html kaise sikhe in hind

इस Tutorial में आप HTML को hindi भाषा में सीख सकते है|

Hello Friends Aj feer ek new post le kar aaya hu “HTML KYA HAI” I hope ki ap logo ko ye post pasand aayegi. अगर आप Web Developer बनना चाहते है या अपनी खुद की Website बनाना चाहते तो आप को HTML सीखना ही होगा क्योंकि HTML के बिना दुनिया का कोई भी Website बनाना मुमकिन ही नहीं है । HTML सभी Website का आधार है जिससे Website का ढाँचा (structure) तैयार होता है ।

HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language) है!

अगर आप CSS , JavaScript ,PHP,MySQL अदि नहीं भी सीखते है तब भी आप सिर्फ HTML का उपयोग करके भी पूरा Website बना सकते है लेकिन ये Website उतना अच्छा नहीं होगा पर Website तो बन ही सकता है।

HTML को Tim Berners-Lee द्वारा 1989 में बनाया गया था ।

समय-समय पर html के पुराने गुणों में संशोधन करके नया संस्करण संस्करण Launch किया जाता है | दोस्तों अभी html का पांचवां संस्करण चल रहा है जिसे 2014 तक पूरी तरह से Launch कर दिया गया था | इस पांचवी संस्करण में कई सारे नए गुणों को जोड़ दिया गया है जो कि पुराने संस्करण यानी कि html 4.0 में मौजूद नहीं था|

Dosto html को सीखना bahut ही आसान है अगर आप कोशिश करें तो कुछ ही दिनों में html को बहुत अच्छी तरह से सीख सकते हैं |

HTML सीखने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ती है पहला है Text-Editor और दूसरा है Web-Browser Text-Editor जैसे कि Notepadया Notepad++ कोई भी टेक्स्ट एडिटर का उपयोग आप कर सकते हैं और Web-Browser जैसे कि mozilla firefox, google chrome (गूगल क्रोम) या internet explorer किसी भी Web ब्राउज़र का उपयोग करके आप HTML सीख सकते हैं |

Dosto html सीखने के लिए आपको अलग से कोई भी Software Download करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप windows operating System use करते हैं तो पहले से ही आपके Computer पर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Web-Browser) और नोटपेड (Text-Editor) मौजूद है जिसका उपयोग आप Website बनाने के लिए कर सकते हैं लेकिन मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप पहले नोटपेड प्लस प्लस टेक्स्ट एडिटर को Download कर लें Notepad++ एक बहुत ही छोटा सा Software है इसे Download और इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है लेकिन इसे Website Developer के लिए ही बनाया गया है इसलिए अगर आप इसका उपयोग HTML में सीखने के लिए करेंगे तो आपको HTML सीखने में बहुत आसानी होगा |

Notepad++ को Download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें (https://notepad-plus-plus.org/)

अगर आप internet explorer ब्राउज़र का उपयोग नहीं करना चाहते हैं तो आप google chrome Web ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं | google chrome बहुत ही अच्छा ब्राउज़र है |

Google Chrome को Download करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें (https://www.google.com/chrome/)

Leave A Reply

Your email address will not be published.