SSC MTS Preparation Tips 2018 तैयारी कैसे करें

SSC MTS Preparation Tips 2018 तैयारी कैसे करें ? Preparation Tips For SSC MTS किसी भी Exam को Crack करने के लिए एक Planning के साथ पढाई करना पड़ता है. जब से Internet की पहुँच गाँव – गाँव तक हो गई है तो Students Online Search कर रहे हैं how to qualified ssc mts exam 2018, SSC Preparation Tips in Hindi, MTS ki taiyari kaise kare, तो आज के इस Post में हम जानेंगे SSC MTS की Preparation कैसे करें.हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करे ताकि आने वाले आर्टिकल के बारे में आपको अपडेट मिले

New Reader के लिए एक Basic Information :

SSC का full form Staff Selection Commission यानि कर्मचारी चयन आयोग जो विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रतिक्रिया पूरी करता है. यह केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा certified किया जाता है.

  1. SSC MTS का full form SSC Multi Tasking Staff है.
  2. SSC में MTS का Grade Pay 1800 है.

SSC MTS में दो Tier में Exam होता है. Tier 1 और Tier 2. Tier 1 में Objective Question होता है. इसमें 150 Question होता है, जिसके जिसके लिए Candidate को 120 मिनट का समय मिलता है. Visual हैंडीकैप्ड को 40 Minute का Extra समय दिया जाता है.

Question निम्नलिखित सब्जेक्ट्स पर आधारित होता है.

  • General Intelligence and Reasoning – तर्कशक्ति परिक्षण
  • Quantitative Aptitude – मात्रात्मक रूझान
  • General Awareness  – सामान्य जागरूकता
  • English Language  – अंग्रेजी भाषा

Paper 2 descriptive होता है. इसमें Short Essay / Letter in English or any language included in the 8th Schedule of the Constitution (अंग्रेजी या किसी भी भाषा जो संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल है, Essay/Letter लेखन करने को कहा जाता है.

Subject wise preparation tips for SSC MTS :

  • General Intelligence and Reasoning तर्कशक्ति परिक्षण
    • इस Paper में Reasoning पूछा जाता है.
    • Reasoning Scoring Subjects है.
    • अच्छा marks Score करने के लिए Set Solve करें
    • ऐसा करने से Time Limit में Question Solve करना सीख जायेंगे.
    • जरूरत पड़ने पर आप Coaching ले सकते हैं.
  • Quantitative Aptitude मात्रात्मक रूझान
    • इस Section में Math से Related Question पूछा जायेगा.
    • Previous Post में detail में Syllabus दिया गया है.
    • Exam में कम समय में Question Solve करने के लिए Trick अपनाएं.
    • Trick के Basic Concept भी Clear हो.
    • Time Limit Me Question Paper Solve karne ke liye Practice Set का अभ्यास करें.
    • Quantitative Aptitude इस paper को Last में करें.
    • जिस Question में ज्यादा समय लग रहा हो उसे Skip कर दें.
  • General Awareness सामान्य जागरूकता
    • इस Section में General Knowledge, General Science और Current Affairs पूछा जाता है.
    • सबसे पहले इसी Section और Solve करें.
    • कम से कम Time में इस Section को Solve करें.
    • इसमें सोचने समझने के लिए कुछ होता नहीं है.
    • GK और Current Affairs के लिए daily News Paper पढ़ें.
    • Topic को Revise करते रहे.
  • English Language अंग्रेजी भाषा
    • इस Paper में English का Basics पर Question पूछे जाते हैं.
    • Paper 2 में Writing Ability भी test होता है.
    • Previous year
    • question solve करें.
    • English improvement के लिए English Newspaper पढ़ें.
    • True Guidance के लिए Coaching Join करें.

SSC MTS Preparation Tips :

  1. SSC MTS Preparation करने के लिए सबसे पहले पुरे Syllabus को अच्छी तरह से जान ले तथा उसके बाद ही अपनी तैयारी शुरू करें.
  2. MTS Preparation karne ke liye Books और Coaching Institute के Provide किये गये notes को भी जरूर पढ़े.
  3. रोज कुछ नया सीखे (Learn New Lesson Daily)
  4. प्रत्येक Subject का अपना Notes बनायें । (Make Your own Notes)
  5. study के लिए Time Table बना ले और उसके Accouding ही अपनी पढाई start करें, तथा किसी भी काम को कल के लिए न छोड़े. Time Table से ज्यादा To Do List List पर ध्यान दें.
  6. सफलता तय करने के लिए दिन में कम से कम 6 से 8 घंटे जरूर पढ़ें.
  7. Question Solve Karne ke liye Shortcuts Tricks का प्रयोग करें.
  8. किसी भी Question को Solve करने के लिए अपने तरीके बनाने की कोशिश करें.
  9. Previous Years के Question Solve करें. इससे आपका confidence बढ़ेगा साथ खुद का level पता चलेगा.
  10. Time Limit में Question Solve करने के लिए SET Practice करें.
  11. Agar Koi Question solve न हो रहा हो तो उस पर ज्यादा Time न देते हुए Next Question को Solve करने की कोशिश करें.
  12. Negative Marking है इसलिए तुक्का न लगायें.
  13. किसी भी Topic को याद करने के लिए उसे पढ़े फिर बिना देखे लिखे या देख कर 10 से 15 बार लिखे ऐसा करने से जल्दी याद हो जायेगा.
  14. Hard Study se jadha Smart Study पे ध्यान दें.
  15. Examination Center पर समय से पहुच जाये क्यूंकि अगर late होंगे तो आपको paper के लिए कम Time मिलेगा और तब पास होंगे या नही ये आप decide कर ले… और जल्दी पहुचने पर आप Relax होंगे.. कोई भागा-दौड़ी नही रहेगी
  • India में Graduates बरोजगार क्यूँ हैं ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.