Email Id Kaise Banate Hai(कैसे बनाते है?)

Friends दोस्तों आज हम आप लोगो को Email Id Kaise Banate Hai(कैसे बनाते है?) या create new email account in hindi के बारे में बताने वाले है. इस पोस्ट में आपको राइटिंग और वीडियो के द्वारा बताउगा,

दरअसल आज का यह पोस्ट मेरे उन visitor के लिए है, जो अभी computer और internet के मामले में नए है, और उनका अभी तक कोई भी email id नहीं है.

वैसे तो बहुत सी company email id बनाने की सुविधा देती है. जैसे gmail, hotmail.com, mail.yahoo.com, rediffmail.com
यह सभी कंपनी आपको free email id की सुविधा देती है. और इस समय सबसे ज्यादा storage की सुविधा आपको gmail देता है. जो लगभग 15 GB होता है.

How To Block Unwanted Emails From Gmail

आज हम आप लोगों को gmail पर email id कैसे बनाते है, इसकी पूरी जानकारी के साथ बताने जा रहे है
यदि आपको नया email id बनाना है,तो आप इसे जरुर पढ़े. लेकिन पहले यह जान लेते है की email id क्या होता है.

Email id kya hota hai (क्या होता है?)

ईमेल का मतलब होता है Electronic Mail Yani की internet के माध्यम से (internet medium) या इन्टरनेट की मदद से एक जगह से दुसरे जगह पर Message या फिर किसी भी तरह का data भेजना email कहलाता है.

इस email को भेजने या मांगाने के लिए एक address की जरुरत होती है उसे ही email id कहते है.
जिस प्रकार से हम पहले letter भेजते है , ठीक उसी प्रकार से हम email भी भेजते है. लेकिन दोनों में यह मुख्य अंतर यह है की letter को हम डाक से भेजते है और email को internet के माध्यम से भेजे जाते है.
डाक से भेजे जाने वाले लेटर के लिए भी एड्रेस जरुरी है, और इन्टरनेट से भेजे जाने वाले email के लिए भी एड्रेस जरुरी है. जिसे email address कहते है.

Gmail की मदद से ईमेल आईडी (Email id) कैसे बनाते है?

ईमेल ID क्रिएट करने के कुछ महत्वपूर्ण स्टेप बता रहा हूँ जिनको आप फॉलो करके जीमेल क्रिएट कर सकते है

Step #1 – सबसे पहले आप अपने Computer के ब्राउज़र में जाए और gmail.com को ओपन करें.

Step #2 – Create Account) पर क्लिक करे.
अब आप gmail.com को open कर लिए तो अब आप More Option पर click करे और वहाँ पर लिखे create account link पर क्लिक करें.

Step #3- जैसे ही आप create account पर click करते है तो आपको सामने एक fome खुलेगा जिसमे आपको अपना नाम, पासवर्ड डालना है, उसके बाद ईमेल आईडी (email id) चुनना है.
लेकिन ध्यान रहे ईमेल ID एक दम अलग होना चाहिए नहीं तो यह आपको एक मेसेज दिखायेगा the username is take. try again इसलिए आपको ईमेल ID Unique डालना है यानि अलग उसके बाद password इत्यादि नीचे एक एक डिटेल्स बताया गया है की कैसे आपको फॉर्म भरना है.

Name –
name बॉक्स के अंदर आपको आपको अपना नाम डालना है पहले बॉक्स में first name दुसरे बॉक्स मे अपना surname लिखें.

choose your username –
यहाँ पर आपको अपना user name डालना है yah username ही आपका email id होगा यह Unique होना चाहिए जिस तरह आपके mobile का नंबर यूनिक है उसी तरह आप username भी अलग होना चाहिए.

जैसे – यदि आपका नाम Gaurav है और Gautam आपका सर नेम है तो आपको यूजर नेम के अन्दर GauravGautam ऐसा कुछ डाले या फिर Gauravgautamsara इत्यादि डाले क्यों की यही आपका email id होगा जैसे आपके Gauravgautamsara डाला तो आपका ईमेल आईडी gauravgautamsara@gmail.com होगा बस आपके यूजर नेम के बाद @gmail.com लग जायेगा.

Create Password-
यहाँ पर आपको अपना एक Password बनाना होता है. आप इसी पासवर्ड की मदद से अपने email id को open कर सकते है. आप अपने पासवर्ड में कम से कम 8 charector रख सकते है.

जब भी आप पासवर्ड बनाये तो इसमे capital aur small letters, numeric and कम से कम एक स्पेशल कैरक्टर जरुर डाले.
मान लीजिये की आपको अपना पासवर्ड बनाना है Gaurav तो आप इसे शब्दों को मिलकर इस प्रकार से भी लिख सकते है. Gaurav123@.

Confirm Password
इस Box में आपको अपना वही पासवर्ड डालना है जो आपने create password में डाला है.

Birthday
यहाँ पर आपको अपना date of birth डालना होता है. आपका उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए.

Gender-
यह एक down लिस्ट है जिसमे से आपको male, female को select करना होता है. यदि आप किसी और केटेगरी में आते है तो आप other को सेलेक्ट कर सकते है.

Mobile Phone-
इस बॉक्स में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होता है. जिस पर gmail आपको एक OTP भेजेगा और आपके नंबर को verify करेगा, और जब कभी आप अपने पासवर्ड को भूल जायेंगे तो आप इसी मोबाइल नंबर की मदद से अपने पासवर्ड को recover कर सकते है.

Your Current Email Address
यदि आपके पास कोई email id है तो आप उसे भी यहाँ डाल सकते है, ताकि बाद में आप इसे पासवर्ड को भूल जाने पर आप इससे उसे recover कर सके. इसे आप खालि भी छोड़ सकते है.

Location-
इस Box से आपको अपने देश को select करना होता है. आप जिस देश में रहते हो उस को सेलेक्ट कर लीजिये.
पूरी डिटेल को एकबार दुबारा चेक कर लें और,

Step #4 – अब आप next Step बटन पर क्लिक करें.
Step #5 – अब I Agree पर क्लिक करें .

इस जैसे ही आप क्लिक करते है तो एक privacy policy का popup अप windows ओपन होता है. इसमे आपको agree पर क्लिक करना होता है.

Step #6 – अब आपको यहाँ पर continue to gmail button par click करना होगा.

जैसे आप इस button पर क्लिक करते है तो आप अपने gmail account या यह कहे की अपने email account के अन्दर चले जायेंगे. जहा से आप किसी कभी email id पर मेल भेज सकते है और email माँगा सकते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.