बडे कम की है कंप्यूटर की ये 12 Function Keys – जानकारी टिप्स और ट्रिक हिंदी में Ace Digitech

Hello Friends आज में आपको बताने वाला हु एक और कंप्यूटर की रोमांचक तकनीक के बारे तो आज की मेरा पोस्ट है “Function Keys of Keyboard F1-F12 Hindi” क्या आपने कभी अपने compute keybord की सबसे ऊपरी लाइन गौर से देखी है? ऐसा नहीं लगता, जैसे सीधी-सी 12 खंभे रोड हो, F1 से लेकर F12 तक 12 पड़ाव वाली एक सीधी-सी रोड। ये 12 kunji बड़े काम की हैं। इनकी मदद से कैसे आप कंप्यूटर पर तेजी से काम कर सकते हैं
F1

कीबोर्ड की सबसे पहेली function keys जिसका नाम है F1 अगर कंप्यूटर को swich on करते ही यह F1 kunji दबा देंगे तो कंप्यूटर का setup (CMOS) खुल जाएगा, जिसमें cimputer seting को देखा या बदला जा सकता है।

अगर आपने windows खोल लिया है, तो इस कुंजी को दबाने पर window help and support डायलॉग खुलेगा, जिसमें सामान्य समस्याओं के समाधान दिखाए गए हैं।

अगर आप internet exploror browser में काम कर रहे हैं, तो यह कुंजी दबाने पर इस browser का Help Page खुलेगा।

Chrome Browser में यही कुंजी दबाने पर Google क्रोम का Help सेंटर खुल जाएगा।
Microsoft Word में control F1 दबाने पर Software Full Screen Mode में चला जाएगा। फिर से दबाने पर दोबारा सामान्य हो जाएगा।

F2

– Window में किसी फाइल, आइकन या फोल्डर पर click करने के बाद F2 दबाने पर उसे फौरन Rename किया जा सकता है।
– Microsoft Word में Control F2 दबाने से print view page खुलेगा, जो दिखाता है कि आपका document Print होने पर कैसा दिखेगा।
– Microsoft Word में Alt Control F2 को दबाने पर फाइल ओपन डायलॉग Box खुल जाता है।

F3

– विंडोज में F3 दबाने से सर्च बॉक्स खुल जाता है, जिसका इस्तेमाल फाइलों या फोल्डरों को खोजने के लिए कर सकते हैं।
– Microsoft Word में Shift F3 दबाने पर English का select किया हुआ मैटर अपर केस या लोअर केस में बदला जा सकता है।
– माइक्रोसॉफ्ट डॉस या command prompt windows में F3 दबाने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा टाइप हो जाती है।

F4

विंडोज एक्सप्लोरर (कंप्यूटर, माइ कंप्यूटर वगैरह) में इसे दबाने पर अड्रेस बार खुल जाती है। Internet Explorer में भी वेबसाइट का पता डालने के लिए अड्रेस बार खुलती है।

Microsoft Word में यह कुंजी दबाने पर वही काम रिपीट हो जाएगा, जो आपने अभी-अभी किया था। अगर आपने कोई शब्द टाइप किया है, तो वह दोबारा टाइप हो जाएगा। टेबल बनाई है, तो एक और टेबल बन जाएगी। अगर कोई टेक्स्ट बोल्ड किया है तो वह फिर से सामान्य और फिर से बोल्ड हो जाएगा।

Alt F4 को दबाने पर वह सॉफ्टवेयर बंद हो जाएगा जो अभी खुला हुआ है।
Control F4 दबाने पर किसी सॉफ्टवेयर के भीतर खुली कई विंडोज में से मौजूदा विंडो बंद हो जाएगी। जैसे Internet Explorer में खुले कई टैब में से एक टैब बंद हो जाएगा या फिर वर्ड में खुले कई दस्तावेजों में से एक बंद हो जाएगा।

F5
यह रिफ्रेश की के तौर पर काम करता है। विंडोज में कोई फोल्डर कॉपी होने के बाद दिखाई नहीं दे रहा, तो इसे दबाइए, दिखने लगेगा। इंटरनेट ब्राउजरों में दिख रहे वेब पेजों को रिफ्रेश या रिलोड करने के लिए यह बहुत इस्तेमाल होता है।
Microsoft Word में इसे दबाने पर Find and replace डायलॉग खुल जाता है।
Powerpoint में F5 दबाने पर Slide Show चालू हो जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में Shift F5 दबाने पर Find and Replace सुविधा खुलती है।
Photoshop में इसे दबाने पर कई तरह के ब्रश सामने आ जाते हैं, जिनमें से अपनी पसंद का ब्रश चुना जा सकता है।

F6
इसे दबाने पर विंडोज टास्कबार में खुले फोल्डरों की सामग्री दिखने लगती है।
इंटरनेट ब्राउजर में इसे दबाने पर करसर अड्रेस बार में चला जाता है और आप फौरन वेब अड्रेस टाइप कर सकते हैं।
अगर Microsoft Word में कई डॉक्युमेंट खुले हैं, तो उन्हें एक-एक कर देखने के लिए Control Shift F6 का प्रयोग कर सकते हैं।

F7

Microsoft Word में कोई दस्तावेज टाइप करने के बाद अगर F7 दबाएंगे, तो उसकी स्पेलिंग चेक होनी शुरू हो जाएगी।
Internet Explorer में इसे दबाने पर कैरट ब्राउजिंग सुविधा शुरू हो जाती है, जिसका इस्तेमाल कीबोर्ड के जरिए वेब पेजों पर टेक्स्ट सलेक्ट करने, आगे-पीछे जाने आदि के लिए किया जा सकता है।

F8

अगर Computer को Start करते समय इसे दबा देंगे, तो operating system को खोलने के लिए उपलब्ध कई मोड दिखाई देंगे, जिनमें Safe Mode और command prompt भी शामिल हैं।
Microsoft Word में Alt F8 दबाने पर मैक्रो तैयार करने की सुविधा शुरू हो जाती है, जिसके जरिए बार-बार किए जाने वाले कामों को करने के लिए छोटे-छोटे स्थायी निर्देश रेकॉर्ड किए जा सकते हैं।
Microsoft Word में टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए F8 का इस्तेमाल किया जा सकता है।

F9

– माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल पाने-भेजने (सेंड-रिसीव) के लिए इसका इस्तेमाल करें।
– क्वार्क एक्सप्रेस में इसे दबाने पर मेजरमेंट टूलबार खुल जाता है।
– कुछ लैपटॉप में इसे दबाकर screen की चमक (Brightness) को control किया जा सकता है।

F10
किसी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इस कुंजी को दबाने पर मेन्यू बार सक्रिय हो जाता है, जैसे आपने वहां क्लिक किया हो।
Shift F10 को एक साथ दबाने का ठीक वैसा असर होता है, जैसा Mouse के Right Click का। किसी आइकन, फाइल या इंटरनेट एक्स्प्लोरर में किसी लिंक पर इन कुंजियों को दबाकर देखिए, Context menu खुल जाएगा।
Control F10 का इस्तेमाल Microsoft Word की विंडो का आकार घटाने-बढ़ाने (मिनिमाइज- मैक्सिमाइज) करने के लिए किया जा सकता है।

F11

– Internet Explorer, क्रोम आदि ब्राउजरों में फुल स्क्रीन को सक्रिय-निष्क्रिय करने के लिए इसे आजमाएं।
– Alt F11 को दबाने पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के सॉफ्टवेयरों में विजुअल बेसिक कोड विंडो खुल जाती है, जिसका इस्तेमाल एक्सपर्ट यूजर करते हैं।

F12

– Microsoft Word में इसे दबाने पर Save As.. डायलॉग बॉक्स खुलता है।
– Shift F12 से Microsoft Word का डॉक्युमेंट सेव हो जाता है।
– Control Shift F12 से Microsoft Word में खुला डॉक्युमेंट प्रिंट हो जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.