Basic part of html page hindi

HTML Page को तीन भागों में बांटा जा सकता है:-

(किसी भी HTML Page में इन तीनों भागों का रहना जरुरी है इनके बिना किसी HTML Page को नहीं बनाया जा सकता है । )

 

HTML Header (एचटीएमएल का हैडर या सिर)

HTML Body (एचटीएमएल का बॉडी या शरीर)

HTML Footer (एचटीएमएल का फुटर या पैर )

 

HTML Header (एचटीएमएल का हैडर या सिर) :- ये HTML Page का सबसे ऊपरी हिस्सा है। Page के इस भाग में हम Page के शीर्षक (Title) और element को लिखते हैं। element के उपयोग से हम Page का विवरण, लेखक के नाम और keywords/खोजशब्दों (ऐसे शब्द जिनसे गूगल हमारे Page को ढूंढ सके उन्हें keywords कहते है ) को लिखते हैं।

<HTML>

<HEAD>———–START HEADER

</HEAD>———CLOSE HEADER

</HTML>

 

HTML Body (एचटीएमएल का बॉडी या शरीर) :– यह HTML Page के मध्य भाग है , हमें वेब Page पर जो कुछ लिखना होता है या जो चित्र (Images) लगाने होते है वो सभी इस HTML Body के अंदर लिखना होता है।

<HTML>

<HEAD>———–START HEADER

</HEAD>———CLOSE HEADER

<BODY>———–START BODY

</BODY>———CLOSE BODY

 

</HTML>

HTML Footer (एचटीएमएल का फुटर या पैर ) :- ये Page के अंतिम भाग है | इस भाग में HTML Page का अंत किया जाता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.