Social Media How to Access Facebook without Internet

Hello Friends इंटरनेट के बिना smartphone आज के समय में किसी काम का नहीं लगता hai । ऐसे में अगर आपके फोन का इंटरनेट खत्म हो जाए या आप किसी ऐसी जगह हो जहां इंटरनेट का इस्तेमाल ना कर पाएं तो मुश्किल हो जाता है। खासतौर से young generation के लिए social media पर active रहना एक आदत बन गई है। agar internet ना तो facebook पर कुछ अपडेट किया जा सकता है, or aapke kuch khas pal share kar sakte hai.

Lakin ek asha bhi tarika hai jisse ap without internet ke bhi Facebook access kar sakte hai. Apke pass agar internet nahi hai! आपके पास अगर इंटरनेट नहीं है तो आप मात्र एक नंबर डायल कर के फेसबुक अपडेट कर सकते हैं। Facebook ki or adik jankari ke liye neeche deye gaye link par click kare.

बिना इंटरनेट कैसे करें फेसबुक प्रयोग

: Kuch useful thought

  • Without इंटरनेट के facebook update करने के लिए आपको एक नंबर डायल करना होगा। इसके लिए आपको 1 दिन के लिए 1 रुपये खर्च करने होंगे।
  • आपको बता दें, Fonetwish facebook के लिए USSD सेवा देती है। बिना internet status update करने के लिए अपने phone से 325# या fbk# डायल karna hoga.
  • इसके बाद अपना facebook ID और Passwords डालें।
  • इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा। उसका रिप्लाई करते ही आपका Facebook active हो जाएगा।
  • इसमें आप मैसेज के ही जरिए अपना Facebook Status Update कर पाएंगे। इसमें आप notification, Status Updates, post, Friends रिक्वेस्ट आदि मैनेज कर सकेंगे।
  • अगर आप इस सर्विस को deactivate करना चाहते हैं to apko अपने मोबाइल से *325*22# डायल karna hoga।
  • Leave A Reply

    Your email address will not be published.