Facebook Se Paise Kaise Kamaye Puri Jankari Hindi Me

दोस्तों क्या आप जानते हो Facebook से भी पैसे कमाया जा सकता है अगर आपको नहीं पता तो आप तो आप सही पोस्ट पर आये है फेसबुक से पैसे कैसे कमाते है. दोस्तों Facebook एक social media site है.  और इस site का काम है account banana दोस्तों के साथ चैट करना , video, फोटो पोस्ट करना. लेकिन 100 में से 10% लोगो को भी नहीं पता है facebook पर इन सबसे हैट कर पैसा भी कमाया जा सकता है. Friends अगर आपको नहीं पता है की FB se कैसे पैसे earn करते है तो ये एक तरफ से सही भी है , क्यों की फेसबुक पर कोई option नहीं है जिस पर click करके या कुछ भी कर के money earn किया सके. लेकिन आप चाहो to आपने दिमाग को इस्तेमाल करके फेसबुक से monthly लाखो कमा सकते हो. बस हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े.

अगर आप सोच रहे होंगे की सिर्फ फेसबुक page बना लेने और like बड़ा लेने से आपको direct फेसबुक पैसा देगा तो ये आपकी गलत फेमी है, तो ऐसा बिलकुल नहीं हैं। फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपके पास पांच तरीके हैं। इनमे से आप किसी भी तरीका से money कमा सकते हैं। बस आप मरी इस स्टेप को फॉलो करते जाये.

कुछ महत्वपूर्ण बातें

1. अपने फेसबुक पेज को Sell करके

सबसे पहले आप फेसबुक पर एक पेज क्रिएट करे, Internet पर ऐसे कई website हैं जो अपने वेबसाइट में traffic बढ़ाने के लिए facebook page की जरुरत होती हैं। आप इन लोगो को अपना फेसबुक पेज Sell कर सकते हैं। जब आपका पेज 1000 -10,000 like हो जाये तो sale कर सकते है। sale करने के लिए आप अपने पेज पर Ad लगा सकते हैं की “मुझे अपना पेज sale करना” और अपने अनुसार price रख सकते हैं। अगर आपको फेसबुक पेज Sell करने में problum हो तो facebook में ही कई ऐसे group हैं जो की फेसबुक पेज sale करवाती हैं। आप सर्च करे “Sell and Purchase” और उस ग्रुप में अपना पेज का डेटल भर के share करे। कुछ दिन में आपके पेज लेने के लिए कई log तैयार हो सकते है।

2. Affiliate Products को Promote करके

आज के टाइम में Affiliate marketing बिज़नेस करने सबसे अच्छा तरीका माना जाता है इसमें आप बहुत पैसा कमा सकते हैं। Affiliate marketing करने के लिए आपको किसी Product Sell करने वाली company से जुड़ना होगा, Exm मान के चले amazon.com जो की online प्रोडक्ट बेचती हैं। इसमें Affiliate marketing के accountबनाये और इसके प्रोडक्ट sale करवाए इससे आपको कंपनी commection देगी। जब आप Affiliate marketing join करेंगे तो आपको प्रोडक्ट का एक link मिलेगा, उस लिंक को अपने page पर share करे। जैसे कोई आपके पेज के थ्रू product लेगा बस आपका कमीशन बन गया।

3. अपने पेज Post sell करके

हर website को ज्यादा से ज्यादा visitor चाहिए, ऐसे कई वेबसाइट trafficपाने के लिए पैसे खर्च करती हैं। जिससे उनके वेबसाइट पर ज्यादा पेज viewहो। आप इन वेबसाइट के पोस्ट की linkअपने पेज पर shareकर सकते हैं। जिससे आपके पेज जरिये इनके वेबसाइट पर traffic जाये, इसके लिए आप पैसा ले सकते हैं। मतलब आप दूसरे लोगो की website के linkअपने पेज पर share कीजिये और वेबसाइट owner से पैसे लीजिये। अगर आप सोच रहे होंगे की ऐसे wesiteको ढूंढे कैसे ? तो ये बड़ी आसान हैं। निचे पढ़िए लिंक पर क्लिक करे

http://shopsomething.com/ ये एक ऐसी website है जहा पर regiester करके आप अपने facebook पेज पर दूसरे लोगो की वेबसाइट shareकरके पैसे कमा सकते हैं। आप http://shopsomething.com/ वेबसाइट को ओपन करिये और Login with Facebook पे click करिये। इसके बाद आप अपने पेज को इस website में submit कीजिये। इसके बाद आप आसानी से अपनी post sale कर सकते हैं। हमारी इस वेबसाइट पर आपके जैसे बहुत सरे लोग जुड़े हैं जो अपनी facebook पेज की postको saleकरके खूब पैसे कमाते हैं। आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर कीजिये और अपने पेज की infomation Fill करिये और आपका काम start.

4. वेबसाइट बना के भी

आप वेबसाइट बना के भी पैसा कमा सकते है। जब आपकी खुद की website रहेगी तो उसमे आपके articleअपने पेज में share कीजिये और अपना वेबसाइट का traffic बढ़ाये। जितना ज्यादा आपका फेसबुक पेज से visitor आएंगे और अपने वेबसाइट जो adsइस्तेमाल करेंगे उसमे clickमिलेगा इससे आपका incom होगा।

5. Facebook Instant Articles

Facebook ने 12 may, 2015 को Facebook Instant Articles feature को लांच किया था. Starting में ये features सिर्फ कुछ official pages पर available था. But अब ये सभी facebook pages के लिए available है और कोई भी इसे उसे कर सकता है . पहले ये सिर्फ iOS application में work करता था बूत अब ये सभी andorid mobile में work करने लगा है Or कोई भी publisher इसे अपने facebook page में add कर सकता है. और आसानी से मनी कमा सकते है इस के बारे में और आदिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.