

दिनों दिन Mobile कंप्यूटर की जगह लेता जा रहा है | जरूरत का वह काम आप अपने Mobile में कर सकते हैं जिसके लिए आपको PC की जरूरत पड़ती थी | इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से APK File यानी के application download करनी पड़ती है अपनी जरूरत के अनुसार | यह application हमारा काम और भी आसान बना देती है और समय भी बचा देती है | आपको लाखों एप्लीकेशन मिल जाएगी Google play store पर जिससे आप अपना काम और भी आसान बना सकते हैं

Google Play Store Kya hota hai?

Google Play Store एक ऐसा platform ya Store है जहां पर Android operating system पर चलने वाले application यानी कि software store किये जाते हैं ताकि लोगों को अपनी जरूरत के अनुसार वह Application एक ही जगह मिल सके इन software को application या apk फाइल कहा जाता है | Google Play Store पर आपको हर तरह की Application मिल जाती है जैसे Music, Books, Movies, Games, Newspaper etc. यह सब एप्लीकेशन को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ एक गूगल एकाउंट की जरूरत पड़ती है | अगर आपका भी कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो Android एप्लीकेशन बनाकर Google Play Store में Submit कर सकते हैं |

Android Version Kya Hota Hai?

पहले Google सिर्फ Android को Mobile बनाने वाले कंपनियों को बेचता था | लेकिन अब Google खुद के यानी कि Google Mobile भी बनाने लग गया है | without operating system के Mobile एक डिब्बा होता है सिर्फ और जब Google का यह ऑपरेटिंग सिस्टम डाला जाता है तो Android mobile यानी कि समार्टफोन बन जाता है |

Read More:-

चलिए बात करते हैं Android के वर्जन के बारे में | Android के version शुरु से ऐसे ही नहीं थे बल्कि Android बहुत updates कर चुका है To Friends aj me is step by step android version ke bare me batauga. अगर आप शुरू की वर्जन देखेंगे तो Mobile चलाने का ही मन नहीं करेगा शायद आपने खुद चलाएं होंगे Android Mobile जिसमें lowest version होते थे |

Android Version ki History Hindi Me

Android mobile operating system की शुरुआत 5 Nov 2007 को Android (Alpha) version के साथ हुई | Android का सबसे पहला version Android 1.0 Sep 2008 में launch किया गया | तब से Google हर साल नया update देता जा रहा है | Android version 1.0 or 1.1 विशिष्ट कोड नामो के तहत जारी नहीं किया गया लेकिन 2009 के Android Version 1.5 Cupcake के बाद लगातार Updates मिलने लगे |

  1. Android (Alpha) (1.0)
  2. Beta (Petit Four) (1.1)
  3. Cupcake (1.5)
  4. Donut (1.6)
  5. Eclair (2.0 – 2.1)
  6. Froyo (2.2 – 2.2.3)
  7. Gingerbread (2.3 – 2.3.7)
  8. Honeycomb (3.0 – 3.2.6)
  9. Ice Cream Sandwich (4.0 – 4.0.4)
  10. Jelly Bean (4.1 – 4.3.1)
  11. KitKat (4.4 – 4.4.4)
  12. Lollipop (5.0 – 5.1.1)
  13. Marshmallow (6.0 – 6.0.1)
  14. Nougat (7.0 – 7.1.1)
  15. Oreo (8.0)

आप देख सकते हैं कि गूगल अपने सभी Android updates में ABCD… Alphabets को लेकर update ला रहा है | Android version का हर बार नाम किसी ना किसी #sweet का ही use किया है | Google अब तक 7 version update कर चुका है. एंड्राइड का आठवां और latest Version O है यानी कि Oreo है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.